{"_id":"6974ebee30da14ce840af797","slug":"jaipur-thar-accident-thar-ran-over-two-people-in-jaipur-2026-01-24","type":"video","status":"publish","title_hn":"Jaipur Thar Accident: जयपुर में थार ने दो लोगों को रौंदा।","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Jaipur Thar Accident: जयपुर में थार ने दो लोगों को रौंदा।
अमर उजाला डिजिटल डॉट कॉम Published by: आदर्श Updated Sat, 24 Jan 2026 09:27 PM IST
राजधानी जयपुर में तेज रफ्तार काली थार एक बार फिर मौत बनकर सड़कों पर दौड़ती नजर आई। शहर के जयंती मार्केट चौराहे के पास शनिवार दोपहर करीब 12 बजकर 45 मिनट पर हुए भीषण हादसे ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं और एक युवती की जिंदगी अस्पताल के बिस्तर तक पहुंचा दी। पहले पैदल चल रही युवती को टक्कर, फिर बाइक सवार युवक को कुचलना… चंद सेकंड में यह तेज रफ्तार थार दो जिंदगियों को तबाह कर गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, थार तेज रफ्तार में थी और अचानक पैदल जा रही 19 वर्षीय कुलसुम को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही चालक घबरा गया और अनियंत्रित थार ने आगे चल रहे बाइक सवार फैजान को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि फैजान थार के नीचे फंस गया। मौके पर मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
एसएमएस अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने फैजान को मृत घोषित कर दिया। फैजान की उम्र महज 27 साल थी। वह सीकर के खंडेला का रहने वाला था और जयपुर के भट्टा बस्ती इलाके में किराए पर रहकर प्राइवेट नौकरी करता था। एक पल में परिवार का सहारा हमेशा के लिए खत्म हो गया।
वहीं, घायल युवती कुलसुम को गंभीर हालत में सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार कुलसुम कॉलेज का फॉर्म भरकर पैदल घर लौट रही थी, तभी यह हादसा हुआ। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है और डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही है।
हादसे के बाद सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि थार चालक गाड़ी मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने थार को जब्त कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फरार चालक की तलाश तेज कर दी गई है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि किस तरह तेज रफ्तार थार ने पहले युवती को टक्कर मारी और फिर बाइक सवार को कुचल दिया।
जालूपुरा थाना प्रभारी हवा सिंह के मुताबिक, यह थार गाड़ी किराए पर ली गई थी। वाहन मनीष कुमार, निवासी फतेहपुर (सीकर) के नाम पर किराए पर दर्ज है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि हादसे के वक्त गाड़ी कौन चला रहा था और चालक कहां फरार है।
स्थानीय लोगों में इस हादसे को लेकर भारी गुस्सा है। लोगों का कहना है कि जयपुर की सड़कों पर तेज रफ्तार और लापरवाही लगातार जानलेवा बनती जा रही है, लेकिन ऐसे मामलों में आरोपी चालक अक्सर मौके से फरार हो जाते हैं।
यह हादसा एक बार फिर सवाल खड़ा करता है कि आखिर तेज रफ्तार और किराए की गाड़ियों पर सख्ती कब होगी? एक युवक की मौत और एक युवती की जिंदगी के लिए जूझना, यह सिर्फ एक एक्सीडेंट नहीं, बल्कि सिस्टम के लिए भी एक बड़ा चेतावनी संकेत है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।