{"_id":"69727f0b03f22070fb0e6522","slug":"115-properties-sealed-in-a-week-rs-41-lakh-recovered-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-61027-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: एक हफ्ते में 115 संपत्तियां सील, 41 लाख रुपये वसूले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: एक हफ्ते में 115 संपत्तियां सील, 41 लाख रुपये वसूले
विज्ञापन
विज्ञापन
यह अभियान 15 से 22 जनवरी तक नगर निगम के विभिन्न जोन में चलाया गया
अमर उजाला ब्यूरो
फरीदाबाद। नगर निगम फरीदाबाद ने प्रॉपर्टी टैक्स बकायेदारों के खिलाफ सख्ती बढ़ाते हुए एक सप्ताह में 115 संपत्तियों को सील किया है। इस दौरान करीब 2 करोड़ 58 लाख रुपये से अधिक का टैक्स बकाया सामने आया जबकि मौके पर कार्रवाई के दौरान 41 लाख रुपये की रिकवरी भी की गई।
नगर निगम की अतिरिक्त आयुक्त सलोनी शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के दिशा-निर्देशों और निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा के मार्गदर्शन में मेगा सीलिंग ड्राइव लगातार प्रभावी रूप से चल रही है। यह अभियान 15 से 22 जनवरी तक नगर निगम के विभिन्न जोन में चलाया गया, जहां पहले से नोटिस जारी किए गए बकायादारों की संपत्तियों पर सीलिंग की कार्रवाई की गई।
उन्होंने बताया कि निगम द्वारा विशेष रूप से 50 हजार रुपये और एक लाख रुपये से अधिक प्रॉपर्टी टैक्स बकाया रखने वाले संपत्ति धारकों पर कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान में सरकारी और निजी, दोनों तरह की संपत्तियां शामिल हैं।
अतिरिक्त आयुक्त सलोनी शर्मा ने स्पष्ट किया कि निगम का उद्देश्य केवल राजस्व वसूली नहीं, बल्कि नियमों का पालन सुनिश्चित करना है। उन्होंने चेतावनी दी कि बकाया टैक्स जमा न करने वालों के खिलाफ आगे भी यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
वहीं निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने सभी संपत्ति मालिकों से अपील की है कि वे समय रहते अपने बकाया प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान करें, ताकि सीलिंग या अन्य दंडात्मक कार्रवाई से बचा जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि नगर निगम द्वारा समय-समय पर लगाए जाने वाले कैंपों में पहुंचकर नागरिक अपनी समस्याओं का समाधान करवा सकते हैं।
निगम अधिकारियों के अनुसार, प्रॉपर्टी टैक्स से प्राप्त राजस्व का उपयोग शहर के विकास, स्वच्छता और बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने में किया जाता है। नगर निगम फरीदाबाद शहर को व्यवस्थित और आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
फरीदाबाद। नगर निगम फरीदाबाद ने प्रॉपर्टी टैक्स बकायेदारों के खिलाफ सख्ती बढ़ाते हुए एक सप्ताह में 115 संपत्तियों को सील किया है। इस दौरान करीब 2 करोड़ 58 लाख रुपये से अधिक का टैक्स बकाया सामने आया जबकि मौके पर कार्रवाई के दौरान 41 लाख रुपये की रिकवरी भी की गई।
नगर निगम की अतिरिक्त आयुक्त सलोनी शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के दिशा-निर्देशों और निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा के मार्गदर्शन में मेगा सीलिंग ड्राइव लगातार प्रभावी रूप से चल रही है। यह अभियान 15 से 22 जनवरी तक नगर निगम के विभिन्न जोन में चलाया गया, जहां पहले से नोटिस जारी किए गए बकायादारों की संपत्तियों पर सीलिंग की कार्रवाई की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि निगम द्वारा विशेष रूप से 50 हजार रुपये और एक लाख रुपये से अधिक प्रॉपर्टी टैक्स बकाया रखने वाले संपत्ति धारकों पर कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान में सरकारी और निजी, दोनों तरह की संपत्तियां शामिल हैं।
अतिरिक्त आयुक्त सलोनी शर्मा ने स्पष्ट किया कि निगम का उद्देश्य केवल राजस्व वसूली नहीं, बल्कि नियमों का पालन सुनिश्चित करना है। उन्होंने चेतावनी दी कि बकाया टैक्स जमा न करने वालों के खिलाफ आगे भी यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
वहीं निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने सभी संपत्ति मालिकों से अपील की है कि वे समय रहते अपने बकाया प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान करें, ताकि सीलिंग या अन्य दंडात्मक कार्रवाई से बचा जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि नगर निगम द्वारा समय-समय पर लगाए जाने वाले कैंपों में पहुंचकर नागरिक अपनी समस्याओं का समाधान करवा सकते हैं।
निगम अधिकारियों के अनुसार, प्रॉपर्टी टैक्स से प्राप्त राजस्व का उपयोग शहर के विकास, स्वच्छता और बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने में किया जाता है। नगर निगम फरीदाबाद शहर को व्यवस्थित और आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।