सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Maharashtra News update local body elections Mumbai Pune Nagpur politics crime and other Hindi News

Maharashtra: उद्धव ठाकरे ने महायुति पर साधा निशाना; शहीद स्मारक दिवस पर सीएम फडणवीस ने अर्पित की पुष्पांजलि

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: लव गौर Updated Fri, 21 Nov 2025 10:14 AM IST
विज्ञापन
Maharashtra News update local body elections Mumbai Pune Nagpur  politics crime and other Hindi News
महाराष्ट्र की बड़ी खबरें - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
स्थानीय निकाय के चुनावों में नांदेड़ की लोहा तालुका में भाजपा से एक ही परिवार के छह लोगे चुनाव लड़ रहे हैं। जिसके बाद एनसीपी विधायक प्रताप पाटिल चिखलीकर ने सहयोगी भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी चुनने की पॉलिसी पर सवाल उठाए।
Trending Videos


नांदेड़ में मीडिया से बात करते हु चिखलीकर ने कहा कि लोहा नगर परिषद (म्युनिसिपल काउंसिल) चुनावों के लिए एक ही परिवार से छह लोगों को उम्मीदवार बनाने पर घेरा। बता दें कि 246 म्युनिसिपल काउंसिल और 42 नगर पंचायतों के चुनाव 2 दिसंबर को होंगे और नतीजे अगले दिन घोषित किए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

महाराष्ट्र में शहीद स्मारक दिवस पर सीएम फडणवीस ने अर्पित किए पुष्पांजलि
मुंबई में महाराष्ट्र राज्य शहीद स्मारक दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, राज्य मंत्री मंगल प्रभात लोढा, विधानसभा स्पीकर राहुल नारवेकर और अन्य नेताओं ने हुतात्मा स्मारक पर जाकर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की।

महायुति पार्टियां एक-दूसरे को निगल रही हैं: उद्धव
शिवसेना (UBT) चीफ उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को कहा कि महाराष्ट्र में महायुति अलायंस के अंदर लड़ाई शुरू हो गई है, और डिप्टी चीफ मिनिस्टर एकनाथ शिंदे की सीनियर BJP लीडर अमित शाह के साथ हाल की मीटिंग शिंदे की लाचारी दिखाती है। अपनी पार्टी की टीचर्स विंग, शिक्षक सेना की एक मीटिंग में बोलते हुए ठाकरे ने भाजपा पर भी निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि जब दूसरी पार्टियां चुनाव से पहले तोहफे देती हैं, तो उसे 'रेवड़ी' कहा जाता है, लेकिन जब रूलिंग पार्टी वही काम करती है, तो इसे लोगों पर एहसान के तौर पर देखा जाता है।ठाकरे ने कहा, "वे (महायुति पार्टनर्स) आपस में लड़ने लगे हैं। कोई दिल्ली जाकर यह शिकायत कर रहा है कि उसे पीटा गया है। यह लाचारी क्यों है?" उन्होंने विरोधी शिवसेना के प्रमुख एकनाथ शिंदे का नाम लिए बगैर निशाना साधा।

हिट-एंड-रन एक्सीडेंट में मोटरसाइकिल सवार की मौत

बीड में पुलिस ने बताया कि जिले की गेवराई तहसील में वडगांव (ढोक) चौराहे के पास एक अनजान गाड़ी ने 28 साल के एक आदमी की मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना बुधवार रात करीब 8 बजे धुले-सोलापुर हाईवे पर हुई।

मरने वाले की पहचान गेवराई तहसील के देवपिमरी के रहने वाले अक्षय भागवत नरवड़े (28) के तौर पर हुई है। नरवड़े बुधवार को किसी काम से रंजनी गए थे। वह अपनी मोटरसाइकिल से अपने गांव लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी। 

25 साल पुराने मारपीट के मामले में वॉन्टेड अपराधी पकड़ा गया

मुंबई पुलिस ने बताया कि सेंट्रल मुंबई में 25 साल पहले एक व्यक्ति पर हमला करने के आरोपी एक आदमी को गुरुवार को पश्चिमी महाराष्ट्र के सतारा जिले से गिरफ्तार किया गया। अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान विलास गणपत घोरपड़े के तौर पर हुई है, जिसे 18 नवंबर को पकड़ा गया था।

घोरपड़े और उसके साथी ने 2000 में सेंट्रल मुंबई के कालाचौकी में एक व्यक्ति पर हमला किया था। घटना के बाद से वह फरार था, जबकि पुलिस ने उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया था।अधिकारी ने बताया कि कोर्ट ने घोरपड़े के खिलाफ वारंट जारी किया था और उसकी गिरफ्तारी के लिए एक ड्राइव शुरू की गई थी। पुलिस को हाल ही में जानकारी मिली थी कि वह गिरफ्तारी से बचने के लिए सतारा में रह रहा है, जिसके बाद जांच करने वालों की एक टीम वहां गई और घोरपड़े को पकड़ लिया।

पत्नी की हत्या के बाद पुलिस के सामने पति ने किया सरेंडर

मुंबई में एक अधिकारी ने बताया कि 56 साल के एक आदमी ने गुरुवार को अपनी पत्नी की कथित तौर पर हत्या कर दी क्योंकि उसे उसके कैरेक्टर पर शक था और बाद में उसने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। आरोपी की पहचान शहर के मालवणी इलाके के कच्चा रोड के रहने वाले सिराज नाइक के तौर पर हुई है।

नाइक ने कथित तौर पर अपनी पत्नी मुमताज के सिर पर एक बड़े पत्थर से वार करके उसकी हत्या कर दी, और कुछ घंटों बाद पास के पुलिस स्टेशन चला गया। अधिकारी ने बताया कि उस पर हत्या का केस दर्ज किया गया है और आगे की जांच चल रही है।

बुजुर्ग आदमी को गिरफ्तार करने की धमकी. खाते से उड़ाए 9 लाख रुपये

पुलिस बनकर साइबर फ्रॉड करने वालों ने कथित तौर पर मुंबई के एक 79 साल के आदमी से करीब 9 लाख रुपये ठग लिए, क्योंकि उन्होंने उसे मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में गिरफ्तार करने की धमकी दी थी। यह घटना हाल ही में हुई और उसकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता, जो अपनी पत्नी के साथ कांदिवली में रहता है, एक रिटायर्ड कर्मचारी है।

पिछले महीने उसे एक आदमी का फोन आया, जिसने खुद को गुपेश कुमार बताया। कॉल करने वाले ने उसे बताया कि उसका मोबाइल सिम कार्ड दो घंटे के अंदर डीएक्टिवेट कर दिया जाएगा और उसके नाम पर जारी एक और सिम का इस्तेमाल धोखाधड़ी के कामों के लिए किया जा रहा है। उसने आगे दावा किया कि दिल्ली पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबिक, जालसाज ने आदमी को झूठा बताया कि मनी लॉन्ड्रिंग केस से जुड़े 2 करोड़ रुपये उसके बैंक अकाउंट में जमा हो गए हैं, और उसे जल्द ही मनी-लॉन्ड्रिंग के चार्ज में गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उसका बैंक अकाउंट भी फ्रीज कर दिया जाएगा।

यह दावा करते हुए कि वेरिफिकेशन के बाद ही केस बंद होगा, उसने पीड़ित को कई बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के लिए मना लिया। जालसाजों ने उसे भरोसा दिलाया कि जांच के बाद रकम वापस कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि उन पर भरोसा करके सीनियर सिटिज़न ने करीब 9 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। पुलिस ने आरोपी पर नकली पहचान, धोखाधड़ी और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट की अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed