सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Maharashtra Civic Polls: NCP Ajit Pawar Says Contesting Local Body Polls Separately from Mahayuti Nothing New

Maharashtra Civic Polls: स्थानीय निकाय चुनाव में महायुति के साथ चुनाव ना लड़ने पर अजित पवार की सफाई; कही ये बात

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: शिवम गर्ग Updated Wed, 14 Jan 2026 10:16 AM IST
विज्ञापन
सार

अजित पवार ने कहा कि एनसीपी का महायुति से अलग स्थानीय निकाय चुनाव लड़ना कोई नई बात नहीं है। उनका कहना है कि यह पार्टी कार्यकर्ताओं को सशक्त बनाने और वोट शेयर बढ़ाने की रणनीति है।

Maharashtra Civic Polls: NCP Ajit Pawar Says Contesting Local Body Polls Separately from Mahayuti Nothing New
अजित पवार, डिप्टी सीएम, महाराष्ट्र - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख अजित पवार ने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव में उनकी पार्टी का महायुति से अलग चुनाव लड़ना कोई नई बात नहीं है। उन्होंने बताया कि पार्टी ने यह कदम अपने कार्यकर्ताओं को सशक्त बनाने और समर्थन देने के लिए उठाया है।
Trending Videos


अजित पवार ने पुणे और पिंपरी-चिंचवाड़ में अपनी पार्टी के अलग चुनाव लड़ने को वोट शेयर को मजबूत करने वाला कदम बताया। उन्होंने याद दिलाया कि लोकसभा और विधानसभा चुनावों में एनसीपी और कांग्रेस ने गठबंधन किया था, लेकिन स्थानीय निकाय चुनावों में अक्सर अलग से मुकाबला किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


'अक्सर एक-दूसरे के खिलाफ लड़ते रहे'
पवार ने कहा मैं राजनीति में 1999 से हूं। सभी चुनावों में हमने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया, संसद और विधानसभा चुनावों में साथ काम किया, लेकिन स्थानीय निकाय चुनावों में अपने कार्यकर्ताओं को सशक्त बनाने के लिए हम अक्सर एक-दूसरे के खिलाफ लड़ते रहे। इसी तरह भाजपा और शिवसेना के साथ भी हालात रहे हैं। हालांकि, पवार ने स्पष्ट किया कि भाजपा, NCP और शिवसेना के अलग चुनाव लड़ने से राज्य सरकार के कामकाज पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

ये भी पढ़ें:- Maharashtra Civic Polls: मतदान कल, 16 को नतीजे; मुंबई में बीएमसी सहित राज्य के 29 निगमों में रोचक सियासी लड़ाई

उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं की मांग पर दो एनसीपपी गुटों ने मिलकर चुनाव लड़ा, जिससे वोट विभाजन कम होगा। पवार ने बताया कि पहले कुछ असमंजस और गलत खबरें फैली थीं, लेकिन अब स्थिति स्पष्ट है। अजित पवार ने यह भी कहा कि शिवसेना के महायुति साथी एकनाथ शिंदे ने पहले गठबंधन के लिए संपर्क नहीं किया और जब किया भी तो सभी नामांकन पत्र भर दिए गए थे। उन्होंने आगे कहा हमने अभी भविष्य की किसी बड़ी योजना पर विचार नहीं किया है। 

महाराष्ट्र में नगर निकाय चुनावों के लिए मतदान कल
  • महाराष्ट्र में बीएमसी सहित 29 नगर निगमों के चुनाव 15 जनवरी, 2026 को कराए जाएंगे, यह चुनाव एक ही चरण में होंगे।
  • मतदाता चुनाव में आसानी से वोट कर सकें इसके लिए सार्वजनिक अवकाश की भी घोषणा की गई है। 
  • ग्रेटर मुंबई के सभी पोलिंग स्टेशनों पर सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक वोटिंग होगी।
  • नतीजों की घोषणा 16 जनवरी 2025 को होगी। 
  • गौरतलब है कि नामांकन का प्रक्रिया 23 दिसंबर 2025 से शुरू हुई थी।
  • वहीं नामांकन की आखिरी तारीख 30 दिसंबर थी।
  • जिन उम्मीदवारों ने नामांकन कर दिया था, लेकिन किसी कारण वश नाम वापस लेना हो तो उसकी तारीख 2 जनवरी 2026 रखी गई थी।
  • 3 जनवरी को जो उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, उनकी अंतिम सूची जारी हुई थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed