{"_id":"691fbd984a573b9592059089","slug":"top-headline-today-important-and-big-news-stories-of-21th-november-2025-updates-on-amar-ujala-2025-11-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"TOP News: जी20 के लिए आज PM मोदी जाएंगे दक्षिण अफ्रीका; कॉप-30 सम्मेलन में आग से हड़कंप; पढ़ें आज की सुर्खियां","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
TOP News: जी20 के लिए आज PM मोदी जाएंगे दक्षिण अफ्रीका; कॉप-30 सम्मेलन में आग से हड़कंप; पढ़ें आज की सुर्खियां
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शिवम गर्ग
Updated Fri, 21 Nov 2025 06:47 AM IST
विज्ञापन
आज की बड़ी खबरें
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से तीन दिवसीय दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवाना हो रहे हैं, जहां वे G-20 सम्मेलन में ग्लोबल साउथ के मुद्दों को मजबूती से उठाएंगे। इसी बीच अंतरराष्ट्रीय मोर्चे पर ब्राजील के बेलेम में आयोजित हो रहे COP30 संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन के मुख्य स्थल पर भीषण आग लगने की घटना सामने आई, हालांकि हजारों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। उधर देश में दिल्ली ब्लास्ट मामले की जांच नए मोड़ ले रही है, जहां अल फलाह अस्पताल के करीब 200 डॉक्टर रडार पर बताए जा रहे हैं और धमाके वाले दिन कई डॉक्टरों के अचानक फरार होने का खुलासा हुआ है, साथ ही डॉ. उमर से जुड़ी नई जानकारी भी सामने आई है। इन सब घटनाक्रमों के बीच नेपाल की राजनीति में भी हलचल तेज है, जहां जेन-जी समूह ने प्रधानमंत्री कार्की को दिशाहीन सरकार चलाने का आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने की मांग कर दी है। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर...
Trending Videos
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)।
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
पीएम आज से तीन दिवसीय दक्षिण अफ्रीका दौरे पर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दक्षिण अफ्रीका यात्रा से पहले विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी सुधाकर दलेला ने कहा कि भारत और ग्लोबल साउथ से जुड़े सभी महत्वपूर्ण मुद्दों को जी-20 शिखर सम्मेलन में मजबूती से उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नेताओं की घोषणा (लीडर्स डिक्लेरेशन) में क्या शामिल होगा, यह कहना अभी जल्दबाजी होगी, लेकिन भारत की प्राथमिकताओं को पूरा महत्व मिलेगा। पढ़ें पूरी खबर...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दक्षिण अफ्रीका यात्रा से पहले विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी सुधाकर दलेला ने कहा कि भारत और ग्लोबल साउथ से जुड़े सभी महत्वपूर्ण मुद्दों को जी-20 शिखर सम्मेलन में मजबूती से उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नेताओं की घोषणा (लीडर्स डिक्लेरेशन) में क्या शामिल होगा, यह कहना अभी जल्दबाजी होगी, लेकिन भारत की प्राथमिकताओं को पूरा महत्व मिलेगा। पढ़ें पूरी खबर...
विज्ञापन
विज्ञापन
डॉ. उमर नबी
- फोटो : अमर उजाला
अल फलाह के 200 डॉक्टर रडार पर; डॉ. उमर को लेकर एक और खुलासा
दिल्ली बम धमाके के बाद अल-फलाह विश्वविद्यालय सुर्खियों में है। दिल्ली में 10 नवंबर को ब्लास्ट करने वाला आत्मघाती आतंकी डॉ. उमर उन नबी अल फलाह से जुड़ा पहला आतंकी नहीं था। वर्ष 2008 में अहमदाबाद, गुजरात में हुए सीरियल बम धमाकों के समय भी अल फलाह विवि का नाम आया था। अहमदाबाद बम धमाकों में आतंकी मिर्जा शादाब बेग भी अल-फलाह यूनिवर्सिटी का ही छात्र था। उसने वर्ष 2007 में फरीदाबाद के अल-फलाह इंजीनियरिंग कॉलेज से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रमेंटेशन में बीटेक किया था। पढ़ें पूरी खबर...
दिल्ली बम धमाके के बाद अल-फलाह विश्वविद्यालय सुर्खियों में है। दिल्ली में 10 नवंबर को ब्लास्ट करने वाला आत्मघाती आतंकी डॉ. उमर उन नबी अल फलाह से जुड़ा पहला आतंकी नहीं था। वर्ष 2008 में अहमदाबाद, गुजरात में हुए सीरियल बम धमाकों के समय भी अल फलाह विवि का नाम आया था। अहमदाबाद बम धमाकों में आतंकी मिर्जा शादाब बेग भी अल-फलाह यूनिवर्सिटी का ही छात्र था। उसने वर्ष 2007 में फरीदाबाद के अल-फलाह इंजीनियरिंग कॉलेज से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रमेंटेशन में बीटेक किया था। पढ़ें पूरी खबर...
पीएम मोदी ने फिर लहराया गमछा
- फोटो : PIB
पीएम मोदी ने फिर लहराया गमछा, सांस्कृतिक जुड़ाव ने बढ़ाई भीड़ की ऊर्जा
बिहार में शपथ ग्रहण समारोह ने महज राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन नहीं किया बल्कि सांस्कृतिक संकेतों की नई परिभाषा भी गढ़ी। पटना के गांधी मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैसे ही आमतौर पर बिहार के सभी लोगों के गले में नजर आने वाला लाल-पीला गमछा लहराया, पूरा मैदान तालियों और नारों से गूंज उठा। इसके साथ ही मैदान में एक नई ऊर्जा का संचार हो गया। पढ़ें पूरी खबर...
बिहार में शपथ ग्रहण समारोह ने महज राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन नहीं किया बल्कि सांस्कृतिक संकेतों की नई परिभाषा भी गढ़ी। पटना के गांधी मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैसे ही आमतौर पर बिहार के सभी लोगों के गले में नजर आने वाला लाल-पीला गमछा लहराया, पूरा मैदान तालियों और नारों से गूंज उठा। इसके साथ ही मैदान में एक नई ऊर्जा का संचार हो गया। पढ़ें पूरी खबर...
अल फलाह का मालिक जावेद
- फोटो : अमर उजाला
खुलासा: पकड़ में न आता तो और बढ़ता अल फलाह का व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल
फरीदाबादा के धौज स्थित अल फलाह यूनिवर्सिटी से सामने आए व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल को पकड़ने में कुछ और समय सुरक्षा एजेंसियों को लगता तो इनका नेटवर्क कई गुणा बढ़ सकता था। डॉ. मुज्जमिल, डॉ. उमर व डॉ. शाहीन आदि इस नेटवर्क को तेजी से फैला रहे थे। इस काम में उनकी मदद इलाके का मौलवी इश्तियाक मोहम्मद खुलकर करने लगा था। वह इलाके के रहने वाले 10 से अधिक लोगों की मुलाकात इस मॉड्यूल के डॉक्टरों से करा चुका था। पढ़ें पूरी खबर...
फरीदाबादा के धौज स्थित अल फलाह यूनिवर्सिटी से सामने आए व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल को पकड़ने में कुछ और समय सुरक्षा एजेंसियों को लगता तो इनका नेटवर्क कई गुणा बढ़ सकता था। डॉ. मुज्जमिल, डॉ. उमर व डॉ. शाहीन आदि इस नेटवर्क को तेजी से फैला रहे थे। इस काम में उनकी मदद इलाके का मौलवी इश्तियाक मोहम्मद खुलकर करने लगा था। वह इलाके के रहने वाले 10 से अधिक लोगों की मुलाकात इस मॉड्यूल के डॉक्टरों से करा चुका था। पढ़ें पूरी खबर...
कॉप30
- फोटो : संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन
ब्राजील में संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन के मुख्य स्थल पर लगी भीषण आग
संयुक्त राष्ट्र के कॉप30 जलवायु शिखर सम्मेलन के दौरान अफरा-तफरी मच गई जब सम्मेलन स्थल के मुख्य हिस्से ‘ब्लू जोन’ में अचानक आग भड़क उठी। आग लगते ही हजारों प्रतिनिधि, अधिकारी, पत्रकार और कर्मचारी सुरक्षा के लिए बाहर की ओर दौड़ पड़े। इस हादसे में 13 लोग धुएं के कारण घायल हुए, जबकि मौके पर मौजूद हजारों लोगों को तेजी से बाहर निकाला गया। पढ़ें पूरी खबर...
संयुक्त राष्ट्र के कॉप30 जलवायु शिखर सम्मेलन के दौरान अफरा-तफरी मच गई जब सम्मेलन स्थल के मुख्य हिस्से ‘ब्लू जोन’ में अचानक आग भड़क उठी। आग लगते ही हजारों प्रतिनिधि, अधिकारी, पत्रकार और कर्मचारी सुरक्षा के लिए बाहर की ओर दौड़ पड़े। इस हादसे में 13 लोग धुएं के कारण घायल हुए, जबकि मौके पर मौजूद हजारों लोगों को तेजी से बाहर निकाला गया। पढ़ें पूरी खबर...
सर्दी-जुकाम खांसी और बुखार (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : freepik.com
बदलाव: खांसी-बुखार को भी माना जाएगा संक्रमण, होगी निगरानी
किसी इलाके में महामारी के संक्रमण के लिए अब पुष्टि का इंतजार नहीं किया जाएगा। किसी इलाके में बुखार, खांसी, उल्टी-दस्त जैसे सामान्य लक्षण भी यदि अचानक बढ़ते हैं, तो केंद्रीय निगरानी सिस्टम इसे संभावित संक्रमण क्लस्टर मानते हुए राष्ट्रीय स्तर पर स्वास्थ्य-अलर्ट जारी करेगा। नई व्यवस्था सिंड्रोमिक सर्विलांस कहलाती है जिसे भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने केंद्र के दिशा-निर्देश पर तैयार कर राज्यों से साझा किया है। पढ़ें पूरी खबर...
किसी इलाके में महामारी के संक्रमण के लिए अब पुष्टि का इंतजार नहीं किया जाएगा। किसी इलाके में बुखार, खांसी, उल्टी-दस्त जैसे सामान्य लक्षण भी यदि अचानक बढ़ते हैं, तो केंद्रीय निगरानी सिस्टम इसे संभावित संक्रमण क्लस्टर मानते हुए राष्ट्रीय स्तर पर स्वास्थ्य-अलर्ट जारी करेगा। नई व्यवस्था सिंड्रोमिक सर्विलांस कहलाती है जिसे भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने केंद्र के दिशा-निर्देश पर तैयार कर राज्यों से साझा किया है। पढ़ें पूरी खबर...
आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा
- फोटो : PTI
दुनिया के शीर्ष-100 बैंकों में जल्द शामिल होंगे और भारतीय बैंक
आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा को उम्मीद है कि आर्थिक विस्तार एवं बैंकिंग प्रणाली में वृद्धि की रफ्तार को देखते हुए देश के और बैंक भी जल्द ही दुनिया के शीर्ष-100 बैंकों की सूची में शामिल होंगे। वर्तमान में सिर्फ भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और एचडीएफसी बैंक ही दुनिया के शीर्ष-100 बैंकों की सूची में शामिल हैं। ये दोनों बैंक क्रमशः 43वें और 73वें स्थान पर हैं। पढ़ें पूरी खबर...
आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा को उम्मीद है कि आर्थिक विस्तार एवं बैंकिंग प्रणाली में वृद्धि की रफ्तार को देखते हुए देश के और बैंक भी जल्द ही दुनिया के शीर्ष-100 बैंकों की सूची में शामिल होंगे। वर्तमान में सिर्फ भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और एचडीएफसी बैंक ही दुनिया के शीर्ष-100 बैंकों की सूची में शामिल हैं। ये दोनों बैंक क्रमशः 43वें और 73वें स्थान पर हैं। पढ़ें पूरी खबर...
जेन-जेड प्रदर्शनकारियों पर पानी की तेज धार छोड़ती नेपाल पुलिस। एजेंसी
- फोटो : अमर उजाला प्रिंट
नेपाल : दिशाहीन सरकार होने का आरोप, जेन-जी ने की कार्की को हटाने की मांग
जेन-जी आंदोलन की अपेक्षाओं को पूरा न कर पाने का आरोप लगाते हुए 23 समूहों ने पीएम सुशीला कार्की सरकार हटाने की मांग की है। समूहों ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को ज्ञापन सौंपते हुए आरोप लगाया कि कार्की सरकार 8-9 सितंबर के विद्रोह से मिले जनादेश के अनुसार काम करने में नाकाम रही है। पढ़ें पूरी खबर...
जेन-जी आंदोलन की अपेक्षाओं को पूरा न कर पाने का आरोप लगाते हुए 23 समूहों ने पीएम सुशीला कार्की सरकार हटाने की मांग की है। समूहों ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को ज्ञापन सौंपते हुए आरोप लगाया कि कार्की सरकार 8-9 सितंबर के विद्रोह से मिले जनादेश के अनुसार काम करने में नाकाम रही है। पढ़ें पूरी खबर...
पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना
- फोटो : एक्स
कौन हैं पलाश मुच्छल? जिनकी दुल्हनिया बनेंगी स्मृति मंधाना
टीम इंडिया की स्टार बैटर और वर्ल्ड कप विजेता स्मृति मंधाना ने सगाई की खबर पर मुहर लगा दी है। उन्होंने अपने जीवन के इस खास पल को शेयर करने करने के लिए शानदार तरीका चुना। उन्होंने इंस्टाग्राम रील शेयर की, जहां उनके साथ टीम इंडिया के दूसरे प्लेयर्स भी नजर आ रहे हैं। दोनों जल्द दी शादी करने वाले हैं। ऐसे में हर कोई जानना चाह रहा है कि कौन हैं पलाश मुच्छल, जिनकी दुल्हनिया बनेंगी स्मृति। चलिए आपको बताते हैं इस खबर में...
टीम इंडिया की स्टार बैटर और वर्ल्ड कप विजेता स्मृति मंधाना ने सगाई की खबर पर मुहर लगा दी है। उन्होंने अपने जीवन के इस खास पल को शेयर करने करने के लिए शानदार तरीका चुना। उन्होंने इंस्टाग्राम रील शेयर की, जहां उनके साथ टीम इंडिया के दूसरे प्लेयर्स भी नजर आ रहे हैं। दोनों जल्द दी शादी करने वाले हैं। ऐसे में हर कोई जानना चाह रहा है कि कौन हैं पलाश मुच्छल, जिनकी दुल्हनिया बनेंगी स्मृति। चलिए आपको बताते हैं इस खबर में...
परवीन-निकहत-जेस्मिन
- फोटो : PTI
विश्व मुक्केबाजी कप में भारत की सुनहरी वर्षा, ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले खिलाड़ी?
विश्व मुक्केबाजी कप फाइनल 2025 में भारतीय मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अब तक पांच से ज्यादा स्वर्ण पदक अपने नाम किए हैं। फाइनल में भारतीय पुरुष और महिला खिलाड़ियों ने दमदार मुकाबले खेले और घरेलू दर्शकों के सामने देश का परचम लहराया। मुकाबलों के बाद खिलाड़ियों ने अपनी भावनाएं साझा कीं, जिनमें जीत की खुशी, चुनौतियों से उबरने का संघर्ष और आगे की उम्मीदें साफ झलकीं। पढ़ें पूरी खबर...
विश्व मुक्केबाजी कप फाइनल 2025 में भारतीय मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अब तक पांच से ज्यादा स्वर्ण पदक अपने नाम किए हैं। फाइनल में भारतीय पुरुष और महिला खिलाड़ियों ने दमदार मुकाबले खेले और घरेलू दर्शकों के सामने देश का परचम लहराया। मुकाबलों के बाद खिलाड़ियों ने अपनी भावनाएं साझा कीं, जिनमें जीत की खुशी, चुनौतियों से उबरने का संघर्ष और आगे की उम्मीदें साफ झलकीं। पढ़ें पूरी खबर...