{"_id":"686786e98ad43b1f2404d5d6","slug":"kolkata-college-assault-case-police-reconstruct-crime-scene-with-arrested-men-know-all-about-it-2025-07-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kolkata Case: कोलकाता दुष्कर्म कांड में पुलिस ने रीक्रिएट किया सीन; आरोपियों के साथ किया मौका-ए-वारदात का दौरा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Kolkata Case: कोलकाता दुष्कर्म कांड में पुलिस ने रीक्रिएट किया सीन; आरोपियों के साथ किया मौका-ए-वारदात का दौरा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Fri, 04 Jul 2025 01:16 PM IST
विज्ञापन

कोलकाता में दुष्कर्म का मामला
- फोटो : PTI

कोलकाता पुलिस के अधिकारी शुक्रवार को छात्रा के सामूहिक दुष्कर्म के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए चार लोगों को साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज ले गए। वहां पुलिस ने अपराध स्थल पर क्राइम सीन को रीक्रिएट किया। एक अधिकारी ने कहा बताया कि तीन मुख्य आरोपियों पूर्व छात्र और संविदा कर्मचारी मनोजीत मिश्रा, वर्तमान छात्र प्रमित मुखर्जी और जैब अहमद को सुबह करीब 4.30 बजे कॉलेज ले जाया गया। उनके साथ सुरक्षा गार्ड पिनाकी बनर्जी भी मौजूद था। इस प्रक्रिया को पूरा करने में करीब चार घंटे लगे।
विज्ञापन
Trending Videos
क्राइम सीन रीक्रिएट करना जांच का एक महत्वपूर्ण हिस्सा
अधिकारी ने पीटीआई को बताया, 'अपराध स्थल पर क्राइम सीन रीक्रिएट करना जांच का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। हमने आज यह काम पूरा कर लिया। चारों आरोपियों को आज सुबह साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज ले जाया गया और काम पूरा हो गया।' एक बड़ी पुलिस टीम की मौजूदगी में की गई पूरी प्रक्रिया चार घंटे तक चली, जिसके बाद चारों को वापस पुलिस स्टेशन ले जाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

महिला के आरोपों के साथ जांच की जाएगी और अन्य साक्ष्यों के साथ पुष्टि की जाएगी
अधिकारी ने कहा, 'हमारे निष्कर्षों की अब महिला के आरोपों के साथ जांच की जाएगी और अन्य साक्ष्यों के साथ पुष्टि की जाएगी।' सुरक्षा गार्ड को बाद में अदालत में पेश किया जाएगा, क्योंकि उसकी पुलिस रिमांड 4 जुलाई तक थी। 24 वर्षीय महिला के साथ कथित दुष्कर्म पहले मनोजीत मिश्रा ने किया था। 25 जून की शाम को कॉलेज के दो वरिष्ठ छात्रों ने उसकी सहायता की थी।
कोलकाता पुलिस के जासूसी विभाग की ओर से की जा रही जांच
पीड़िता ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में कहा कि यह अपराध परिसर के अंदर कई स्थानों पर तीन घंटे से अधिक समय तक चला, जिसमें गार्ड का कमरा भी शामिल था। जांच वर्तमान में कोलकाता पुलिस के जासूसी विभाग की ओर से की जा रही है। मेडिकल जांच के साथ-साथ हालात के हिसाब से सबूतों ने प्रथम वर्ष की छात्रा के सामूहिक दुष्कर्म के आरोप की पुष्टि की है। सुरक्षा गार्ड पर अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने में विफल रहने का आरोप लगाया गया था।