{"_id":"676fa4fe90e5d78cf80737fb","slug":"maharashtra-ats-arrests-over-dozen-bangladeshi-nationals-for-illegal-stay-fake-aadhar-cards-also-recover-2024-12-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharashtra: महाराष्ट्र से 13 बांग्लादेशी गिरफ्तार, अवैध रूप से रह रहे थे, फर्जी आधार कार्ड भी बनवाए","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Maharashtra: महाराष्ट्र से 13 बांग्लादेशी गिरफ्तार, अवैध रूप से रह रहे थे, फर्जी आधार कार्ड भी बनवाए
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: नितिन गौतम
Updated Sat, 28 Dec 2024 12:54 PM IST
विज्ञापन
सार
गिरफ्तार लोगों में छह महिलाएं और सात पुरुष शामिल हैं। बांग्लादेशी नागरिकों के पास से फर्जी आधार कार्ड भी बरामद हुए हैं।

arrested, arrest demo
- फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
महाराष्ट्र एटीएस ने अभियान चलाकर 13 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। ये बांग्लादेशी नागरिक अवैध रूप से भारत में रह रहे थे। गिरफ्तार लोगों में छह महिलाएं और सात पुरुष शामिल हैं। बांग्लादेशी नागरिकों के पास से फर्जी आधार कार्ड भी बरामद हुए हैं। पूछताछ में पता चला है कि आरोपी बांग्लादेशी नागरिक बीते कई वर्षों से भारत में अवैध रूप से रह रहे थे।
एटीएस ने पुलिस के साथ मिलकर चलाया अभियान
एक अधिकारी ने बताया कि 'विशेष अभियान चलाकर नवी मुंबई, ठाणे और सोलापुर में पुलिस की मदद से पिछले 24 घंटों में कार्रवाई की गई। हमने सात पुरुषों और छह महिलाओं को गिरफ्तार किया है। उन पर विदेशी अधिनियम और अन्य संबंधित कानूनों के तहत तीन मामले दर्ज किए गए हैं।' उन्होंने बताया, 'ये बांग्लादेशी नागरिक जाली दस्तावेजों का उपयोग करके आधार कार्ड जैसे भारतीय दस्तावेज हासिल करने में कामयाब रहे थे।' इससे पहले एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि एटीएस और पुलिस के संयुक्त दस्ते ने शुक्रवार रात जालना जिले से तीन बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया। आरोपी भोकरदन तालुका में क्रशर मशीनों पर काम कर रहे थे।
दो वर्षों से अवैध रूप से भारत में रह रहे थे बांग्लादेशी नागरिक
एटीएस और स्थानीय पुलिस के संयुक्त अभियान में बांग्लादेशी नागरिकों को अनवा और कुंभारी गांवों से गिरफ्तार किया गया। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि तीनों ने भारत में अवैध रूप से काम करने के लिए अपने पहचान पत्रों में जालसाजी की थी। पुलिस अधिकारी ने कहा कि वे पिछले दो वर्षों से अवैध रूप से भारत में रह रहे थे। भारतीय न्याय संहिता और विदेशी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
विज्ञापन

Trending Videos
एटीएस ने पुलिस के साथ मिलकर चलाया अभियान
एक अधिकारी ने बताया कि 'विशेष अभियान चलाकर नवी मुंबई, ठाणे और सोलापुर में पुलिस की मदद से पिछले 24 घंटों में कार्रवाई की गई। हमने सात पुरुषों और छह महिलाओं को गिरफ्तार किया है। उन पर विदेशी अधिनियम और अन्य संबंधित कानूनों के तहत तीन मामले दर्ज किए गए हैं।' उन्होंने बताया, 'ये बांग्लादेशी नागरिक जाली दस्तावेजों का उपयोग करके आधार कार्ड जैसे भारतीय दस्तावेज हासिल करने में कामयाब रहे थे।' इससे पहले एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि एटीएस और पुलिस के संयुक्त दस्ते ने शुक्रवार रात जालना जिले से तीन बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया। आरोपी भोकरदन तालुका में क्रशर मशीनों पर काम कर रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
दो वर्षों से अवैध रूप से भारत में रह रहे थे बांग्लादेशी नागरिक
एटीएस और स्थानीय पुलिस के संयुक्त अभियान में बांग्लादेशी नागरिकों को अनवा और कुंभारी गांवों से गिरफ्तार किया गया। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि तीनों ने भारत में अवैध रूप से काम करने के लिए अपने पहचान पत्रों में जालसाजी की थी। पुलिस अधिकारी ने कहा कि वे पिछले दो वर्षों से अवैध रूप से भारत में रह रहे थे। भारतीय न्याय संहिता और विदेशी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।