सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Maharashtra civic polls: Sena-BJP reaffirm alliance in Pune; Mahayuti cracks in Latur; separate ways in Jalna

Maharashtra Civic Polls: निकाय चुनाव में कहीं साथ तो कहीं अलग महायुति; पुणे-लातूर और जालना में ऐसे हैं हालात

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पुणे/लातूर/जालना Published by: पवन पांडेय Updated Wed, 31 Dec 2025 02:26 AM IST
विज्ञापन
सार

महाराष्ट्र निकाय चुनाव में महायुति की एकता शहर-दर-शहर बदल रही है और 15 जनवरी को कई जगह मुकाबला बहुकोणीय होने वाला है। कई शहरों में पुरानी साझेदारी की डोर कहीं बंधी है, कहीं ढीली दिख रही है। कुल मिलाकर राजनीति की हवा हर शहर में अलग सुर में बह रही है।

Maharashtra civic polls: Sena-BJP reaffirm alliance in Pune; Mahayuti cracks in Latur; separate ways in Jalna
देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महाराष्ट्र में 15 जनवरी को होने वाले नगर निगम चुनावों से पहले महायुति (भाजपा-शिवसेना-एनसीपी) की एकता जगह-जगह अलग-अलग रंग दिखा रही है। पुणे में जहां गठबंधन बनाए रखने के दावे हो रहे हैं, वहीं लातूर और जालना में सहयोगी दल अलग राह पकड़ते नजर आ रहे हैं। राज्य में निकाय चुनाव के लिए 2 जनवरी तक नाम वापसी का समय है। तब तक कुछ शहरों में समझौते की गुंजाइश बाकी है।
Trending Videos


यह भी पढ़ें - BEST Bus Accident: 'बस में नहीं थी कोई तकनीकी खराबी', बेस्ट बस हादसे को लेकर अधिकारियों ने किया ये बड़ा दावा
विज्ञापन
विज्ञापन


पुणे में गठबंधन कायम, सीटों पर खींचतान
पुणे नगर निगम (पीएमसी) की 165 सीटों को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच सीट बंटवारे पर सहमति नहीं बन पाई है। स्थानीय स्तर पर गठबंधन टूटने की चर्चाएं रहीं, लेकिन शिवसेना मंत्री उदय सामंत ने साफ कहा कि 29 नगर निगमों के लिए गठबंधन पूरी तरह कायम है। उनका कहना है कि दोनों दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों को एबी फॉर्म दिए हैं और 2 जनवरी (नाम वापसी की अंतिम तारीख) तक सीटों पर फैसला हो सकता है। भाजपा नेताओं ने भी भरोसा जताया कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे बातचीत से रास्ता निकालेंगे।

लातूर में भाजपा अकेले मैदान में
लातूर नगर निगम (एलएमसी) में महायुति की दरार खुलकर सामने आ गई। भाजपा ने सभी 70 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का एलान किया है। भाजपा नेता संभाजीराव पाटील निलंगेकर ने कहा कि एनसीपी के साथ गठबंधन की कोशिशें हुईं, लेकिन स्थानीय स्तर पर कुछ नेताओं के हस्तक्षेप से बात बिगड़ गई। उनका दावा है कि भाजपा पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी।

यह भी पढ़ें - Bengal SIR: बंगाल में बुजुर्ग मतदाताओं के लिए घर पर सुनवाई की मांग, टीएमसी नेताओं ने CEO से की मुलाकात

जालना में तीनों दल अलग-अलग
जालना नगर निगम (जेएमसी) में भाजपा, शिवसेना और एनसीपी तीनों ने अलग-अलग चुनाव लड़ने का फैसला किया है। एनसीपी ने आरोप लगाया कि उसे नजरअंदाज किया गया, इसलिए वह अकेले मैदान में उतरी है। नामांकन के आखिरी दिन भाजपा और शिवसेना ने सभी 65 सीटों पर उम्मीदवार उतारे। उधर, विपक्षी महाविकास आघाड़ी (कांग्रेस, शिवसेना-यूबीटी, एनसीपीए-एसपी) ने सीटों का बंटवारा तय कर लिया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed