News Updates: गोधरा में लकड़ी के गोदाम में भीषण आग; अब ओआरएस नाम से जूस और एनर्जी ड्रिंक नहीं बिकेंगे
#WATCH | Gujarat | A massive fire broke out in a wood warehouse in Godhra. The fire was brought under control after two hours. A short circuit is believed to be the initial cause. pic.twitter.com/CSle50alCN
विज्ञापन— ANI (@ANI) November 21, 2025विज्ञापन
आग पर काबू पाने में लगी फायर ब्रिगेड की टीम
फायर ऑफिसर मुकेश चावड़ा ने बताया, “सुबह-सुबह हमें रॉयल होटल के पास लकड़ी के गोदाम में आग लगने की सूचना मिली। मौके पर तीन फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग को लगभग काबू में कर लिया गया।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने गुरुवार को गुजरात के जामनगर में वाइल्डलाइफ रेस्क्यू और रिहैबिलिटेशन सेंटर वंतारा का दौरा किया। सूत्रों के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने अंबानी परिवार के बुलावे पर वंतारा का दौरा किया, जो रिलायंस इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर अनंत अंबानी का बनाया हुआ है।
सूत्रों ने बताया कि उन्होंने अनंत अंबानी के साथ बड़े वाइल्डलाइफ सेंटर का चक्कर लगाया और इलाके के कुछ मंदिरों में भी गए। इससे पहले दिन में डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने आगरा में ताजमहल का दीदार किया था।
कोलकाता ट्रैफिक पुलिस ने गुरुवार को कहा कि 'विद्यासागर सेतु' रविवार को सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक "जरूरी मरम्मत और सुधार के काम" के लिए गाड़ियों के ट्रैफिक के लिए पूरी तरह से बंद रहेगा।
एक अधिकारी ने कहा कि पुल की ओर और उस पार जाने वाले सभी ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेंटेनेंस, जिसमें स्टे और होल्डिंग-डाउन केबल, बेयरिंग और दूसरे पार्ट्स को बदलना शामिल है, हुगली रिवर ब्रिज कमिश्नर्स अथॉरिटी द्वारा किया जा रहा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक पश्चिम बंगाल सरकार ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए शनिवार को सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव अधिकारियों के साथ एक मीटिंग बुलाई है। उन्होंने बताया कि चीफ सेक्रेटरी मनोज पंत राज्य सेक्रेटेरिएट में डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के साथ मीटिंग की अध्यक्षता कर सकते हैं।
एक सूत्र ने बताया, "इसमें चुनावी इंफ्रास्ट्रक्चर और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) पर फोकस किया जाएगा। दूर-दराज के जिलों के लोग वर्चुअल मोड से जुड़ेंगे। शुक्रवार को न्यू टाउन में EVM पर एक वर्कशॉप भी होने वाली है। सीनियर डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर ज्ञानेश भारती, जिन्हें राज्य की पोलिंग एक्टिविटीज़ की देखरेख का काम सौंपा गया है, राज्य के चीफ इलेक्टोरल ऑफिस के एक डेलीगेशन के साथ वर्कशॉप में शामिल होंगे।
एक अधिकारी ने बताया कि वर्कशॉप में राज्य भर के 24 जिला चुनाव अधिकारी भी हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा, "चर्चा टेक्नोलॉजी की तैयारी, EVM टेस्टिंग के तरीके और सुरक्षा से जुड़े अलग-अलग पहलुओं पर होगी।" इस बीच ऑफिशियल डेटा के मुताबिक वोटर रोल के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन के तहत राज्य में अब तक 7.64 करोड़ वोटर फॉर्म बांटे जा चुके हैं। पश्चिम बंगाल में कुल 7.66 करोड़ वोटर हैं।
बाजार और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ओआरएस नाम से बेचे जा रहे फलों के जूस और इलेक्ट्रोलाइट ड्रिंक्स पर अब रोक लगेगी। भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने सभी राज्यों को तुरंत छापेमारी और कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
यह उत्पाद असली ओआरएस जैसा दिखाकर उपभोक्ताओं को गुमराह कर रहे हैं। इससे पहले 15 अक्तूबर को भी इसी तरह का आदेश देते हुए ओआरएस को लेकर सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा गया। प्राधिकरण ने नए आदेश में कहा कि कई कंपनियां ऐसे पेय पदार्थ बेच रही हैं जिनमें न तो विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा अनुशंसित ओआरएस फार्मूला होता है और न ही चिकित्सीय प्रभाव। इसके बावजूद ब्रांडिंग और पैकेजिंग में ओआरएस शब्द का उपयोग कर दवा जैसा भ्रम पैदा किया जाता है, जो खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2006 का उल्लंघन है। हालांकि असली ओआरएस पर कोई रोक नहीं है। एफएसएसएआई ने राज्यों को कहा है कि वे ई-कॉमर्स और रिटेल में तुरंत निरीक्षण अभियान चलाएं।