सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Kalam: The Untold Story apj abdul kalam rss headquarters visit rk prasad

Abdul Kalam: इस वजह से पूर्व राष्ट्रपति कलाम ने रद्द कर दिया था RSS मुख्यालय का दौरा, किताब में किया गया दावा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिव शरण शुक्ला Updated Sat, 15 Oct 2022 09:58 PM IST
सार

पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम द्वारा आरएसएस मुख्यालय का दौरा रद्द किए जाने को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। उनके निजी सचिव रहे आर के प्रसाद ने अपनी पुस्तक ''कलाम: द अनटोल्ड स्टोरी'' में उनके द्वारा दौरे को रद्द किए जाने की वजह बताई गई है।

विज्ञापन
Kalam: The Untold Story apj abdul kalam rss headquarters visit rk prasad
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम (फाइल फोटो) - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम द्वारा आरएसएस मुख्यालय का दौरा रद्द किए जाने को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। उनके निजी सचिव रहे आर के प्रसाद ने अपनी पुस्तक ''कलाम: द अनटोल्ड स्टोरी'' में उनके द्वारा दौरे को रद्द किए जाने की वजह बताई गई है। अपनी किताब में आर के प्रसाद ने बताया है कि पूर्व राष्ट्रपति के दोस्तों ने उनके आरएसएस के मुख्यालय में जाने को लेकर आगाह किया था। उनके दोस्तों ने अब्दुल कलाम को बताया था कि अगर वे संघ के मुख्यालय जाएंगे तो देश भर में उनकी छवि संघ के प्रति सहानुभूति रखने वाले व्यक्ति की बन जाएगी। आर के प्रसाद ने अपनी किताब में पूर्व राष्ट्रपति की जिंदगी से जुड़े कई किस्सों को बताया है। 

Trending Videos


संघ का शीर्ष नेतृत्व  हो गया था नाराज
पूर्व राष्ट्रपति के निजी सचिव रहे आर के प्रसाद ने अपनी इस किताब में अब्दुल कलाम के नागपुर में कांग्रेस मुख्यालय जाने को लेकर बताया है कि ''मई 2014 में, हमारे कार्यालय को आरएसएस के महासचिव राम माधव से एक निमंत्रण मिला। वे चाहते थे कि पूर्व राष्ट्रपति कलाम आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की मौजूदगी में एक प्रशिक्षण शिविर में युवा आरएसएस स्वयंसेवकों को संबोधित करें। यह शिविर 12 जून को समाप्त होना था, और वे चाहते थे कि कलाम उनके लिए सुविधाजनक तिथि पर आरएसएस मुख्यालय का दौरा करें।" हालांकि पूर्व राष्ट्रपति कलाम ने तय तारीख पर दौरा ना करके बाद में नागपुर गए। उन्होंने यह भी बताया है कि बाद में राम माधव ने अब्दुल कलाम से मुलाकात भी की थी। मुलाकात के दौरान तय हुआ था कि पूर्व राष्ट्रपति प्रशिक्षण शिविर के दिन आरएसएस मुख्यालय जाएंगे। 
विज्ञापन
विज्ञापन

प्रसाद ने अपनी किताब ''कलाम: द अनटोल्ड स्टोरी'' में इस बात को भी बताया है कि आरएसएस मुख्यालय के दौरे को लेकर पैदा हुई उहापोह की स्थिति को लेकर आरएसएस का शीर्ष नेतृत्व उनसे नाराज भी हो गया था। इसके पीछे कारण भी था कि आरएसएस ने कलाम के दौरे को लेकर काफी प्रचार भी कर दिया था। 

पूर्व राष्ट्रपति के जीवन के कई किस्सों को समेटे है किताब
गौरतलब है कि आर के प्रसाद द्वारा लिखी गई किताब ''कलाम: द अनटोल्ड स्टोरी'' को ब्लूम्सबरी ने प्रकाशित किया है। आर के प्रसाद वर्ष 1995 से लेकर 2015 तक कलाम के निजी सचिव रहे थे। इसमें उन्होंने निजी सचिव रहने के दौरान के अनुभवों को संजोते हुए पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के विभिन्न नेताओं, देश के अन्य सम्मानित लोगों के साथ उनके रिश्तों और विवादों के पीछे का कारण बताया है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed