सेना प्रमुख बोले: 'ऑपरेशन सिंदूर 88 घंटे का ट्रेलर, ...पाकिस्तान को देंगे पड़ोसी के साथ व्यवहार करने की सीख'
Army Chief on Operation Sindoor: भारतीय थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने ऑपरेशन सिंदूर को 88 घंटे का ट्रेलर बताया है। दिल्ली में एक कार्यक्रम में बातचीत करते हुए उन्होंने कहा- 'अगर पाकिस्तान मौका देगा, तो हम उसे सिखाएंगे कि पड़ोसी देश से कैसे जिम्मेदारी से व्यवहार किया जाता है।'
विस्तार
राज्य-प्रायोजित आतंकवाद पर कड़ा संदेश
सेना प्रमुख ने दो-टूक कहा कि अगर कोई देश आतंकवाद को बढ़ावा देता है, तो वह भारत के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने कहा, 'भारत विकास की बात करता है। अगर कोई हमारी राह में बाधा डालेगा, तो हमें कार्रवाई करनी होगी।' 'नई सामान्य स्थिति यह है कि बातचीत और आतंक, दोनों साथ नहीं चल सकते।' 'जो लोग आतंकियों को बढ़ावा देते हैं, उन्हें भी हम उसी नजर से देखेंगे। भारत किसी ब्लैकमेल से डरता नहीं।'
#WATCH | Speaking on Operation Sindoor, at Chanakya Defence Dialogue, Chief of Army Staff (COAS) General Upendra Dwivedi says, "...When a country encourages state-sponsored terrorism, it becomes a matter of concern for India. India talks about progress. If someone creates… pic.twitter.com/4MmgUx1EIa
— ANI (@ANI) November 17, 2025
'ऑपरेशन सिंदूर, 88 घंटे का ट्रेलर'
जनरल द्विवेदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारत की क्षमता का सिर्फ एक झलक था। उन्होंने कहा, 'ऑपरेशन सिंदूर 88 घंटे में खत्म हुआ… यह तो बस एक ट्रेलर था।' 'अगर पाकिस्तान मौका देगा, तो हम उसे सिखाएंगे कि पड़ोसी देश से कैसे जिम्मेदारी से व्यवहार किया जाता है।' 'हम हर परिस्थिति के लिए पूरी तरह तैयार हैं।'
#WATCH | Speaking on Operation Sindoor, Chief of Army Staff, General Upendra Dwivedi says, "...Operation Sindoor was just a trailer which ended in 88 hours. We are prepared for any circumstances in future. If Pakistan gives a chance, we will teach it how to behave responsibly… pic.twitter.com/pdKvToDmEm
— ANI (@ANI) November 17, 2025
आधुनिक युद्ध- कई मोर्चों पर एक साथ लड़ाई
उन्होंने कहा कि आज युद्ध सिर्फ जमीन पर नहीं, बल्कि कई डोमेन्स- जमीन, हवा, समुद्र, साइबर और अंतरिक्ष, में एक साथ लड़े जाते हैं। थल सेना प्रमुख ने कहा, 'कितनी देर युद्ध चलेगा, यह कोई नहीं कह सकता… इसलिए हमें लंबी अवधि तक चलने वाली सप्लाई सुनिश्चित रखनी होती है।'
कश्मीर में हालात बदले- 2019 के बाद बड़ा फर्क
सेना प्रमुख ने कहा कि 5 अगस्त 2019 के बाद जम्मू-कश्मीर की स्थिति में बड़ा बदलाव आया है। 'राजनीतिक स्पष्टता आई है और आतंकवाद में बड़ी गिरावट हुई है।' इस दौरान एलएसी, भारत-चीन संबंधों और कूटनीति पर बात करते हुए, थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा, 'सामान्य स्थिति लाने के लिए दोनों देशों के नेताओं के बीच बातचीत के बाद पिछले अक्तूबर से हमारे (भारत और चीन) संबंधों में काफी सुधार हुआ है।'
#WATCH | Chief of Army Staff, General Upendra Dwivedi says, "We have political will that strengthens our deterrence. In today's time, our deterrence is very strong..."
— ANI (@ANI) November 17, 2025
"After 5th August 2019, there has been a huge change in the situation in Jammu & Kashmir. After this,… pic.twitter.com/tMgG9sNhVG
#WATCH | Speaking on LAC, India-China relations and diplomacy, Chief of Army Staff, General Upendra Dwivedi says," There has been a lot of improvement in our (India and China) relations since last October, following dialogue between leaders of the two nations to bring… pic.twitter.com/s15J3jHE2f
— ANI (@ANI) November 17, 2025
मणिपुर पर उम्मीद की किरण
वहीं मणिपुर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, 'अगर सब ठीक रहा तो राष्ट्रपति का मणिपुर दौरा हो सकता है… उम्मीद से भरे दिन लौट रहे हैं।' उन्होंने यह भी कहा कि देश की राजनीतिक इच्छाशक्ति ने भारत की सैन्य क्षमता को और मजबूत किया है। 'आज भारत का प्रतिरोधक क्षमता बेहद मजबूत है।'
#WATCH | Speaking on Manipur, at Chanakya Defence Dialogue, Chief of Army Staff (COAS) General Upendra Dwivedi says, "If everything goes well, the President might visit Manipur...Days full of hope are coming back for Manipur." pic.twitter.com/QTieSkUx2R
— ANI (@ANI) November 17, 2025