सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Army Chief on 'Operation Sindoor': 'it was 88 hours trailer, will teach responsibility again if needed'

सेना प्रमुख बोले: 'ऑपरेशन सिंदूर 88 घंटे का ट्रेलर, ...पाकिस्तान को देंगे पड़ोसी के साथ व्यवहार करने की सीख'

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: पवन पांडेय Updated Mon, 17 Nov 2025 12:16 PM IST
सार

Army Chief on Operation Sindoor: भारतीय थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने ऑपरेशन सिंदूर को 88 घंटे का ट्रेलर बताया है। दिल्ली में एक कार्यक्रम में बातचीत करते हुए उन्होंने कहा- 'अगर पाकिस्तान मौका देगा, तो हम उसे सिखाएंगे कि पड़ोसी देश से कैसे जिम्मेदारी से व्यवहार किया जाता है।'

विज्ञापन
Army Chief on 'Operation Sindoor': 'it was 88 hours trailer, will teach responsibility again if needed'
जनरल उपेंद्र द्विवेदी, थल सेना प्रमुख - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नई दिल्ली में आयोजित चाणक्य डिफेंस डायलॉग में सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पाकिस्तान, आतंकवाद, कश्मीर, मल्टी-डोमेन वॉरफेयर और मणिपुर की स्थिति पर कई अहम बातें कही। इस दौरान उनका पूरा संवाद भारत के आत्मविश्वास, तैयारी और बदलते सुरक्षा माहौल पर केंद्रित रहा।
Trending Videos


राज्य-प्रायोजित आतंकवाद पर कड़ा संदेश
सेना प्रमुख ने दो-टूक कहा कि अगर कोई देश आतंकवाद को बढ़ावा देता है, तो वह भारत के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने कहा, 'भारत विकास की बात करता है। अगर कोई हमारी राह में बाधा डालेगा, तो हमें कार्रवाई करनी होगी।' 'नई सामान्य स्थिति यह है कि बातचीत और आतंक, दोनों साथ नहीं चल सकते।' 'जो लोग आतंकियों को बढ़ावा देते हैं, उन्हें भी हम उसी नजर से देखेंगे। भारत किसी ब्लैकमेल से डरता नहीं।'
विज्ञापन
विज्ञापन




'ऑपरेशन सिंदूर, 88 घंटे का ट्रेलर'
जनरल द्विवेदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारत की क्षमता का सिर्फ एक झलक था। उन्होंने कहा, 'ऑपरेशन सिंदूर 88 घंटे में खत्म हुआ… यह तो बस एक ट्रेलर था।' 'अगर पाकिस्तान मौका देगा, तो हम उसे सिखाएंगे कि पड़ोसी देश से कैसे जिम्मेदारी से व्यवहार किया जाता है।' 'हम हर परिस्थिति के लिए पूरी तरह तैयार हैं।'



आधुनिक युद्ध- कई मोर्चों पर एक साथ लड़ाई
उन्होंने कहा कि आज युद्ध सिर्फ जमीन पर नहीं, बल्कि कई डोमेन्स- जमीन, हवा, समुद्र, साइबर और अंतरिक्ष, में एक साथ लड़े जाते हैं। थल सेना प्रमुख ने कहा, 'कितनी देर युद्ध चलेगा, यह कोई नहीं कह सकता… इसलिए हमें लंबी अवधि तक चलने वाली सप्लाई सुनिश्चित रखनी होती है।'

कश्मीर में हालात बदले- 2019 के बाद बड़ा फर्क
सेना प्रमुख ने कहा कि 5 अगस्त 2019 के बाद जम्मू-कश्मीर की स्थिति में बड़ा बदलाव आया है। 'राजनीतिक स्पष्टता आई है और आतंकवाद में बड़ी गिरावट हुई है।' इस दौरान एलएसी, भारत-चीन संबंधों और कूटनीति पर बात करते हुए, थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा, 'सामान्य स्थिति लाने के लिए दोनों देशों के नेताओं के बीच बातचीत के बाद पिछले अक्तूबर से हमारे (भारत और चीन) संबंधों में काफी सुधार हुआ है।'





मणिपुर पर उम्मीद की किरण
वहीं मणिपुर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, 'अगर सब ठीक रहा तो राष्ट्रपति का मणिपुर दौरा हो सकता है… उम्मीद से भरे दिन लौट रहे हैं।' उन्होंने यह भी कहा कि देश की राजनीतिक इच्छाशक्ति ने भारत की सैन्य क्षमता को और मजबूत किया है। 'आज भारत का प्रतिरोधक क्षमता बेहद मजबूत है।'

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed