{"_id":"606011fc9454690e0e136de3","slug":"kerala-assembly-elections-2021-rajnath-singh-says-bjp-will-end-rampant-political-violence-in-kerala","type":"story","status":"publish","title_hn":"सियासत: राजनाथ बोले- एलडीएफ-यूडीएफ के चंगुल में केरल, भाजपा ही एकमात्र विकल्प","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
सियासत: राजनाथ बोले- एलडीएफ-यूडीएफ के चंगुल में केरल, भाजपा ही एकमात्र विकल्प
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, तिरुवनंतपुरम
Published by: मुकेश कुमार झा
Updated Sun, 28 Mar 2021 10:49 AM IST
सार
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सत्तारूढ़ माकपा नीत एलडीएफ और विपक्षी दल कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ पर रविवार को निशाना साधते हुए कहा कि वे केरल में 'मैत्री मैच' खेल रहे हैं।
विज्ञापन
राजनाथ सिंह
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
केरल में छह अप्रैल को 140 सीटों के लिए मतदान होना है। इससे पहले यहां चुनाव प्रचार जोरों पर हैं। इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को तिरुवनंतपुरम में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एलडीएफ और यूडीएफ पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियां (एलडीएफ और यूडीएफ) यहां मैत्री मैच खेल रही हैं। जीत चाहे एलडीएफ की हो या यूडीएफ की, अंत में हार केरल की जनता की हो रही है। जनता महसूस करती है कि राज्य को नए राजनीतिक पार्टी की जरूरत है। नया राजनीतिक विकल्प कोई यहां दे सकता है तो वह भाजपा है।
Trending Videos
राजनाथ ने आगे कहा कि मैं एलडीएफ और यूडीएफ से पूछना चाहता हूं कि केरल में 100 फीसदी साक्षरता दर होने के बावजूद भी यह दूसरे राज्यों के मुकाबले में पीछे क्यों है? मैं मानता हूं कि आजादी के 70 साल बाद भी यह राज्य एलडीएफ और यूडीएफ के चंगुल से बाहर नहीं आ पाया है। उन्होंने कहा कि हम केंद्र की नीतियों को केरल में प्रभावी रूप से लागू करेंगे। गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों को हर साल छह गैस सिलेंडर देंगे। भाजपा केरल में हिंसा और भ्रष्टाचार को खत्म करेगी। भाजपा जाति, धर्म के नाम पर राजनीति नहीं करती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रक्षा मंत्री ने कहा कि भाजपा का केरल में मतदान प्रतिशत इस बार निश्चित रूप से बढ़ रहा है और सीटें भी बढ़ेंगी। केरल में कभी एलडीएफ और यूडीएफ का क्रम चलता रहा है। मगर भाजपा अब केरल में एक विकल्प के रूप में उभर कर आई है। लोगों में विश्वास बढ़ा है कि भाजपा भी यहां भूमिका अदा कर सकती है।