सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Congress leader Varsha Gaikwad says BMC elections witnessed serious attacks on democratic process

Mumbai: कांग्रेस ने बीएमसी चुनावों में बड़ी गड़बड़ियों का लगाया आरोप, कहा- जमकर बांटे गए पैसे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई। Published by: राहुल कुमार Updated Mon, 19 Jan 2026 04:48 PM IST
विज्ञापन
Congress leader Varsha Gaikwad says BMC elections witnessed serious attacks on democratic process
वर्षा गायकवाड़ - फोटो : ANI
विज्ञापन

कांग्रेस नेता वर्षा गायकवाड़ ने सोमवार को आरोप लगाया कि बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) चुनावों में लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर गंभीर हमले हुए, जिसमें उम्मीदवारों पर चुनाव से हटने का दबाव, पैसे बांटना और वोटों की गिनती के दौरान गड़बड़ियां शामिल हैं।

Trending Videos


कांग्रेस का खराब प्रदर्शन
हाल ही में हुए बीएमसी चुनावों में कांग्रेस ने वंचित बहुजन अघाड़ी , आरएसपी और आरपीआई (गवई) के साथ गठबंधन किया था। जिसमें यह गठबंधन सिर्फ 27 सीटें ही जीत सका। 2017 के चुनावों में  कांग्रेस ने 31 सीटें जीती थीं। भाजपा और शिवसेना के गठबंधन ने बीएमसी में स्पष्ट बहुमत हासिल किया है, जिसमें उन्हें क्रमशः 89 और 29 सीटें मिलीं, जबकि शिवसेना (यूबीटी) ने 65 सीटें जीतीं और उसकी सहयोगी एमएनएस छह सीटों पर विजयी रही।
विज्ञापन
विज्ञापन


बड़ी गड़बड़ियों के बीच उम्मीदवारों ने बहादुरी से लड़ाई लड़ी
पत्रकारों से बात करते हुए गायकवाड़ ने दावा किया कि 15 जनवरी के चुनावों में लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर गंभीर हमले हुए, जिसमें उम्मीदवारों पर अपना नामांकन वापस लेने का दबाव डाला गया, पैसे बांटे गए और वोटों की गिनती के दौरान गड़बड़ियां देखने को मिली।

नए चुने गए पार्षदों से मिलने के बाद उन्होंने कहा, इन बाधाओं के बावजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं और उम्मीदवारों ने बहादुरी से लड़ाई लड़ी और लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए मजबूती से खड़े रहे।  पार्टी की मुंबई इकाई की प्रमुख गायकवाड़ ने कहा कि कांग्रेस यह सुनिश्चित करेगी कि नगर प्रशासन जिम्मेदारी, पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ काम करे।

उन्होंने आगे कहा, हमारे चुने हुए प्रतिनिधि निगम के अंदर मुंबईकरों की आवाज उठाएंगे और उनके अधिकारों की रक्षा करेंगे। गायकवाड़ ने पार्टी कार्यकर्ताओं और उन उम्मीदवारों से भी अपील की जो चुनाव नहीं जीत पाए, वे जमीनी स्तर पर अपना काम जारी रखें।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed