{"_id":"6543c121e0522137a404be38","slug":"jharkhand-man-held-by-nia-in-pune-isis-module-case-2023-11-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharashtra: ISIS मॉड्यूल केस में झारखंड का आरोपी गिरफ्तार, NIA की कार्रवाई; अब तक 8 लोगों पर कसा गया शिकंजा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Maharashtra: ISIS मॉड्यूल केस में झारखंड का आरोपी गिरफ्तार, NIA की कार्रवाई; अब तक 8 लोगों पर कसा गया शिकंजा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: आदर्श शर्मा
Updated Thu, 02 Nov 2023 09:05 PM IST
सार
आईएसआईएस मॉड्यूल मामले में झारखण्ड के व्यक्ति को एनआईए ने गिरफ्तार किया है। अब तक मामले में आठ लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
आईएसआईएस मॉड्यूल मामले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने कार्रवाई की। मामले में अबतक कुल आठ लोगों की गिरफ्तारी हो गई है। आरोपी की पहचान पूर्वी राज्य झारखण्ड के हजारीबाग के निवासी मोहम्मद शाहनवाज आलम के रूप में हुई। एक बयान के मुताबिक, आलम 19 जुलाई को पुणे पुलिस से भागने में सफल रहा था। एनआईए द्वारा उस पर 3 लाख रूपये का इनाम घोषित किया था। उसके ठिकाने के बारे विश्वसनीय जानकारी मिली, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया।
बयान में कहा, आईएसआईएस पुणे मॉड्यूल मामले में एनआईए की जांच से पता चला है कि आरोपी व्यक्तियों की आईएसआईएस के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए देश में शांति और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने के उद्देश्य से आतंकवादी कृत्य करने की योजना थी।
बयान के मुताबिक, ये आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने में सक्रिय रूप से शामिल था। आलम अपने दो सहयोगियों मोहम्मद इमरान खान और मोहम्मद यूनुस साकी के साथ एक सक्रिय आईएसआईएस ऑपरेटिव था, जिन्हें मोटर साइकिल चोरी करने का प्रयास करते समय पकड़ा गया था। एक जांच से पता चला है कि आलम ने फायरिंग कक्षाएं आयोजित करने और तात्कालिक विस्फोटक उपकरणों (आईईडी) प्रथाओं के निर्माण में प्रशिक्षण में सक्रिय भूमिका निभाई थी।
Trending Videos
बयान में कहा, आईएसआईएस पुणे मॉड्यूल मामले में एनआईए की जांच से पता चला है कि आरोपी व्यक्तियों की आईएसआईएस के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए देश में शांति और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने के उद्देश्य से आतंकवादी कृत्य करने की योजना थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बयान के मुताबिक, ये आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने में सक्रिय रूप से शामिल था। आलम अपने दो सहयोगियों मोहम्मद इमरान खान और मोहम्मद यूनुस साकी के साथ एक सक्रिय आईएसआईएस ऑपरेटिव था, जिन्हें मोटर साइकिल चोरी करने का प्रयास करते समय पकड़ा गया था। एक जांच से पता चला है कि आलम ने फायरिंग कक्षाएं आयोजित करने और तात्कालिक विस्फोटक उपकरणों (आईईडी) प्रथाओं के निर्माण में प्रशिक्षण में सक्रिय भूमिका निभाई थी।