मुंबई में ऑनलाइन ठगी: रिटायर्ड आर्मी कर्नल से 56.05 लाख रुपये ठगे, साइबर अपराधी ने नकली पुलिस बनकर उड़ाए पैसे
मुंबई में 83 वर्षीय रिटायर्ड आर्मी कर्नल ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए। ठगों ने खुद को पुलिस अफसर बताकर गिरफ्तारी की धमकी दी और कुल 56.05 लाख रुपये ठग लिए।
विस्तार
मुंबई से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां जालसाजों ने मुंबई पुलिस ऑफिसर बनकर एक 83 वर्षीय रिटायर्ड आर्मी कर्नल से ऑनलाइन ठगी की। ठगों ने मुंबई पुलिस के अफसर बनकर उन्हें गिरफ्तारी की धमकी दी और कुल 56.05 लाख रुपये ठग लिए।
मामले में मुंबई पुलिस ने बताया कि कर्नल को 27 अक्तूबर को एक कॉल आया, जिसमें खुद को इंस्पेक्टर संजय पिसे बताने वाले व्यक्ति ने कहा कि उनके नाम पर जारी सिम कार्ड का गलत इस्तेमाल हुआ है। जब कर्नल मुंबई जाकर पूछताछ नहीं कर सके, तो उन्हें वीडियो कॉल के जरिए वरिष्ठ अधिकारी कविता पोमाने और बाद में एक अन्य अधिकारी विश्वास से जोड़ा गया।
ये भी पढ़ें:- झारखंड और बंगाल में ED की बड़ी कार्रवाई: कोयला माफिया से जुड़े 40 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी; जानिए पूरा मामला
ऑनलाइन जांच का दिखाया डर
पुलिस के अनुसार ठगों ने कर्नल को ऑनलाइन जांच का डर दिखाकर व्यक्तिगत, पारिवारिक और बैंक विवरण ले लिए और हर तीन घंटे में उनका लाइव लोकेशन मांगा। ठगों ने व्हाट्सएप पर बैंक डिटेल्स शेयर करने के लिए कहा और 'आरबीआई वेरिफिकेशन का बहाना बनाया। कर्नल ने ठगों के कहने पर चार बैंक अकाउंट्स के विवरण साझा किए और पहले छह लाख और पांच लाख रुपये ट्रांसफर किए।
इसके बाद उन्होंने म्यूचुअल फंड और निवेश भी निकाले और 35.05 लाख और 10 लाख रुपये और ट्रांसफर किए। जब उन्होंने पैसे लौटाने की मांग की, ठगों ने कहा कि आरबीआई फंड वेरिफाई कर रहा है और तीन दिन में पैसा वापस मिलेगा। कर्नल की शिकायत पर सेंट्रल सीईएन क्राइम पुलिस स्टेशन में आईटी एक्ट और भारतीय दंड संहिता की सेक्शन 418(4) धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है।
ये भी पढ़ें:- PM Modi: तीन दिवसीय दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवाना हुए पीएम मोदी, G-20 सम्मेलन में वैश्विक मुद्दों पर होगी चर्चा