{"_id":"61cc3b7dc823a8227f11eb7b","slug":"kerala-police-officer-suspended-for-leaking-sensitive-information-of-rss-worker","type":"story","status":"publish","title_hn":"केरल: संघ कार्यकर्ता की संवेदनशील जानकारी लीक करने के आरोप में पुलिस अधिकारी निलंबित, जानिए क्या है मामला","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
केरल: संघ कार्यकर्ता की संवेदनशील जानकारी लीक करने के आरोप में पुलिस अधिकारी निलंबित, जानिए क्या है मामला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इडुक्की
Published by: Amit Mandal
Updated Wed, 29 Dec 2021 04:12 PM IST
सार
पुलिस अफसर को निलंबित करने के अलावा केरल पुलिस ने आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या के मामले में पलक्कड़ जिले से एक एसडीपीआई कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया है।
विज्ञापन
आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या मामले में गिरफ्तारी (file photo)
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
केरल में एक पुलिस अफसर को आरएसएस कार्यकर्ता की संवेदनशील जानकारी सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) को लीक करने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है। करीमन्नूर के सिविल पुलिस ऑफिसर पीके अनस को आंतरिक जांच के बाद आज सस्पेंड कर दिया गया। जांच में पाया गया था कि अनस ने पुलिस डाटाबेस से एक निजी चैट ग्रुप में सूचना लीक की थी।
Trending Videos
तबादले के बाद किया निलंबित
पहले सीपीओ अनस का इडुक्की मुख्यालय में तबादला कर दिया गया था। लेकिन विस्तृत जांच के बाद आज उसे निलंबित कर दिया गया। एसडीपीआई कार्यकर्ताओं को दो दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था। इन छह लोगों ने इडुक्की के थोडापुझा में एक बस कंडक्टर मधुसूदन पर हमला किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
फेसबुक पर सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील संदेश पोस्ट करने से नाराज एसडीपीआई कार्यकर्ताओं ने बस कंडक्टर पर हमला किया था। इसी बीच केरल पुलिस ने आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या के मामले में पलक्कड़ जिले से एक एसडीपीआई कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस प्रमुख आर विश्वनाथ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी हत्या के मामले में सीधे तौर पर शामिल है। वह एसडीपीआई कार्यकर्ता है। इसी के साथ इस मामले में गिरफ्तार लोगों की संख्या छह तक पहुंच गई है। इनमें से दो पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के पदाधिकारी हैं। एसडीपीआई, पीएफआई का राजनीतिक विंग है जिसे कट्टर गतिविधियां चलाने के आरोप में प्रतिबंधित किया गया है।