Hindi News
›
Video
›
India News
›
Ujjain Tarana Violence: Action taken against rioters in Ujjain violence, 25 arrested, CCTV being scanned!
{"_id":"69748c13df2c85ccfd004bb3","slug":"ujjain-tarana-violence-action-taken-against-rioters-in-ujjain-violence-25-arrested-cctv-being-scanned-2026-01-24","type":"video","status":"publish","title_hn":"Ujjain Tarana Violence: उज्जैन हिंसा पर उपद्रवियों के खिलाफ एक्शन, 25 गिरफ्तार,खंगाले जा रहे CCTV!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Ujjain Tarana Violence: उज्जैन हिंसा पर उपद्रवियों के खिलाफ एक्शन, 25 गिरफ्तार,खंगाले जा रहे CCTV!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Sat, 24 Jan 2026 02:38 PM IST
Link Copied
उज्जैन जिले के तराना कस्बे में पिछले दो दिनों से तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है, जहाँ मिट्टी-पत्थर की मामूली कहासुनी जल्दी ही दो पक्षों में गंभीर हिंसा और उपद्रव में बदल गई, उपद्रवियों ने बस स्टैंड पर खड़ी करीब 11-13 बसों, कई वाहनों और दुकानों को तोड़-फोड़ कर आग लगा दी, कई घरों में पत्थरबाजी हुई और भीड़ ने अशांत माहौल पैदा कर दिया, जिससे प्रशासन को धारा 144 लगा कर भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा और फ्लैग मार्च भी करवाया गया ताकि हालात पर काबू पाया जा सके।
उधर सीएम डॉ. मोहन यादव ने इस घटना पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि जो भी लोग शांति भंग करने और कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं, उनपर कोई नरमी नहीं बरती जाएगी और ऐसे अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, उन्होंने यह सुनिश्चित करने का भरोसा भी दिलाया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और सरकार ‘सुषासन’ की भावना के अनुरूप स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सक्षम है, साथ ही लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने भी कहा कि अब तक करीब 15-20 लोगों को हिरासत में लिया गया है, सीसीटीवी व वीडियो फुटेज की मदद से बाकी उपद्रवियों की पहचान की जा रही है और सुरक्षा बल लगातार निगरानी में लगे हैं ताकि किसी भी नए उफान को रोका जा सके, उन्होंने आमजन से अफवाहों से बचने और धैर्य रखने की गुजारिश की है।
बजरंग दल के एक सदस्य पर हमले के बाद तराना में फिर से हिंसा भड़क उठी। एसपी प्रदीप शर्मा ने कहा, "हम स्थिति को संभालने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। हम जनता के साथ निरंतर संपर्क में हैं। दुकानें फिर से खुल गई हैं, यातायात सुचारू रूप से चल रहा है और बसें भी चल रही हैं। हमने सभी से आपसी सद्भाव बनाए रखने की अपील की है। हम सोशल मीडिया पर लगातार नजर रख रहे हैं। अगर कोई भी अफवाह फैलाने या गलत सूचना प्रसारित करने में पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।