{"_id":"697509bd48da97ddf6096f26","slug":"kerala-high-court-doctor-title-not-exclusive-right-justice-justice-v-g-arun-verdict-dr-in-medical-profession-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"केरल हाईकोर्ट: 'डॉक्टर उपाधि किसी की बपौती नहीं'; नाम के साथ 'डॉ' लिखने पर अदालत का बड़ा फैसला; जानिए मामला","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
केरल हाईकोर्ट: 'डॉक्टर उपाधि किसी की बपौती नहीं'; नाम के साथ 'डॉ' लिखने पर अदालत का बड़ा फैसला; जानिए मामला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, तिरुवनंतपुरम।
Published by: ज्योति भास्कर
Updated Sat, 24 Jan 2026 11:34 PM IST
विज्ञापन
सार
केरल हाईकोर्ट में जस्टिस वीजी अरुण ने नाम के साथ डॉक्टर उपाधि के इस्तेमाल को लेकर अहम फैसला सुनाया है। अदालत ने कहा, नाम के साथ 'डॉ' का इस्तेमाल मेडिकल पेशे से जुड़े लोगों का विशेष अधिकार नहीं है। जस्टिस अरुण ने अपने फैसले में साफ किया कि फिजियो और ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट भी अपने नाम के साथ 'डॉ' लिख सकते हैं। जानिए पूरा मामला
केरल उच्च न्यायालय (फाइल)
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
केरल हाईकोर्ट ने फिजियोथेरेपिस्ट और ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट की ओर से ‘डॉ’ या ‘डॉक्टर’ उपाधि के इस्तेमाल के खिलाफ मेडिकल पेशेवरों की याचिकाएं खारिज कर दी हैं। अदालत ने स्पष्ट किया कि ‘डॉक्टर’ शीर्षक पर केवल एमबीबीएस या मेडिकल पेशे से जुड़े लोगों का एकाधिकार नहीं है।
Trending Videos
जस्टिस वीजी अरुण ने अपने फैसले में कहा कि ‘डॉक्टर’ शब्द का मूल अर्थ किसी ऐसे विद्वान व्यक्ति से था, जिसने उच्चतम स्तर की शिक्षा प्राप्त की हो और जिसे पढ़ाने का अधिकार मिला हो। प्रारंभिक दौर में यह शब्द धर्मशास्त्र, कानून और दर्शन जैसे विषयों के विद्वानों के लिए इस्तेमाल होता था। बाद में चिकित्सा विज्ञान के विकास के साथ विश्वविद्यालयों से प्रशिक्षित चिकित्सकों को भी डॉक्टर कहा जाने लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
अदालत ने कहा कि यह मानना गलत है कि ‘डॉक्टर’ शीर्षक केवल मेडिकल पेशेवरों का ही अधिकार है। आज भी पीएचडी जैसी उच्च शैक्षणिक डिग्री प्राप्त करने वाले लोग ‘डॉक्टर’ उपाधि का उपयोग करते हैं। कोर्ट ने यह भी रेखांकित किया कि राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) अधिनियम में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है, जो एमबीबीएस या अन्य मेडिकल डिग्रीधारकों को वैधानिक रूप से ‘डॉ’ उपाधि इस्तेमाल करने का अधिकार देता हो।
एनसीएएचपी अधिनियम के प्रावधानों में दखल देने से भी इन्कार
इसके अलावा, अदालत ने कहा कि केरल राज्य मेडिकल प्रैक्टिशनर्स अधिनियम की धारा 40 में प्रयुक्त ‘टाइटल’ शब्द का अर्थ यह नहीं निकाला जा सकता कि मेडिकल पेशेवरों को कानूनन ‘डॉ’ लगाने का विशेष अधिकार मिल जाता है। ऐसे किसी स्पष्ट प्रावधान के अभाव में याचिकाकर्ता ‘डॉ’ उपाधि के विशेष अधिकार का दावा नहीं कर सकते।
हाईकोर्ट ने राष्ट्रीय संबद्ध एवं स्वास्थ्य पेशा आयोग (एनसीएएचपी) अधिनियम, 2021 के प्रावधानों में दखल देने या उन्हें सीमित करने से भी इन्कार कर दिया। अदालत ने कहा कि कुछ मेडिकल पेशेवरों की मांग पर केंद्र सरकार की नीति या फिजियोथेरेपी और ऑक्यूपेशनल थेरेपी से जुड़े पाठ्यक्रमों के दायरे में हस्तक्षेप करना उचित नहीं होगा।