सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Maharashtra Civic Polls Badlapur assault case whistleblower joins NCP leaves MNS

Maharashtra Civic Polls: बदलापुर यौन उत्पीड़न मामले की मुखबिर ने एनसीपी में शामिल हुईं, एमएनएस का छोड़ा साथ

न्यूज डेस्क, अमर उजाला Published by: अस्मिता त्रिपाठी Updated Wed, 07 Jan 2026 11:08 AM IST
विज्ञापन
सार

महाराष्ट्र में नगर निगम चुनावों से पहले बदलापुर स्कूल यौन उत्पीड़न मामले का खुलासा करने वाली एक महिला मुखबिर ने एमएनएस छोड़ एनसीपी का दामन थाम लिया है। इस से पहले संगीता चंदवंकर एमएनएस की महिला शाखा का नेतृत्व किया था। 

Maharashtra Civic Polls Badlapur assault case whistleblower joins NCP leaves MNS
अजित पवार - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महाराष्ट्र में होने वाले नगर निगम चुनावों से पहले बदलापुर स्कूल यौन उत्पीड़न मामले का खुलासा करने वाली एक महिला मुखबिर अजीत पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में शामिल हो गई है। संगीता चंदवंकर, जिन्होंने पहले बदलापुर में राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) की महिला शाखा का नेतृत्व किया था। उन्होंने मंगलवार को शहर में एक समारोह में एनसीपी में शामिल किया गया। राज्य में विभिन्न नगर निगमों के चुनाव 15 जनवरी को होने वाले हैं। 
Trending Videos


यह भी पढ़ें- Samudra Pratap: PM मोदी बोले- भारत को मिली मजबूती; स्वदेशी प्रदूषण नियंत्रण जहाज समुद्र प्रताप का जलावतरण
विज्ञापन
विज्ञापन



बदलापुर स्कूल मामले में मुख्य मुखबिर के रूप में प्रसिद्धि मिली
अगस्त 2024 में चेंदवंकर को बदलापुर स्कूल मामले में मुख्य मुखबिर के रूप में प्रसिद्धि मिली। बदलापुर में कथित तौर पर दो 4 वर्षीय बच्चियों के साथ एक संविदा सफाईकर्मी द्वारा यौन उत्पीड़न किया गया था। उन्होंने अभिभावकों को एकजुट करने और यह सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी कि मामला पुलिस और जनता तक पहुंचे। बाद में चेंदवंकर ने 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ठाणे जिले के मुरबाद निर्वाचन क्षेत्र से एमएनएस के टिकट पर चुनाव लड़ा, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें-  Kerala High Court: कांग्रेस नेता ममकुटाथिल की फिलहाल गिरफ्तारी नहीं, पार्टी से निष्कासित MLA को अदालत से राहत


नागरिकों की सेवा करना चाहती हूं- चंदवंकर
मंगलवार को एनसीपी में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए चेंदवंकर ने कहा, "मैं नागरिकों की सर्वोत्तम संभव तरीके से सेवा करना चाहती थी, जो मुझे लगा कि मैं हाल ही में संतोषजनक ढंग से नहीं कर पाया। मैंने एनसीपी परिवार को चुना है, जहां मुझे विश्वास है कि मैं बेहतर प्रदर्शन कर सकता हूं।" उनका स्वागत करते हुए, स्थानीय एनसीपी पदाधिकारी आशीष दामले ने उन्हें बदलापुर की "रणारगिनी" (योद्धा महिला) बताया। दामले ने पीटीआई को बताया, "संगीता ने लगातार अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ी है और नागरिकों के महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया है। शहर के विकास की दिशा में एक टीम के रूप में काम करते हुए, उनका हमारी पार्टी में शामिल होना एक बड़ी उपलब्धि है।"




 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed