{"_id":"656b6456632253dbe9077bdc","slug":"kerala-rajeev-chandrashekhar-pm-modi-developed-india-by-2047-vision-christian-leaders-support-2023-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"केरल में केंद्रीय मंत्री: 'PM के विजन के समर्थन में ईसाई नेता; 2047 तक विकसित भारत के लिए संरचना का तेज विकास'","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
केरल में केंद्रीय मंत्री: 'PM के विजन के समर्थन में ईसाई नेता; 2047 तक विकसित भारत के लिए संरचना का तेज विकास'
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, तिरुवनंतपुरम
Published by: ज्योति भास्कर
Updated Sat, 02 Dec 2023 10:37 PM IST
विज्ञापन
सार
केरल के कोच्चि में ईसाई नेताओं की अहम सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति समर्थन और प्रतिबद्धता व्यक्त की गई। कैथोलिक, प्रोटेस्टेंट और पूर्वी रूढ़िवादी नेताओं सहित ईसाई समुदाय के नेताओं ने 'कोच्चि संकल्प' अपनाया।

केरल में केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर (फाइल)
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर केरल दौरे पर हैं। चंद्रशेखर केरल के कोच्चि में ईसाई नेताओं की अहम सभा में मौजूद रहे। ईसाई नेताओं ने पीएम मोदी के '2047 तक विकसित भारत' के दृष्टिकोण के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त की। प्रस्ताव शुक्रवार को भारतीय अल्पसंख्यक फाउंडेशन (आईएमएफ) और एसओएन इंडिया की तरफ से पेश किया गया। केंद्रीय मंत्री की मौजूदगी में कैथोलिक, प्रोटेस्टेंट और पूर्वी रूढ़िवादी नेताओं सहित ईसाई समुदाय के नेताओं ने 'कोच्चि संकल्प' अपनाया।
'भारत के अल्पसंख्यक समुदायों और संस्थानों का योगदान और सशक्तिकरण' विषय के तहत आयोजित 'सद्भावना' कार्यक्रम में अनूप एंटनी की पुस्तिका का भी विमोचन हुआ। 'ईसाइयों के साथ पीएम मोदी के विशेष बंधन' टाइटल की किताब के विमोचन के दौरान राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि सरकार ने 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' के मंत्र के माध्यम से वास्तव में भारतीय संविधान की भावना का पालन किया है।
केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईसाई समुदाय के साथ एक विशेष बंधन बनाए रखा है। इसका प्रमाण उनकी वेटिकन सिटी की ऐतिहासिक यात्रा है। उन्होंने कहा, पिछले दो दशकों में कोई भी भारतीय प्रधानमंत्री पहली बार वेटिकन सिटी गया।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार सभी अल्पसंख्यकों का सामाजिक-आर्थिक उत्थान करने की नीति के साथ काम कर रही है। राजीव चंद्रशेखर के अनुसार, ईसाई समुदाय को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी के पर्याप्त अवसर मिलें, यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया है। पीएम मोदी की सरकार में भारत में हर समुदाय का व्यापक विकास सुनिश्चित हो रहा है।
मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर के अलावा समारोह में भारतीय अल्पसंख्यक फाउंडेशन (आईएमएफ) के संयोजक सतनाम सिंह संधू, ईसाई नेता, शिक्षाविद और विद्वानों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। बता दें कि चंद्रशेखर केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री भी हैं। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान मोदी सरकार की कई योजनाओं का जिक्र कर अल्पसंख्यक कल्याण के दावे किए।

Trending Videos
'भारत के अल्पसंख्यक समुदायों और संस्थानों का योगदान और सशक्तिकरण' विषय के तहत आयोजित 'सद्भावना' कार्यक्रम में अनूप एंटनी की पुस्तिका का भी विमोचन हुआ। 'ईसाइयों के साथ पीएम मोदी के विशेष बंधन' टाइटल की किताब के विमोचन के दौरान राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि सरकार ने 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' के मंत्र के माध्यम से वास्तव में भारतीय संविधान की भावना का पालन किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईसाई समुदाय के साथ एक विशेष बंधन बनाए रखा है। इसका प्रमाण उनकी वेटिकन सिटी की ऐतिहासिक यात्रा है। उन्होंने कहा, पिछले दो दशकों में कोई भी भारतीय प्रधानमंत्री पहली बार वेटिकन सिटी गया।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार सभी अल्पसंख्यकों का सामाजिक-आर्थिक उत्थान करने की नीति के साथ काम कर रही है। राजीव चंद्रशेखर के अनुसार, ईसाई समुदाय को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी के पर्याप्त अवसर मिलें, यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया है। पीएम मोदी की सरकार में भारत में हर समुदाय का व्यापक विकास सुनिश्चित हो रहा है।
मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर के अलावा समारोह में भारतीय अल्पसंख्यक फाउंडेशन (आईएमएफ) के संयोजक सतनाम सिंह संधू, ईसाई नेता, शिक्षाविद और विद्वानों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। बता दें कि चंद्रशेखर केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री भी हैं। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान मोदी सरकार की कई योजनाओं का जिक्र कर अल्पसंख्यक कल्याण के दावे किए।