सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Kerala Minister Saji Cherian remarks on Kasaragod and Malappuram civic poll results BJP Muslim League Congress

Kerala: मुस्लिम लीग और BJP पर केरल के मंत्री चेरियन ने दिया क्या बयान? कांग्रेस भड़की तो देनी पड़ी सफाई

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, तिरुवनंतपुरम Published by: देवेश त्रिपाठी Updated Mon, 19 Jan 2026 01:27 PM IST
विज्ञापन
सार

कासरगोड नगरपालिका में हुए निकाय चुनाव में कुल 39 सीटों में से मुस्लिम बहुल इलाकों में मुस्लिम लीग और हिंदू बहुल क्षेत्रों में भाजपा को जीत मिली। यहां भाजपा ने 12 सीटें और मुस्लिम लीग ने 22 सीटों पर जीत हासिल की।

Kerala Minister Saji Cherian remarks on Kasaragod and Malappuram civic poll results BJP Muslim League Congress
केरल सरकार के मंत्री साजी चेरियन - फोटो : Facebook/sajicheriancpim
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

केरल के मंत्री साजी चेरियन के कासरगोड और मलप्पुरम में हुए निकाय चुनावों को लेकर दिए गए बयान पर सियासी बवाल मचा हुआ है। इस बीच साजी चेरियन ने अपने बयान पर सफाई देते हुए दावा किया कि नतीजों को लेकर उनकी टिप्पणियों को तोड़-मरोड़ कर लोगों को गुमराह करने के लिए इस्तेमाल किया गया।

Trending Videos


कांग्रेस ने चेरियन की टिप्पणियों को उन क्षेत्रों में मुस्लिम लीग उम्मीदवारों की जीत के संदर्भ में देखा था। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए चेरियन ने कहा कि कासरगोड नगरपालिका में कुल 39 सीटें हैं, जहां मुस्लिम बहुल इलाकों में मुस्लिम लीग को और हिंदू बहुल क्षेत्रों में भाजपा को जीत मिली।
विज्ञापन
विज्ञापन


साजी चेरियन को बयान पर क्यों देनी पड़ी सफाई?
उन्होंने साफ किया कि उनका आशय यह बताना था कि धर्मनिरपेक्षता की बात करने वाली पार्टियों का प्रदर्शन कमजोर रहा। उनके अनुसार सीपीआई(एम) को केवल एक सीट और कांग्रेस को दो सीटें मिलीं। वहीं, 'सांप्रदायिक राजनीति की बात करने वाली' भाजपा ने 12 सीटें जीतीं, जबकि मुस्लिम लीग के 22 उम्मीदवार निर्वाचित हुए।

ये भी पढ़ें: ED: आंध्र प्रदेश शराब घोटाला मामले में वाईएसआर कांग्रेस के सांसद पीवी मिधुन रेड्डी के ईडी का समन

सफाई में क्या बोले चेरियन?

  • चेरियन ने कहा कि उन्होंने केवल विजेताओं के नाम पढ़े जाने की बात कही थी।
  • उन्होंने कहा कि उनकी चिंता यह थी कि ऐसी स्थिति केरल के अन्य हिस्सों में दोहराई न जाए।
  • उन्होंने कहा कि आरएसएस की ओर से फैलाई जा रही 'सांप्रदायिकता' का विरोध किया जाना जरूरी है।
  • उन्होंने कहा, 'आरएसएस की ओर से बढ़ाई जा रही सांप्रदायिकता का मुकाबला अल्पसंख्यक सांप्रदायिकता से नहीं किया जा सकता। इसके लिए केरल में वामपंथ को मजबूत करना होगा।'


कांग्रेस ने चेरियन के बयान को लेकर सीएम विजयन पर साधा निशाना
इस बीच चेरियन के बयान की कांग्रेस ने आलोचना की। केपीसीसी अध्यक्ष सनी जोसेफ ने सोमवार को सवाल उठाया कि क्या यह बयान मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की अनुमति से दिया गया था। उन्होंने कहा, 'यह स्पष्ट किया जाना चाहिए कि क्या यह सीपीआई(एम) का आधिकारिक रुख है?'

ये भी पढ़ें: कौन बनेगा बीएमसी मेयर?: महाराष्ट्र में शिवसेना पार्षदों की किलेबंदी, होटल पॉलिटिक्स पर राउत ने पूछा- डर किसे?

चेरियन ने रविवार को यूडीएफ और केरल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष वीडी सतीशन पर 'सांप्रदायिक और विभाजनकारी राजनीति' करने का आरोप लगाया था। अलप्पुझा में संवाददाताओं से बातचीत में चेरियन ने कहा था कि राज्य में सांप्रदायिकता के खिलाफ सख्त रुख सीपीआई(एम) और एलडीएफ ने ही अपनाया है। उन्होंने यह भी कहा कि सीपीआई(एम) ने केरल में अपने नजरिए से देश के सामने एक वैकल्पिक शासन मॉडल पेश किया है।

अन्य वीडियो

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed