{"_id":"696dff1bed554396f9091049","slug":"kerala-man-accused-of-inappropriately-touching-woman-commits-suicide-after-video-goes-viral-family-responds-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kerala: शख्स पर लगा महिला को गलत तरीके से छूने का आरोप, वीडियो वायरल हुआ तो की आत्महत्या; परिवार ने कही ये बात","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Kerala: शख्स पर लगा महिला को गलत तरीके से छूने का आरोप, वीडियो वायरल हुआ तो की आत्महत्या; परिवार ने कही ये बात
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोझिकोड
Published by: देवेश त्रिपाठी
Updated Mon, 19 Jan 2026 03:23 PM IST
विज्ञापन
सार
पुलिस ने इस मामले में संबंधित धाराओं के तहत अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। इस बीच व्यक्ति की मौत के बाद वीडियो बनाने वाली महिला की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। बताया गया है कि वीडियो वायरल होने के बाद वह भी साइबर ट्रोलिंग का शिकार हुई थी।
केरल में शख्स ने की आत्महत्या
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
केरल में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो के बाद 42 वर्षीय व्यक्ति की ओर से आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। वीडियो में एक महिला ने स्थानीय बस में यात्रा के दौरान उस पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था।
पुलिस के मुताबिक यह घटना रविवार सुबह की है। मृतक की पहचान कोझिकोड के गोविंदपुरम निवासी दीपक के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, जब रविवार सुबह करीब सात बजे उनके माता-पिता ने उन्हें जगाने की कोशिश की तो कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। कई बार दरवाजा खटखटाने और आवाज लगाने के बाद भी जवाब न मिलने पर पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया, जहां दीपक अपने कमरे में फंदे से लटके मिले।
ये भी पढ़ें: Telangana: बीआरएस से निलंबन के बाद नई पार्टी बनाएगी के कविता, चुनावी रणनीति पर प्रशांत किशोर से बातचीत
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से आत्महत्या तक
मृतक के माता-पिता का आरोप है कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद से उनका बेटा मानसिक तनाव से गुजर रहा था। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, माता-पिता ने बताया कि वीडियो को 20 लाख से अधिक लोग देख चुके थे, जिससे दीपक पर भारी मानसिक दबाव पड़ा। उन्होंने महिला पर ऑनलाइन लोकप्रियता के लिए बेटे की छवि खराब करने का आरोप भी लगाया।
ये भी पढ़ें: Saugata Roy: तृणमूल कांग्रेस सांसद सौगत रॉय बीमार, बेचैनी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया
परिजनों ने कहा कि दीपक जीवन भर विवादों से दूर रहा था। मृतक के रिश्तेदारों का आरोप है कि वीडियो सामने आने के बाद दीपक को बड़े पैमाने पर ऑनलाइन ट्रोलिंग और अपमान का सामना करना पड़ा। इसकी वजह से वह गहरे मानसिक तनाव में आ गया और अंततः उसने यह कदम उठाया।
अन्य वीडियो
Trending Videos
पुलिस के मुताबिक यह घटना रविवार सुबह की है। मृतक की पहचान कोझिकोड के गोविंदपुरम निवासी दीपक के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, जब रविवार सुबह करीब सात बजे उनके माता-पिता ने उन्हें जगाने की कोशिश की तो कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। कई बार दरवाजा खटखटाने और आवाज लगाने के बाद भी जवाब न मिलने पर पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया, जहां दीपक अपने कमरे में फंदे से लटके मिले।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Telangana: बीआरएस से निलंबन के बाद नई पार्टी बनाएगी के कविता, चुनावी रणनीति पर प्रशांत किशोर से बातचीत
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से आत्महत्या तक
- आत्महत्या का यह मामला तब सामने आया, जब एक महिला ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया।
- इस वीडियो में उसने आरोप लगाया कि भीड़ भरी बस में यात्रा के दौरान उस शख्स ने जानबूझकर उसे कई बार अनुचित तरीके से छुआ था।
- बताया जाता है कि पय्यानूर रेलवे स्टेशन से बस स्टैंड तक की यात्रा के दौरान रिकॉर्ड किया गया यह वीडियो वायरल हो गया।
- इसे 20 लाख से ज्यादा बार देखा गया, जिससे ऑनलाइन प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई।
मृतक के माता-पिता का आरोप है कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद से उनका बेटा मानसिक तनाव से गुजर रहा था। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, माता-पिता ने बताया कि वीडियो को 20 लाख से अधिक लोग देख चुके थे, जिससे दीपक पर भारी मानसिक दबाव पड़ा। उन्होंने महिला पर ऑनलाइन लोकप्रियता के लिए बेटे की छवि खराब करने का आरोप भी लगाया।
ये भी पढ़ें: Saugata Roy: तृणमूल कांग्रेस सांसद सौगत रॉय बीमार, बेचैनी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया
परिजनों ने कहा कि दीपक जीवन भर विवादों से दूर रहा था। मृतक के रिश्तेदारों का आरोप है कि वीडियो सामने आने के बाद दीपक को बड़े पैमाने पर ऑनलाइन ट्रोलिंग और अपमान का सामना करना पड़ा। इसकी वजह से वह गहरे मानसिक तनाव में आ गया और अंततः उसने यह कदम उठाया।
अन्य वीडियो
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन