{"_id":"662c773dcf23e3f0d703755f","slug":"ldf-mla-pv-anwar-booked-by-kerala-police-for-remarks-against-rahul-gandhi-2024-04-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kerala: राहुल गांधी के खिलाफ विवादित टिप्पणी कर फंसे LDF के विधायक अनवर, केरल पुलिस ने केस दर्ज किया","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Kerala: राहुल गांधी के खिलाफ विवादित टिप्पणी कर फंसे LDF के विधायक अनवर, केरल पुलिस ने केस दर्ज किया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पल्लकड़
Published by: काव्या मिश्रा
Updated Sat, 27 Apr 2024 09:25 AM IST
सार
पलक्कड़ में एक चुनावी रैली के दौरान नीलांबुर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक ने राहुल गांधी के खिलाफ विवादित बयान दिया था।
विज्ञापन
राहुल गांधी
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
केरल में एलडीएफ के विधायक पीवी अनवर के राहुल गांधी पर दिए विवादित बयान के बाद सियासी तूफान आ गया है। अनवर ने राहुल को निचले-स्तर का नागरिक बताते हुए उनका 'डीएनए टेस्ट' कराने की मांग की थी। बढ़ते विवाद के बीच, विधायक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
Trending Videos
गांधी सरनेम से बुलाए जाने लायक नहीं राहुल
नीलांबुर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक अनवर ने 22 अप्रैल को केरल के पलक्कड़ जिले में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा था, 'मैं वायनाड का पार्ट हूं, जो कि राहुल गांधी का क्षेत्र है। मैं उनका सरनेम गांधी नहीं बुला सकता। वह इतनी निचले-स्तर के नागरिक बन गए हैं, जो कि गांधी सरनेम से बुलाए जाने लायक नहीं है। यह मैं नहीं कह रहा हूं। पिछले दो दिनों से यह देश के लोग कह रहे हैं।'
विज्ञापन
विज्ञापन
इन धाराओं के तहत मामला दर्ज
एफआईआर के अनुसार, मजिस्ट्रेट अदालत के निर्देश पर शुक्रवार को एलडीएफ विधायक के खिलाफ नट्टुकल पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया। अनवर के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 ए और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 125 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मजिस्ट्रेट अदालत ने यह फैसला वकील बैजू नोएल रोसारियो की शिकायत पर लिया है।
विजयन के खिलाफ राहुल ने की थी टिप्पणी
दरअसल, अनवर मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के खिलाफ राहुल गांधी की टिप्पणी की वजह से भड़के हुए थे। राहुल ने केरल में हाल की रैलियों में यह मुद्दा उठाया था कि केंद्रीय जांच एजेंसियों ने भ्रष्टाचार के कई आरोपों के बावजूद विजयन से पूछताछ क्यों नहीं की है और उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया। वहीं, अनवर की टिप्पणी को विजयन ने सही ठहराते हुए कहा था कि कांग्रेस नेता आलोचना से परे व्यक्ति नहीं हैं।
कांग्रेस ने चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की
राहुल गांधी के खिलाफ विधायक के बयान पर कांग्रेस पार्टी में खलबली मची हुई है। कांग्रेस ने इसे लेकर चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटा दिया। पार्टी ने चुनाव आयोग से मांग की है कि वह अनवर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे। केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के कार्यवाहक अध्यक्ष एमएम हसन ने चुनाव आयोग से तत्काल संज्ञान लेने की मांग की है।