सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Maharashtra News and updates Mumbai Thane Nagpur Big happenings today Accident Business Rush in hindi

Maharashtra: मुंबई में CNG आपूर्ति बाधित, वाहनों की लंबी कतारें; ठाणे में पेड़ से टकराया केमिकल ले जा रहा ट्रक

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र Updated Mon, 17 Nov 2025 11:36 AM IST
विज्ञापन
Maharashtra News and updates Mumbai Thane Nagpur Big happenings today Accident Business Rush in hindi
महाराष्ट्र की बड़ी खबरें - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
मुंबई में सोमवार को बड़ी संख्या में वाहन चालकों को अपनी गाड़ियों में सीएनजी भरवाने के लिए लंबी कतारों के बीच मशक्कत करनी पड़ी। दरअसल, यहां मुख्य गैस पाइपलाइन को नुकसान पहुंचने से आपूर्ति बाधित हो गई और हजारों ऑटोरिक्शा, टैक्सी और अन्य सीएनजी पर चलने वाले वाहनों को दिक्कत का सामना करना पड़ा।
Trending Videos


शहर में बड़ी संख्या में ऑटो और टैक्सियां हैं, जिनमें ओला और ऊबर जैसे एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म्स के वाहन भी शामिल हैं। साथ ही कुछ सार्वजनिक परिवहन उपक्रमों की बसें, महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) की तरफ से मुहैया कराई जाने वाली सीएनजी पर निर्भर हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


एमजीएल ने रविवार रात जारी एक बयान में बताया कि यह बाधा गैल की मुख्य गैस आपूर्ति पाइपलाइन को हुए थर्ड-पार्टी नुकसान के कारण हुई, जो राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स (आरसीएफ) परिसर में स्थित है। इससे वडाला स्थित सिटी गेट स्टेशन (सीजीएस) तक गैस प्रवाह प्रभावित हुआ, जो मुंबई के लिए गैस सप्लाई का एक अहम प्रवेश बिंदु है। आपूर्ति प्रभावित होने के कारण नेटवर्क भर में दबाव कम हो गया, जिससे मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई के कई सीएनजी स्टेशन सीमित क्षमता पर संचालित हुए या अस्थायी रूप से बंद रहे। इसके चलते सीएनजी भरवाने वालों की लंबी कतारें देखी गईं।

ठाणे में केमिकल कंटेनर से टकराया पेड़, ऑटोरिक्शा को हुआ नुकसान

महाराष्ट्र के ठाणे में एक केमिकल कंटेनर ट्रक रविवार देर रात एक पेड़ से टकरा गया। इससे एक स्ट्रीटलाइट पोल और एक ऑटोरिक्शा को नुकसान पहुंचा और लगभग एक घंटे तक यातायात प्रभावित रहा। अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना रात करीब 11.31 बजे हुई और इसमें कोई घायल नहीं हुआ।

अधिकारियों ने बताया कि ट्रक में पॉलिमर डिस्पर्शन ले जाया जा रहा था, जो कपड़ों, कागज और पैकेजिंग कोटिंग के अलावा निर्माण सामग्री में उपयोग होने वाला एक रसायन है। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed