{"_id":"617d5705d61c6d34e4240ffe","slug":"kumar-vishvas-hits-out-at-modi-govt-and-bjp-over-petrol-diesel-price-hike","type":"story","status":"publish","title_hn":"पेट्रोल-डीजल के दाम: कुमार विश्वास का सरकार पर कसा तंज- जोर से बोलो 'भारत माता की जय', काफी आराम पड़ेगा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
पेट्रोल-डीजल के दाम: कुमार विश्वास का सरकार पर कसा तंज- जोर से बोलो 'भारत माता की जय', काफी आराम पड़ेगा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Amit Mandal
Updated Sat, 30 Oct 2021 08:02 PM IST
विज्ञापन
सार
देश में तेल के दाम लगभग रोजाना ही बढ़ रहे हैं। शनिवार को भी पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है। इसी को लेकर कुमार विश्वास ने तंज कसते हुए सरकार को घेरा।

KUMAR VISHWAS
- फोटो : social media
विस्तार
पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर प्रख्यात कवि कुमार विश्वास ने भाजपा और सरकार को निशाने पर लिया है। कुमार विश्वास ने ट्वीट करके तंज कसा है। विश्वास ने लिखा- ओह, ऐसा? ये दिन के फ़र्स्ट हॉफ में बढ़े हैं ना, सुबह-सुबह थोड़ा ज्यादा बढ़ते ही हैं। रात को थोड़ा कम बढ़ेंगे। ज्यादा चिंता मत करो। जोर से दो-चार बार “भारत माता की जय” बोलो काफी आराम पड़ेगा। आजमाया हुआ नुस्खा है, काफी लोगों को आराम हुआ है। भारत माता की जय।
उनके इस ट्वीट पर यूजर्स लगातार मजेदार कमेंट कर रहे हैं। देश में तेल के दाम लगभग रोजाना ही बढ़ रहे हैं। शनिवार को भी पेट्रोल-डीजल के दाम में करीब 35-35 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। देश के तकरीबन सभी बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम 100 रुपये के पार हो चुके हैं। हालांकि दिल्ली में डीजल का भाव अभी 97.72 रुपये प्रति लीटर है।
कहां कितना दाम
दिल्ली में पेट्रोल का दाम 108.99 रुपये जबकि डीजल का दाम 97.72 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 114.81 रुपये व डीजल की कीमत 105.86 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 109.46 रुपये जबकि डीजल का दाम 100.84 रुपये लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 105.74 रुपये लीटर है तो डीजल 101.92 रुपये लीटर है।
विज्ञापन

Trending Videos

उनके इस ट्वीट पर यूजर्स लगातार मजेदार कमेंट कर रहे हैं। देश में तेल के दाम लगभग रोजाना ही बढ़ रहे हैं। शनिवार को भी पेट्रोल-डीजल के दाम में करीब 35-35 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। देश के तकरीबन सभी बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम 100 रुपये के पार हो चुके हैं। हालांकि दिल्ली में डीजल का भाव अभी 97.72 रुपये प्रति लीटर है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कहां कितना दाम
दिल्ली में पेट्रोल का दाम 108.99 रुपये जबकि डीजल का दाम 97.72 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 114.81 रुपये व डीजल की कीमत 105.86 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 109.46 रुपये जबकि डीजल का दाम 100.84 रुपये लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 105.74 रुपये लीटर है तो डीजल 101.92 रुपये लीटर है।