{"_id":"5ca1a94dbdec2213f32f80a2","slug":"lok-sabha-elections-2019-majeed-memon-says-objectionable-words-for-prime-minister-narendra-modi","type":"story","status":"publish","title_hn":"एनसीपी नेता माजीद मेमन के बिगड़े बोल, पीएम के लिए कहे आपत्तिजनक शब्द","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
एनसीपी नेता माजीद मेमन के बिगड़े बोल, पीएम के लिए कहे आपत्तिजनक शब्द
न्यूज डेस्क, अमर उजाला
Published by: Shilpa Thakur
Updated Mon, 01 Apr 2019 11:31 AM IST
निरंतर एक्सेस के लिए सब्सक्राइब करें
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
माजीद मेमन
- फोटो : ANI
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के राज्यसभा सांसद माजीद मेमन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री पर तीखा हमला बोलते हुए कई वार किए।
आगे पढ़ने के लिए लॉगिन या रजिस्टर करें
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ रजिस्टर्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ सब्सक्राइब्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं
फ्री ई-पेपर
सभी विशेष आलेख
सीमित विज्ञापन
सब्सक्राइब करें
मेमन ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री गलत रास्ते पर चलने वाले आदमी की तरह बात करते हैं। वो इतने बड़े पद पर बैठे हैं। उनका पद एक संवैधानिक पद है। उस संवैधानिक पद में प्रधानमंत्री रास्ते से नहीं चुना जाता।"
माजिद ने ये बात भाजपा के उस तंज के जवाब में कही है जिसमें भाजपा पूछती है कि गठबंधन को पहले यह बताना चाहिए की उनका प्रधानमंत्री उम्मीदवार कौन होगा।
उन्होंने आगे कहा कि पहले हर क्षेत्र से एक सांसद चुना जाता है। जिसके बाद वो सासंद मिलकर प्रधानमंत्री का चयन करते हैं। यही संवैधानिक प्रक्रिया भी है। उन्होंने कहा कि बहुमत के बाद ही कोई प्रधानमंत्री बनता है।
बता दें मेमन कई बार प्रधानमंत्री के लिए अपशब्द बोल चुके हैं। बीते साल जब प्रधानमंत्री ने दाऊदी बोहरा समाज के धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन से इंदौर में मुलाकात की थी। मेमन ने तब भी प्रधानमंत्री की आलोचना की थी।
बोहरा समाज के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी प्रवचन कार्यक्रम में कोई प्रधानमंत्री शामिल हुआ था।