सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   looting Mother India no right say Vande Mataram uddhav Thackeray again attack BJP pune land deal farmers issue

Maharashtra: 'भारत माता को लूट रहे...वंदे मातरम कहने का अधिकार नहीं', इन मुद्दों पर ठाकरे ने फिर भाजपा को घेरा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: हिमांशु चंदेल Updated Sat, 08 Nov 2025 06:20 PM IST
सार

शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र की भाजपा सरकार को दगाबाज सरकार कहा और आरोप लगाया कि यह किसानों से धोखा कर रही है। इसी दौरान उद्धव ने यह भी कहा कि जो भारत माता को लूट रहे हैं, उन्हें वंदे मातरम कहने का कोई अधिकार नहीं है।

विज्ञापन
looting Mother India no right say Vande Mataram uddhav Thackeray again attack BJP pune land deal farmers issue
उद्धव ठाकरे - फोटो : एएनआई (फाइल)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे पिछले चार दिनों से महाराष्ट्र के किसानो के बीच जा रहे हैं। उनके राहत पैकेज की बात कर रहे हैं। लगातार फडणवीस पर हमला भी बोले रहे हैं। इसी बीच उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बेटे पार्थ पवार से जुड़े पुणे लैंड डील का मामला भी गरमा गया। उद्धव ने इस मामले पर भी भाजपा और उनसे सहयोगियों पर जमकर हमला बोला। साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग भारत माता को लूटने का काम कर रहे हैं, उन्हें वंदे मातरम कहने का कोई अधिकार नहीं है।  

Trending Videos


फडणवीस सराकर को दगाबाज सरकार बताते हुए उद्धव ने कहा कि सरकार किसानों के साथ धोखा कर रही है। ठाकरे मराठवाड़ा के चार दिवसीय दौरे पर हैं। यहां उन्होंने भारी बारिश से प्रभावित किसानों से मुलाकात की। जालना जिले के पार्टूर तहसील के पाटोदा गांव में उन्होंने कहा कि किसानों को सरकार की राहत योजनाओं का कोई लाभ नहीं मिल रहा। बारिश और बाढ़ से किसानों की फसलें बर्बाद हो गईं, लेकिन सरकार की मदद देर से पहुंची। 
विज्ञापन
विज्ञापन


किसानों के मुद्दे पर सरकार को घेरा
इस दौरान ठाकरे ने यह भी कहा कि सरकार ने एमएसपी पर खरीद का एलान किया था, लेकिन खरीद केंद्र बहुत देर से खुले। किसान औने-पौने दामों पर माल बेचने को मजबूर हैं। ठाकरे ने आरोप लगाया कि सरकार जानबूझकर नुकसान के पंचनामे की प्रक्रिया में देरी कर रही है। उन्होंने किसानों से कहा कि वे खुद इस ‘दगाबाज सरकार’ का पंचनामा करें और अफसरों से पूछें कि क्या उन्होंने नुकसान का सर्वे किया है। 

ये भी पढ़ें- नौ साल बाद भी नहीं थमी नोटबंदी पर रार, TMC सांसद ने कहा- देश के साथ धोखा; PM पर भी साधा निशाना

ठाकरे ने सरकार द्वारा घोषित 30 जून 2026 की कर्जमाफी की तारीख को झूठ और छलावा बताया। ठाकरे ने कहा कि मुख्यमंत्री का घोषित पैकेज किसानों से धोखा है। सीएम फडणवीस ने इसे ऐतिहासिक कहा, लेकिन यह किसानों के साथ सबसे बड़ा छल है। उन्होंने मांग की कि प्रभावित किसानों को प्रति हेक्टेयर 50,000 रुपये का मुआवजा दिया जाए।

फडणवीस सरकार का पैकेज
महाराष्ट्र सरकार ने पिछले महीने 31,628 करोड़ रुपये का राहत पैकेज घोषित किया था, जिसमें कहा गया कि 29 जिलों में 68.7 लाख हेक्टेयर फसलें बाढ़ और बारिश से प्रभावित हुई हैं। ठाकरे ने इसे धोखे का पैकेज कहा। उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनमें कार्रवाई करने का साहस नहीं है। पुणे लैंड डील लूट है। जनता के पैसे की और देश की भी।

अजित पवार पर निशाना
ठाकरे ने एनसीपी प्रमुख और उपमुख्यमंत्री अजित पवार पर भी हमला बोला, जो बार-बार कर्जमाफी की मांगों पर सवाल उठाते रहे हैं। ठाकरे बोले कि अजित पवार खुद जमीन सौदों से लाभ ले चुके हैं, उन्हें किसानों पर बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं। उन्होंने भाजपा को भ्रष्टाचार जनता पार्टी कहा और नोटबंदी की याद दिलाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने नोटबंदी की थी, अब किसान वोटबंदी करें।




 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed