सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   maharashtra ajit pawar said Leaders should ensure their statements do not create communal discord

Maharashtra: 'नेताओं को सांप्रदायिक तनाव पैदा करने वाले बयान नहीं देने चाहिए', राणे के बयान पर बोले अजित पवार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: नितिन गौतम Updated Wed, 12 Mar 2025 03:57 PM IST
विज्ञापन
सार

अजित पवार ने कहा कि 'कुछ लोग, दोनों राजनीतिक पक्षों से, कई बार ऐसे बयान दे देते हैं, जो महाराष्ट्र की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के लिए हानिकारक हैं। अतीत में राज्य के नेताओं ने हमेशा सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने का प्रयास किया है और यहां विभिन्न समुदाय शांतिपूर्वक सह-अस्तित्व में रहे हैं।'  

maharashtra ajit pawar said Leaders should ensure their statements do not create communal discord
उप मुख्यमंत्री अजित पवार - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने अपने एक बयान में कहा है कि नेताओं को सांप्रदायिक तनाव पैदा करने वाले बयान नहीं देने चाहिए। एनसीपी के प्रमुख अजित पवार ने यह टिप्पणी अपनी ही सरकार के मंत्री नीतेश राणे के बयान पर की और उन्होंने नीतेश राणे के बयान को गुमराह करने वाला बताया। अजित पवार ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि ऐसे बयान नहीं दिए जाएं, जो सांप्रदायिक तनाव पैदा करें। 
loader
Trending Videos


क्या बोले अजित पवार
दरअसल भाजपा नेता नीतेश राणे ने हाल ही में अपने एक बयान में दावा किया कि मुस्लिम छत्रपति शिवाजी महाराज की सेना का हिस्सा नहीं थे। बुधवार को अजित पवार कराड में राज्य के पहले सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता यशवंतराव चव्हाण की जन्म वर्षगांठ के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे। इस दौरान जब उनसे नीतेश राणे के बयान को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि 'कुछ लोग, दोनों राजनीतिक पक्षों से, कई बार ऐसे बयान दे देते हैं, जो महाराष्ट्र की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के लिए हानिकारक हैं। अतीत में राज्य के नेताओं ने हमेशा सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने का प्रयास किया है और यहां विभिन्न समुदाय शांतिपूर्वक सह-अस्तित्व में रहे हैं।'  
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में हलाल बनाम मल्हार की सियासत: अब खटीक समुदाय ही बेचेंगे झटका मांस, मल्हार प्रमाणन वेबसाइट लॉन्च

नीतेश राणे के बयान को बताया गुमराह करने वाला
अजित पवार ने कहा कि 'एक संप्रभु राज्य की नींव रखते हुए शिवाजी महाराज ने कभी भी किसी के साथ जाति या धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं किया। राजनेता, फिर चाहे वो सरकार में हों या फिर विपक्ष में, उन्हें सावधानी से बयान देने चाहिए ताकि सांप्रदायिक तनाव न बढ़े। महाराष्ट्र देशभक्त मुस्लिमों का घर है। ऐसे सबूत हैं कि छत्रपति शिवाजी महाराज के समय में कई मुस्लिम अहम भूमिका में रहे। जिनमें गोला बारूद विभाग की देखरेख का काम भी शामिल था।' अजित पवार ने नीतेश राणे के बयान को गुमराह करने वाला बताया और कहा कि उन्हें ये समझ नहीं आया कि इस बयान को देने का मकसद क्या था।

ये भी पढ़ें- Maharashtra: धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर नियमों का हो रहा उल्लंघन, सीएम बोले- पुलिसकर्मियों पर होगी कार्रवाई

संबंधित वीडियो

 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed