{"_id":"69727e5cac0f0a2d4607258f","slug":"four-accused-arrested-for-cheating-on-the-pretext-of-investing-in-the-stock-market-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-61040-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: शेयर बाजार में निवेश के बहाने ठगी में चार आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: शेयर बाजार में निवेश के बहाने ठगी में चार आरोपी गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
साइबर क्राइम थाना सेंट्रल की टीम ने पकड़े आरोपी
आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही टीम
अमर उजाला ब्यूरो
फरीदाबाद। शेयर बाजार में निवेश पर मुनाफे का झांसा देकर ठगी के 2 मामलों में चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों को गुजरात के भावनगर, हरियाणा के सोनीपत और दिल्ली के रोहिणी से काबू किया गया है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि दोनों मामलों में आरोपियों को 2-2 दिन के रिमांड पर लेकर साइबर क्राइम थाना सेंट्रल की टीम पूछताछ कर रही है।
पहले मामले में सेक्टर-80 के रहने वाले व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि फेसबुक के माध्यम से ठगों ने उससे संपर्क किया और ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर अपने जाल में फंसा लिया। ठगों ने उसे बताया कि वे भारती मुद्रा को यूएसडीटी में बदलकर निवेश करते हैं। ठगों ने एक लिंक भेजकर उनसे लागिंन करवाया। ठगों ने कुल 2195050 रुपये उनसे ठग लिए। साइबर क्राइम थाना सेंट्रल की टीम ने एफआईआर दर्ज कर जांच करते हुए गुजरात के भावनगर से गौतम परमार व अजय लक्ष्मणभाई को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी गौतम ने अपना बैंक खाता अजय को दिया था। अजय ने ये खाता आगे ठगों को उपलब्ध करवाया। आरोपी गौतम के खाते में ठगी के 5.70 लाख रुपये आए थे। दोनों आरोपी अपोलो फार्मेसी में कार्यरत हैं। आरोपियों को 2 दिन के रिमांड पर लेकर पुलिस टीम पूछताछ कर रही है।
वहीं दूसरे मामले में सेक्टर-16 के रहने वाले व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत देकर बताया उनसे शेयर बाजार में निवेश के बहाने 762110 रुपये ठग लिए गए। साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने एफआईआर दर्ज कर जांच करते हुए सोनीपत के मनीष, यूपी अलीगढ़ के त्रिवेन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया है। त्रिवेंद्र अब दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-22 में रहता है। इनसे पूछताछ में पता चला कि आरोपी मनीष के साथ त्रिवेन्द्र काम करता है और वह अन्य लोगों के बैंक खाते खुलवाकर उनकी किट व संबंधित सिम कार्ड मनीष को उपलब्ध करवाता था। इसके बाद मनीष इन खातों को आगे ठगों को देता था। जिन खातों में ठगी की कम आती थी, उनसे संबंधित सिम कार्ड वह अपने पास रखता था। आरोपियों को 2 दिन के रिमांड पर लेकर पुलिस टीम पूछताछ कर रही है।
Trending Videos
आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही टीम
अमर उजाला ब्यूरो
फरीदाबाद। शेयर बाजार में निवेश पर मुनाफे का झांसा देकर ठगी के 2 मामलों में चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों को गुजरात के भावनगर, हरियाणा के सोनीपत और दिल्ली के रोहिणी से काबू किया गया है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि दोनों मामलों में आरोपियों को 2-2 दिन के रिमांड पर लेकर साइबर क्राइम थाना सेंट्रल की टीम पूछताछ कर रही है।
पहले मामले में सेक्टर-80 के रहने वाले व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि फेसबुक के माध्यम से ठगों ने उससे संपर्क किया और ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर अपने जाल में फंसा लिया। ठगों ने उसे बताया कि वे भारती मुद्रा को यूएसडीटी में बदलकर निवेश करते हैं। ठगों ने एक लिंक भेजकर उनसे लागिंन करवाया। ठगों ने कुल 2195050 रुपये उनसे ठग लिए। साइबर क्राइम थाना सेंट्रल की टीम ने एफआईआर दर्ज कर जांच करते हुए गुजरात के भावनगर से गौतम परमार व अजय लक्ष्मणभाई को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी गौतम ने अपना बैंक खाता अजय को दिया था। अजय ने ये खाता आगे ठगों को उपलब्ध करवाया। आरोपी गौतम के खाते में ठगी के 5.70 लाख रुपये आए थे। दोनों आरोपी अपोलो फार्मेसी में कार्यरत हैं। आरोपियों को 2 दिन के रिमांड पर लेकर पुलिस टीम पूछताछ कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं दूसरे मामले में सेक्टर-16 के रहने वाले व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत देकर बताया उनसे शेयर बाजार में निवेश के बहाने 762110 रुपये ठग लिए गए। साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने एफआईआर दर्ज कर जांच करते हुए सोनीपत के मनीष, यूपी अलीगढ़ के त्रिवेन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया है। त्रिवेंद्र अब दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-22 में रहता है। इनसे पूछताछ में पता चला कि आरोपी मनीष के साथ त्रिवेन्द्र काम करता है और वह अन्य लोगों के बैंक खाते खुलवाकर उनकी किट व संबंधित सिम कार्ड मनीष को उपलब्ध करवाता था। इसके बाद मनीष इन खातों को आगे ठगों को देता था। जिन खातों में ठगी की कम आती थी, उनसे संबंधित सिम कार्ड वह अपने पास रखता था। आरोपियों को 2 दिन के रिमांड पर लेकर पुलिस टीम पूछताछ कर रही है।