{"_id":"5c136981bdec2257214538c4","slug":"k-chandrasekhar-rao-appoints-kt-rama-rao-as-working-president-of-trs","type":"story","status":"publish","title_hn":"केसीआर ने बेटे को सौंपी तेलंगाना राष्ट्र समिति की कमान, बनाया कार्यकारी अध्यक्ष","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
केसीआर ने बेटे को सौंपी तेलंगाना राष्ट्र समिति की कमान, बनाया कार्यकारी अध्यक्ष
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हैदराबाद
Updated Fri, 14 Dec 2018 01:57 PM IST
विज्ञापन
केटी रामा राव
विज्ञापन
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के अगले ही दिन तेलंगाना राष्ट्र समिति के प्रमुख के. चन्द्रशेखर राव ने अपने बेटे केटी रामा राव को शुक्रवार को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया। केसीआर के कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, रामा राव की नियुक्ति इसलिए आवश्यक थी क्योंकि चन्द्रशेखर राव राष्ट्रीय राजनीति और राज्य में विकास कार्यों पर ध्यान केन्द्रित करेंगे।
Trending Videos
उसमें कहा गया है, ‘पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव ने सरसिला से विधायक को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया।’ उसमें लिखा है कि केसीआर का मानना है कि पार्टी केटीआर के नेतृत्व में और प्रगति करेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
केटी रामा राव सरसिला विधानसभा क्षेत्र से विधायक है। वह वर्तमान में विभिन्न विभागों सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी), नगर प्रशासन और शहरी विकास (एमएयूडी), कपड़ा और एनआरआई मामलों के लिए राज्य के कैबिनेट मंत्री के रूप में कार्य करते रहे हैं।