{"_id":"67a5a3ade28756f1770b2937","slug":"jeet-adani-and-diva-shah-marriage-know-the-venue-and-guest-list-for-gautam-adani-son-marriage-2025-02-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jeet Adani-Diva Shah: शादी के बंधन में बंधेंगे जीत अदाणी-दिवा शाह; कहां होगी शादी, कौन-कौन से मेहमान आएंगे?","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Jeet Adani-Diva Shah: शादी के बंधन में बंधेंगे जीत अदाणी-दिवा शाह; कहां होगी शादी, कौन-कौन से मेहमान आएंगे?
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अहमदाबाद
Published by: पवन पांडेय
Updated Fri, 07 Feb 2025 11:40 AM IST
विज्ञापन
सार
Jeet Adani And Diva Shah Marriage: अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी के छोटे बेटे जीत अदाणी और दिवा शाह की आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। दिवा शाह हीरा व्यापारी जैमिन शाह की बेटी हैं। दोनों की शादी आज अहमदाबाद में होने वाली है।

आज शादी के बंधन बंधेंगे जीत और दिवा
- फोटो : X / @jeet_adani1 / ANI
विज्ञापन
विस्तार
उद्योगपति और अदाणी समूह के चैयरमैन गौतम अदाणी के छोटे बेटे जीत अदाणी आज अहमदाबाद में एक बेहद ही साधारण और पारंपरिक समारोह में दिवा शाह से शादी करने जा रहे हैं। जीत अदाणी और दिवा शाह की सगाई 14 मार्च, 2023 को एक समारोह में हुई, जिसमें उनके करीबी दोस्त और पारिवारिक मित्र शामिल हुए थे।
5 फरवरी से शुरू हुई प्री-वेडिंग सेरेमनी
बता दें कि, जीत और दिवा की शादी से पहले का जश्न 5 फरवरी से शुरू हो चुका है, उनकी शादी आज अहमदाबाद में होगी। जानकारी के मुताबिक, शादी का जश्न दोपहर 2 बजे शुरू होगा और अहमदाबाद के अदाणी टाउनशिप शांतिग्राम में पारंपरिक जैन और गुजराती संस्कृति के अनुसार रस्में निभाई जाएंगी। वहीं शादी में आने वाले मेहमानों के बारे में गौतम अदाणी ने कहा है कि जीत की शादी एक 'साधारण और पारंपरिक' समारोह होगी, न कि सितारों से सजी कोई धूम-धाम।
साधारण और पारंपरिक तरीके से होगी शादी- गौतम अदाणी
बता दें कि, पिछले महीने प्रयागराज में महाकुंभ में अपने परिवार के साथ गंगा आरती करने के बाद गौतम अदाणी ने कहा, 'मेरी परवरिश और काम करने का तरीका एक आम कामकाजी वर्ग के व्यक्ति जैसा है। जीत भी मां गंगा का आशीर्वाद लेने के लिए यहां आए हैं। शादी एक साधारण और पारंपरिक पारिवारिक समारोह होगा।' बता दें कि, नव दंपत्ति ने हर साल 500 दिव्यांग महिलाओं की शादी के लिए 10-10 लाख रुपये देने का भी संकल्प लिया है।
जीत अदाणी के बारें में जानिए
जीत अदाणी, अदाणी एयरपोर्ट्स में निदेशक हैं, विकलांग लोगों की मदद करने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने 2019 में अदाणी समूह में ग्रुप सीएफओ के कार्यालय में अपना करियर शुरू किया। वहां उनकी जिम्मेदारी समूह के रणनीतिक वित्त, पूंजी बाजार, जोखिम और शासन नीति पर ध्यान केंद्रित करना था। जीत पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड एप्लाइड साइंसेज से स्नातक हैं। वे एक प्रशिक्षित पायलट भी हैं। वे अपनी मां प्रीति अदाणी से भी प्रेरित हैं, जिन्होंने गुजरात के मुंद्रा में एक छोटे से ग्रामीण प्रोजेक्ट से अदाणी फाउंडेशन को बदलाव की ताकत में बदल दिया।
कौन हैं दिवा शाह?
दिवा जैमिन शाह हीरा व्यापारी जैमिन शाह की बेटी हैं, जो सी. दिनेश एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के सह-मालिक भी हैं। इस प्रसिद्ध हीरा निर्माण फर्म का मुंबई और सूरत में कारोबार है।

Trending Videos
5 फरवरी से शुरू हुई प्री-वेडिंग सेरेमनी
बता दें कि, जीत और दिवा की शादी से पहले का जश्न 5 फरवरी से शुरू हो चुका है, उनकी शादी आज अहमदाबाद में होगी। जानकारी के मुताबिक, शादी का जश्न दोपहर 2 बजे शुरू होगा और अहमदाबाद के अदाणी टाउनशिप शांतिग्राम में पारंपरिक जैन और गुजराती संस्कृति के अनुसार रस्में निभाई जाएंगी। वहीं शादी में आने वाले मेहमानों के बारे में गौतम अदाणी ने कहा है कि जीत की शादी एक 'साधारण और पारंपरिक' समारोह होगी, न कि सितारों से सजी कोई धूम-धाम।
विज्ञापन
विज्ञापन
साधारण और पारंपरिक तरीके से होगी शादी- गौतम अदाणी
बता दें कि, पिछले महीने प्रयागराज में महाकुंभ में अपने परिवार के साथ गंगा आरती करने के बाद गौतम अदाणी ने कहा, 'मेरी परवरिश और काम करने का तरीका एक आम कामकाजी वर्ग के व्यक्ति जैसा है। जीत भी मां गंगा का आशीर्वाद लेने के लिए यहां आए हैं। शादी एक साधारण और पारंपरिक पारिवारिक समारोह होगा।' बता दें कि, नव दंपत्ति ने हर साल 500 दिव्यांग महिलाओं की शादी के लिए 10-10 लाख रुपये देने का भी संकल्प लिया है।
जीत अदाणी के बारें में जानिए
जीत अदाणी, अदाणी एयरपोर्ट्स में निदेशक हैं, विकलांग लोगों की मदद करने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने 2019 में अदाणी समूह में ग्रुप सीएफओ के कार्यालय में अपना करियर शुरू किया। वहां उनकी जिम्मेदारी समूह के रणनीतिक वित्त, पूंजी बाजार, जोखिम और शासन नीति पर ध्यान केंद्रित करना था। जीत पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड एप्लाइड साइंसेज से स्नातक हैं। वे एक प्रशिक्षित पायलट भी हैं। वे अपनी मां प्रीति अदाणी से भी प्रेरित हैं, जिन्होंने गुजरात के मुंद्रा में एक छोटे से ग्रामीण प्रोजेक्ट से अदाणी फाउंडेशन को बदलाव की ताकत में बदल दिया।
कौन हैं दिवा शाह?
दिवा जैमिन शाह हीरा व्यापारी जैमिन शाह की बेटी हैं, जो सी. दिनेश एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के सह-मालिक भी हैं। इस प्रसिद्ध हीरा निर्माण फर्म का मुंबई और सूरत में कारोबार है।