सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   ED searches residences of Ex-MLA P V Anvar, four others in loan misappropriation case

Kerala: पूर्व विधायक पीवी अनवर और चार अन्य के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, ऋण हेराफेरी का मामला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मलप्पुरम (केरल) Published by: निर्मल कांत Updated Fri, 21 Nov 2025 11:28 AM IST
सार

Kerala: ईडी ने केरल में पूर्व विधायक पीवी अनवर और चार अन्य के ठिकानों पर ऋण गबन मामले में छापेमारी की। अनवर और उनके सहयोगियों पर केरल वित्तीय निगम के 22.30 करोड़ रुपये के कथित गबन का आरोप है।

विज्ञापन
ED searches residences of Ex-MLA P V Anvar, four others in loan misappropriation case
ईडी - फोटो : एडॉब स्टॉक
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को केरल में पूर्व विधायक पीवी अनवर और चार अन्य के ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई केरल वित्तीय निगम (केएफसी) के ऋण गबन मामले से जुड़ी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 
Trending Videos


अधिकारियों ने बताया कि ईडी ने अनवर (58 वर्षीय), उनके चालक रियाद और केरल वित्तीय निगम के तीन अधिकारियों अब्दुल मनाफ, टी मिनी और मुनीर अहमद के खिलाफ धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत जांच शुरू की है। ईडी सूत्रों के अनुसार, केरल सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (वीएसीबी) की ओर से हाल ही में मलप्पुरम केएफसी कार्यालय में ऋण गबन से जुड़ा भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद एजेंसी ने यह जांच शुरू की है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: मुंबई में ऑनलाइन ठगी: रिटायर्ड आर्मी कर्नल से 56.05 लाख रुपये ठगे, साइबर अपराधी ने नकली पुलिस बनकर उड़ाए पैसे

अधिकारियों ने बताया कि 2015 में केएफसी मलप्पुरम ने गिरवी का बिना उचित मूल्यांकन किए अनवर के चालक रियाद को व्यवसाय के लिए 7.5 करोड़ रुपये के ऋण स्वीकृत कर दिए थे। कुछ महीनों के भीतर ऋण की वापसी बंद हो गई। 

एक अधिकारी ने बताया कि कुछ महीनों के भीतर ऋण की वापसी रुक गई। बाद में उसी गिरवी के आधार पर अनवर की कंपनी पीवीआर डेवलपर्स को दो और ऋण (3.05 करोड़ रुपये और 1.56 करोड़ रुपये) मंजूर किए गए, जिस जमानत पर पहले 7.5 करोड़ रुपये का ऋण दिया गया था।

कथित ऋण गबन से केएफसी को 22.30 करोड़ का नुकसान
कुल मिलाकर, कथित ऋण गबन के कारण केरल वित्तीय निगम को 22.30 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। ईडी ने सुबह करीब सात बजे अनवर के एडावन्ना स्थित आवास और उनके व्यावसायिक परिसरों पर छापेमारी शुरू की, जिसमें जिले का एक मनोरंजन पार्क भी शामिल है। अधिकारी ने बताया कि साथ ही रियाद और केएफसी अधिकारियों के आवासों पर भी एक साथ छापेमारी की गई।

ये भी पढ़ें: झारखंड और बंगाल में ED की बड़ी कार्रवाई: कोयला माफिया से जुड़े 40 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी; जानिए पूरा मामला

अनवर ने टीएमसी के टिकट पर लड़ा विधानसभा चुनाव
पिछले महीने ईडी ने सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (वीएसीबी) मामले में शिकायतकर्ता मुरुगेश नरेंद्रन का बयान दर्ज किया। लंबुर से पूर्व विधायक अनवर वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) से अलग हो गए थे और इस साल की शुरुआत में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के टिकट पर विधानसभा उपचुनाव में मैदान में उतरे थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed