{"_id":"69057d362e7ed91bff0683bb","slug":"maha-vikas-aghadi-will-be-carrying-out-protest-in-mumbai-against-vote-theft-2025-11-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mumbai: मतदाता सूची के खिलाफ विपक्ष का बड़ा विरोध प्रदर्शन; शरद पवार, उद्धव-राज ठाकरे समेत कई नेता होंगे शामिल","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Mumbai: मतदाता सूची के खिलाफ विपक्ष का बड़ा विरोध प्रदर्शन; शरद पवार, उद्धव-राज ठाकरे समेत कई नेता होंगे शामिल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: राहुल कुमार
Updated Sat, 01 Nov 2025 08:54 AM IST
विज्ञापन
महाविकास अघाड़ी के नेता
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
मतदाता सूची में गड़बड़ियों के खिलाफ महाविकास आघाड़ी और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) आज विरोध प्रदर्शन करने वाली है। इस विरोध प्रदर्शन में शिवसेना (उद्धव), राकांपा (शरद), कांग्रेस, मनसे और वामपंथी दल शामिल होंगे। यह मार्च दोपहर 1 बजे फैशन स्ट्रीट से शुरू होकर मेट्रो सिनेमा मार्ग होते हुए मुंबई महानगरपालिका के दफ्तर तक पहुंचेगा।
Trending Videos
इस विरोध प्रदर्शन में शरद पवार, उद्धव ठाकरे राज ठाकरे, विजय वडेट्टीवार, बालासाहेब थोराट, सुप्रिया सुले और जितेंद्र आव्हाड समेत कई विपक्षी दलों के नेता शामिल होंगे। शरद गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि हमने जो आपत्तियां चुनाव आयोग के सामने दर्ज कराई हैं, उन पर हमें न्याय मिलना चाहिए। मतदाता सूची की गड़बड़ियों को दूर नहीं किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा, राज ठाकरे की पार्टी समेत हमारी सभी विपक्षी पार्टियां इसमें हिस्सा ले रही हैं। उन्होंने (एनडीए) वोट चुराए और सत्ता हथिया ली। यह चोरी पकड़ी गई है, फिर भी चुनाव आयोग सुनने को तैयार नहीं है... इसीलिए आज का विरोध प्रदर्शन हो रहा है।
एनसीपी-एससीपी नेता अनिल देशमुख ने कहा, आज महाविकास अघाड़ी मुंबई में वोट चोरी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी। जिस तरह से ईवीएम के जरिए चुनाव जीते जाते हैं, उसी तरह मतदाता सूची को सही करने की जरूरत है। वोटों में विसंगतियां हैं - एक ही घर से 130 नाम आ रहे हैं। नवी मुंबई नगर निगम आयुक्त के पते का इस्तेमाल 130 नामों को दर्ज करने के लिए किया जा रहा है, जबकि वह एक आधिकारिक बंगले में रहते हैं। हमारी मांग है कि निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए मतदाता सूची में इन त्रुटियों को ठीक किया जाए।