सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Jaya Kishori Divine Concert five cities Indore Jaipur Lucknow Hyderabad Ahmedabad dates Ticket booking details

Jaya Kishori Divine Concert: आपके शहर आ रहीं जया किशोरी, इंदौर-जयपुर-लखनऊ समेत पांच जगहों पर डिवाइन कॉन्सर्ट

Marketing Desk मार्केटिंग डेस्क
Updated Sat, 24 Jan 2026 04:03 PM IST
विज्ञापन
सार

मशहूर कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी अब एक नए मंच पर दिखेंगी। अपने विशिष्ट अध्यात्मिक विश्लेषण और युवाओं के मन में आने वाले सवालों के बेबाकी से जवाब देने की शैली के लिए लोकप्रिय जया किशोरी अब संगीत के मंच पर दिखेंगी। किन शहरों में कौन से दिन होगा जया किशोरी का कार्यक्रम? प्रवेश कैसे मिलेगा? जानिए ऐसे तमाम सवालों के जवाब

Jaya Kishori Divine Concert five cities Indore Jaipur Lucknow Hyderabad Ahmedabad dates Ticket booking details
जया किशोरी (फाइल) - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत के पांच बड़े शहर मशहूर भागवत कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी की मेजबानी करने जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और तेलंगाना के बड़े शहरों में जया किशोरी डिवाइन कॉन्सर्ट करने वाली हैं। कार्यक्रम के आयोजन से जुड़े लोगों ने बताया कि जया किशोरी पहली बार किसी ऐसे कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगी। नव वर्ष 2026 में नई पहल करने जा रहीं जया किशोरी अपनी इस नई भूमिका में सबसे पहले इंदौर में दिखेंगी। इसके बाद उनके कार्यक्रम जयपुर, लखनऊ, हैदराबाद और अहमदाबाद में आयोजित किए जाएंगे।

Trending Videos


जया किशोरी के कार्यक्रम कौन सी तारीख को और किस जगह पर आयोजित किए जाएंगे? कार्यक्रम में प्रवेश और टिकट बुकिंग के लिए क्या करना होगा? आगे जानिए ऐसे सभी सवालों के जवाब
विज्ञापन
विज्ञापन


पारंपरिक भजन संध्या नहीं, कॉन्सर्ट-स्टाइल एनर्जी का पावरफुल फ्यूजन
आयोजकों के मुताबिक देश की सनातन संस्कृति के साथ-साथ धर्म-अध्यात्म और पर्यावरण के संरक्षण-संवर्धन के लिए अपनी पहलों के लिए सुर्खियों में रहने वाली जया किशोरी पहली बार 'डिवाइन कॉन्सर्ट' में बिल्कुल नए अवतार में दिखेंगी। अध्यात्मिक जगत में नई परिभाषा के तौर पर हो रही ये पहल कोई पारंपरिक भजन संध्या नहीं होगी। जया किशोरी को सुनने और फॉलो करने वाले लोगों को भक्ति के साथ-साथ कॉन्सर्ट-स्टाइल एनर्जी का पावरफुल फ्यूजन देखने को मिलेगा। इन पांच शहरों में दिल को छू लेने वाले भजनों के अलावा इमर्सिव साउंड और विज़ुअल्स भी देखने को मिलेंगे। डिवाइन कॉन्सर्ट उन लोगों के लिए है जो आस्था और संगीत से फिर से जुड़ना चाहते हैं। इस प्रारुप में कार्यक्रम के आयोजन का मकसद आधुनिक दौर में तकनीक से घिरे लोगों को अध्यात्मिकता से रुबरु कराते हुए दिलों को छूना और अंतरआत्माओं को जगाना है।

टिकट कहां मिल रही है, क्या कॉन्सर्ट के लिए आयु भी तय?
डिवाइन कॉन्सर्ट में हर उम्र के लोग आ सकते हैं। किशोरावस्था के अलावा युवा और बड़ी आयु के लोग अकेले भी आ सकते हैं। आप ऐसे आयोजनों में रुचि रखने वाले दोस्तों या परिवार के सदस्यों के साथ भी इस प्रेरणादायी संध्या से जोड़ सकते हैं। आयोजकों के मुताबिक कॉन्सर्ट में शामिल होकर विशेष अनुभूति मिलेगी। दिव्यता को एक नए रूप में अनुभव करने के अलावा भक्ति की शक्ति को महसूस किया जा सकेगा। सभी पांच शहरों में कॉन्सर्ट के लिए टिकट की बुकिंग मोबाइल एप्लीकेशन- बुक माइ शो के माध्यम से शुरू हो चुकी है।

सबसे पहले इंदौर में कार्यक्रम, 21 फरवरी को कॉन्सर्ट 

जया किशोरी अपने डिवाइन कॉन्सर्ट का शुभारंभ मध्य प्रदेश के इंदौर से करेंगी। इस शहर में जया फोनिक्स सिटाडेल मॉल में प्रस्तुति देंगी। 21 फरवरी की शाम सात बजे से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। टिकट की बुकिंग ऑनलाइन करा सकते हैं।

इंदौर के बाद जयपुर में सजेगी सुर-संध्या

22 फरवरी को जया किशोरी राजस्थान की राजधानी जयपुर पधारेंगी। जयपुर में जया किशोरी का कार्यक्रम एकॉर ग्रुप के मशहूर केंद्र जेक (Jecc) में किया जाना है। डिवाइन कॉन्सर्ट यहां भी शाम सात बजे से ही आयोजित किया जाएगा। आगंतुकों को प्रवेश के लिए ऑनलाइन माध्यम से टिकट बुक करानी होगी।

जयपुर के बाद उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ

उत्तर प्रदेश में भी जया किशोरी इस खास श्रृंखला का कार्यक्रम करेंगी। 28 फरवरी को राजधानी लखनऊ में डिवाइन कॉन्सर्ट का आयोजन इकाना ग्राउंड जीरो पर किया जाएगा। यहां भी कार्यक्रम का समय शाम सात बजे से ही रखा गया है। यहां भी प्रवेश के लिए ऑनलाइन टिकट लेने होंगे।

दक्षिण भारत के फॉलोअर्स को भी सौगात

हिंदी भाषी प्रदेशों के बाद जया किशोरी दक्षिण भारत का रूख भी करेंगी। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में 28 मार्च को होने वाले इस कार्यक्रम में जया किशोरी दी लीग एरिना में शाम सात बजे से परफॉर्म करेंगी। यहां भी प्रवेश के लिए ऑनलाइन टिकट बुक कराना होगा।

मध्य भारत से मंगलाचरण, पश्चिम में पूर्णाहुति

मध्य भारत से शुरू हुए डिवाइन कॉन्सर्ट नाम की इस यात्रा की पूर्णाहुति पश्चिम में होगी। दक्षिण भारत यानी हैदराबाद के बाद देश के पश्चिमी छोर पर रहने वाले लोगों को भी जया किशोरी के भजनों और धुनों को सुनने का सौभाग्य मिलेगा। अहमदाबाद में 29 मार्च को सवान्ना पार्टी लॉन में आयोजित किया जाने वाला डिवाइन कॉन्सर्ट भी शाम सात बजे से ही शुरू होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed