सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Kerala CM's top aide amassed properties in Thiruvananthapuram, Kollam and Mumbai, says CBI FIR

Kerala: सीबीआई ने सीएम विजयन के मुख्य प्रधान सचिव के खिलाफ दर्ज की प्राथमिकी, आय से अधिक संपत्ति का मामला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, तिरुवनंतपुरम। Published by: निर्मल कांत Updated Mon, 28 Apr 2025 03:34 PM IST
विज्ञापन
सार

Kerala: सीबीआई ने केरल के मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव के.एम. अब्राहम के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में एफआईआर दर्ज की है। उन पर तीन शहरों में करोड़ों की संपत्ति जमा करने का आरोप है। वहीं, कांग्रेस ने इसे भ्रष्टाचार का मामला बताते हुए अब्राहम को पद से हटाने की मांग की है।

Kerala CM's top aide amassed properties in Thiruvananthapuram, Kollam and Mumbai, says CBI FIR
सीबीआई - फोटो : एएनआई (फाइल)
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने केरल के मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव और केआईआईएफबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के.एम. अब्राहम के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में प्राथमिकी दर्ज की। जांच एजेंसी ने आरोप लगाया कि उन्होंने तीन शहरों में संपत्ति जमा की हैं।  

Trending Videos


प्राथमिकी के मुताबिक, आरोपी ने आय से कहीं अधिक संपत्ति जमा की हैं। इनमें तिरुवनंतपुर के थायकॉड गांव में एक करोड़ का फ्लैट, मुंबई की कोहिनूर सिटी में एक और तीन करोड़ का फ्लैट और कोल्लम जिले के कडप्पकडा में आठ करोड़ का एक शॉपिंग कॉम्पलैक्स शामिल है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: 'दीवार की ऊंचाई 5-6 फीट से ज्यादा न हो', सोमनाथ मंदिर अतिक्रमण मामले में सुप्रीम कोर्ट का निर्देश

सीबीआई ने कहा कि आय से अधिक संपत्ति की जानकारी भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 13 (2) के साथ ही 13 (1) के तहत एक संज्ञेय अपराध के दायरे में आती है। इन धाराओं में लोक सेवक द्वारा आपराधिक कदाचार के अपराध और उसके लिए सजा का जिक्र है। 

धारा 13(1) (ई) उन मामलों पर लागू होती है, जहां कोई सरकारी कर्मचारी अपनी आय के मुकाबले ज्यादा संपत्ति रखता है। जबकि धारा 13(2) कहती है कि ऐसे मामलों में कम से कम एक साल की जेल और जुर्माना भी हो सकता है। केरल हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने अब्राहम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। इस मामले की जांच सीबीआई की एक टीम कर रही है, जिसका नेतृत्व कोचीन की एसीबी के एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कर रहे हैं।


ये भी पढ़ें: पहलगाम हमले पर सियासत: विधायकों के बिगड़े बोल पर घिरी कांग्रेस, भाजपा बोली- नाम बदलकर पाकिस्तानी पार्टी कर लें

कांग्रेस ने की अब्राहम को पद से हटाने की मांग
प्राथमिकी की खबर सामने आने के बाद कांग्रेस ने सोमवार को मांग की कि अब्राहम को केरल के मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव और केरल इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट फंड बोर्ड (केआईआईएफबी) के सीईओ के पद से तत्काल हटाया जाए। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश चेन्निथला ने आरोप लगाया कि अब्राहम के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी ने यह साबित कर दिया है कि मुख्यमंत्री पिनरई विजयन का कार्यालय केरल में भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा अड्डा है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि कोर्ट ने पाया है कि अब्राहम ने अपने ज्ञात आय के स्रोतो से अधिक संपत्ति जमा की है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed