Hindi News
›
Video
›
India News
›
BJP's new president Nitin Naveen's 'aggressive' avatar, sets election command for these states!
{"_id":"696fddeab7ca62eda4053f40","slug":"bjp-s-new-president-nitin-naveen-s-aggressive-avatar-sets-election-command-for-these-states-2026-01-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"BJP के नए अध्यक्ष Nitin Naveen का 'आक्रामक' अवतार, इन राज्यों के लिए तय की चुनावी कमान!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
BJP के नए अध्यक्ष Nitin Naveen का 'आक्रामक' अवतार, इन राज्यों के लिए तय की चुनावी कमान!
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: तन्मय बरनवाल Updated Wed, 21 Jan 2026 01:26 AM IST
Link Copied
भारतीय जनता पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन ने पद संभालते ही संगठन को सीधे चुनावी मोड में डाल दिया है। पदभार संभालते ही यह स्पष्ट कर दिया है कि उनके कार्यकाल में संगठन की रफ्तार और कार्यशैली काफी आक्रामक रहने वाली है। आमतौर पर किसी भी नए अध्यक्ष के लिए शुरुआती कुछ दिन बधाई स्वीकार करने और औपचारिक मुलाकातों के होते हैं, लेकिन नितिन नवीन ने इन परंपराओं से हटकर पहले ही दिन से काम की शुरुआत कर दी है।कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही उन्होंने अलग-अलग राज्यों और निकाय चुनावों के लिए जिम्मेदारियां तय कर दीं। इन फैसलों से साफ है कि भाजपा आने वाले चुनावों को लेकर कोई ढिलाई नहीं बरतना चाहती और शीर्ष स्तर से ही रणनीति तय की जा रही है।नितिन नवीन ने अपने पहले ही दिन चार अहम चुनावी नियुक्तियां कीं। इनमें केरल विधानसभा चुनाव, ग्रेटर बंगलूरू नगर निगम चुनाव, तेलंगाना नगर निकाय चुनाव और चंडीगढ़ मेयर चुनाव शामिल हैं। पार्टी ने वरिष्ठ नेताओं को चुनाव प्रभारी और सह-प्रभारी बनाकर जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने का संकेत दिया है।
नितिन नवीन की कार्यशैली में वह तत्परता दिखाई दे रही है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की जोड़ी वाली भाजपा की पहचान रही है। उन्होंने पद संभालते ही अलग-अलग राज्यों और आगामी निकाय चुनावों के लिए जिम्मेदारियां तय करना शुरू कर दिया। उनके इन फैसलों ने यह साबित कर दिया है कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व अब राज्यों की राजनीति और स्थानीय निकायों के चुनावों को भी बेहद गंभीरता से ले रहा है। यह केवल एक प्रशासनिक फेरबदल नहीं है, बल्कि एक गहरी रणनीतिक बिसात है, जिसके जरिए पार्टी जमीनी स्तर पर अपनी पकड़ को और मजबूत करना चाहती है।नए अध्यक्ष ने अपने कार्यकाल के पहले ही दिन चार अत्यंत महत्वपूर्ण चुनावी नियुक्तियां की हैं, जो पार्टी की भविष्य की दिशा को दर्शाती हैं। इनमें केरल विधानसभा चुनाव, ग्रेटर बंगलूरू नगर निगम चुनाव, तेलंगाना के नगर निकाय चुनाव और चंडीगढ़ मेयर चुनाव जैसे अहम मोर्चे शामिल हैं। इन नियुक्तियों में सबसे खास बात यह है कि नितिन नवीन ने अनुभव और युवा ऊर्जा के बीच एक संतुलन बनाने की कोशिश की है। उन्होंने उन नेताओं को आगे किया है जो पहले ही विभिन्न राज्यों में संगठन को मजबूत करने और कठिन परिस्थितियों में पार्टी को जीत दिलाने का हुनर साबित कर चुके हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।