बाप बना जल्लाद: 50 तक गिनती नहीं लिखा पाई साढ़े चार साल बेटी, पिता ने बच्ची को पीट-पीटकर मार डाला
फरीदाबाद में पिता ने बेटी को इतना मार की उसकी जान चल गई। पुलिस की पूछताछ में हत्यारोपी पिता ने बताया कि बेटी को 50 तक गिनती लिखने को कहा था लेकिन वह लिख नहीं पाई। इससे गुस्से में आकर उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। वारदात के वक्त मां काम पर गई हुई थी।
विस्तार
हरियाणा के फरीदाबाद स्थित झाड़सेंतली गांव में साढ़े 4 साल की बच्ची को उसके ही पिता ने पीट-पीटकर मार डाला। बच्ची का कसूर सिर्फ इतना था कि वो 50 तक गिनती नहीं लिख सकी। बच्ची की मां की शिकायत पर सेक्टर-58 थाना में हत्या की एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि अपराध शाखा सेक्टर-56 की टीम ने आरोपी पिता कृष्णा जैसवाल को गिरफ्तार कर लिया है। उसे एक दिन के रिमांड पर लेकर टीम पूछताछ कर रही है।
काम पर गई थी मां
पुलिस को मामले में मृतका बच्ची वंशिका की मां रंजीता ने गुरुवार को शिकायत दी। महिला ने बताया कि वे यूपी सोनभद्र के मूल निवासी है और यहां झाड़सेंतली गांव में किराये पर रहते हैं। महिला के अनुसार वो और उनके पति कृष्णा जैसवाल निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। बुधवार 21 जनवरी को महिला काम पर गई हुई थी। वापस लौटी तो उसकी बच्ची मृत मिली। महिला ने आरोप लगाया कि पति ने ही उनकी बच्ची की पीटकर हत्या की है। सेक्टर-58 थाना पुलिस ने हत्या की एफआईआर दर्ज की।
दिन में पत्नी तो रात को पति करता था काम
मामले में जांच करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-56 की टीम ने आरोपी पिता कृष्णा जैसवाल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि दोनों पति-पत्नी प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। दिन में पत्नी काम करती थी और रात को वह ड्यूटी पर जाता था। दिन के समय अपने बच्चों की देख-रेख आरोपी ही करता था। वह अपनी बेटी को घर पर ही पढ़ाता था। 21 जनवरी को आरोपी ने अपनी बेटी को 50 तक गिनती लिखने के लिए दी थी, परंतु लड़की नहीं लिख पाई। इसी बात पर गुस्सा होकर उसने अपनी बेटी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोपी को रिमांड पर लेकर पुलिस टीम पूछताछ व आगामी कार्रवाई कर रही है।