सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Lalu Yadav Family Dispute After Rohini acharya three more daughters left House controversy escalated

Lalu Family Dispute: रोहिणी के बाद अब तीन और बेटियों ने छोड़ा लालू का घर, चप्पल से किडनी देने तक पहुंचा विवाद

अमर उजाला ब्यूरो Published by: हिमांशु चंदेल Updated Mon, 17 Nov 2025 04:15 AM IST
सार

Lalu Yadav Family Internal Conflict: राजद की हार के बाद लालू यादव के परिवार में विवाद गहरा गया है। रोहिणी आचार्य के आरोपों के बाद रागिनी, चंदा और राजलक्ष्मी भी पटना घर छोड़कर दिल्ली पहुंच गईं। रोहिणी ने तेजस्वी और उनके सहयोगियों पर अपमान और मायका छुड़वाने का आरोप लगाया।

विज्ञापन
Lalu Yadav Family Dispute After Rohini acharya three more daughters left House controversy escalated
लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की करारी हार के बाद लालू यादव के कुनबे में बेटी रोहिणी आचार्य के पोस्ट के साथ शुरू हुई कलह रविवार को और बढ़ गई। रोहिणी के घर छोड़ने के एक दिन बाद उनकी तीन और बहनें रागिनी, चंदा और राजलक्ष्मी बच्चों के साथ लालू का पटना स्थित घर छोड़कर दिल्ली पहुंच गईं। 
Trending Videos


इस बीच, रोहिणी ने आरोप लगाया, मुझे गालियां दी गईं। कहा गया कि मैं गंदी हूं, मैंने पिता को गंदी किडनी लगवा दी। कहा गया, मैंने करोड़ों रुपये लिए, टिकट लिया, तब गंदी किडनी लगवाई। रोहिणी ने तेजस्वी और उनके करीबी सहयोगियों संजय यादव और रमीज पर मायका छुड़वा देने का आरोप भी लगाया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


संजय पर फिर फूटा रोहिणी का गुस्सा
रोहिणी ने सोशल मीडिया पर अपनी पीड़ा जाहिर की। उन्होंने संजय यादव पर तंज कसते हुए लिखा कि सभी बेटी-बहन, जो शादीशुदा हैं, उन्हें बोलूंगी कि जब मायके में बेटा-भाई हो, तो भूलकर भी अपने भगवान रूपी पिता को नहीं बचाएं। अपने भाई, उस घर के बेटे को ही बोलें कि वह अपनी या अपने किसी हरियाणवी दोस्त की किडनी लगवा दे।

रोहिणी ने आगे लिखा, बहन-बेटियां अपना घर-परिवार देखें, माता-पिता की परवाह किए बिना अपने बच्चे, अपना काम, ससुराल देखें, अपने बारे में सोचें। मुझसे बड़ा गुनाह हो गया, मैंने अपना परिवार, तीनों बच्चों को नहीं देखा, किडनी देते वक्त न अपने पति, न ससुराल से अनुमति ली।

ये भी पढ़ें- नीतीश दसवीं बार लेंगे शपथ, पुराने फॉर्मूले पर बटंगे मंत्रालय; LJP, HAM और RLM को भी मंत्रिमंडल में जगह

भाजपा ने कहा-जंगलराज से बचाया
भाजपा ने कहा कि बिहार की जनता ने राजद को नहीं चुनकर जंगलराज से बचा लिया, जिस परिवार में बहू-बेटियों को बाल पकड़कर चप्पल से पीटा जाता हो, सोचिए...ये लोग अगर सत्ता में आ जाते, तो बहन-बेटियों के साथ कैसा सलूक करते।

दिल्ली में बहन मीसा से मिलीं रोहिणी
रोहिणी ने रविवार को दिल्ली में बहन मीसा भारती से मुलाकात की। उन्होंने कहा, उन्हें जब घर से निकाला गया तो लालू-राबड़ी और उनकी बहनें रो रही थीं। यह पूछे जाने पर कि क्या चप्पल फेंके जाने की बात सच है तो रोहिणी ने कहा-जांच कीजिए...तेजस्वी किसके सहारे हैं, जाकर रमीज से पूछिए, संजय यादव से पूछिए। मैंने सिर्फ सच बोला है, मेरे माता-पिता मेरे साथ हैं। रोहिणी ने कहा, वह फिलहाल अपनी सास के पास मुंबई जा रही है और कुछ दिन वहीं रहेंगी।

बहन का अपमान बर्दाश्त से बाहर- तेज प्रताप
परिवार से बेदखल लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, जो हुआ उसने अंदर तक झकझोर दिया है...मेरे साथ जो हुआ, उसे तो मैंने सह लिया, पर बहन का अपमान बर्दाश्त से बाहर है। उन्होंने तेजस्वी के सहयोगियों पर निशाना साधते हुए चेतावनी दी, सुन लो, गद्दारों तुम हमारे परिवार को निशाना बनाओगे, तो जनता तुम्हें कभी माफ नहीं करेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed