Hindi News
›
Video
›
India News
›
Chaibasa Naxal Encounter: Naxalite Anal, carrying a bounty of Rs 1 crore, killed in Jharkhand
{"_id":"69724be6740a30948d08f7aa","slug":"chaibasa-naxal-encounter-naxalite-anal-carrying-a-bounty-of-rs-1-crore-killed-in-jharkhand-2026-01-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"Chaibasa Naxal Encounter: झारखंड में 1 करोड़ का इनामी नक्सली अनल ढेर","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Chaibasa Naxal Encounter: झारखंड में 1 करोड़ का इनामी नक्सली अनल ढेर
अमर उजाला डिजिटल डॉट कॉम Published by: आदर्श Updated Thu, 22 Jan 2026 09:40 PM IST
Link Copied
झारखंड के चाईबासा जिले के कुख्यात सारंडा जंगल एक बार फिर गोलियों की गूंज से दहल उठे। गुरुवार को नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों और नक्सली संगठन के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में एक करोड़ रुपये के इनामी नक्सली अनल सहित 9 से 10 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। यह मुठभेड़ छोटानागरा थाना क्षेत्र के घने और दुर्गम जंगलों में हुई, जहां लंबे समय से नक्सलियों की सक्रिय मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिल रही थी।
सूत्रों के मुताबिक, सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को इनपुट मिला था कि सारंडा के अंदरूनी इलाकों में शीर्ष नक्सली कमांडरों की मूवमेंट है। इसी के आधार पर कोबरा बटालियन, झारखंड जगुआर और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार देर रात से ही इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। जैसे ही सुरक्षाबल नक्सलियों के ठिकाने के करीब पहुंचे, खुद को घिरता देख नक्सलियों ने अचानक अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।
घने जंगल और पहाड़ी इलाके की वजह से मुठभेड़ बेहद चुनौतीपूर्ण रही। नक्सलियों ने ऊंचे स्थानों से फायरिंग कर सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन जवानों ने रणनीतिक तरीके से मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की। दोनों ओर से काफी देर तक भारी गोलीबारी होती रही, जिससे पूरे जंगल क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया।
सुरक्षा सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ में कुख्यात नक्सली अनल, जिस पर एक करोड़ रुपये का इनाम घोषित था, मारा गया है। अनल नक्सली संगठन में बड़े स्तर पर ऑपरेशनल फैसलों से जुड़ा हुआ था और कई बड़ी वारदातों का मास्टरमाइंड माना जाता था। उसके अलावा 9 से 10 अन्य नक्सलियों के भी मारे जाने की सूचना है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है।
बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों के बढ़ते दबाव के कारण कुछ नक्सली मौके से भागने में सफल रहे, जिन्होंने घने जंगलों का फायदा उठाकर खुद को छिपा लिया। इसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को चारों तरफ से घेर लिया और बड़े पैमाने पर सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।
मुठभेड़ के बाद इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। ड्रोन और तकनीकी सर्विलांस के जरिए जंगल क्षेत्र की निगरानी की जा रही है ताकि फरार नक्सलियों की तलाश की जा सके। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि यह अभियान अभी जारी रहेगा और नक्सल नेटवर्क को पूरी तरह से तोड़ने तक कार्रवाई तेज रखी जाएगी।
सारंडा का इलाका लंबे समय से नक्सल गतिविधियों का गढ़ रहा है। ऐसे में इस मुठभेड़ को सुरक्षाबलों की बड़ी रणनीतिक सफलता माना जा रहा है। अधिकारियों का मानना है कि इस कार्रवाई से नक्सली नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है और आने वाले दिनों में इलाके में शांति बहाल करने की दिशा में यह एक अहम कदम साबित हो सकता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।