{"_id":"6954decaf173fc34980a1d42","slug":"maharashtra-swabhimani-party-extends-support-to-mva-in-state-civic-polls-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharashtra: निकाय चुनाव में एमवीए को मिली मदद, स्वाभिमानी पार्टी ने समर्थन देने का किया एलान","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Maharashtra: निकाय चुनाव में एमवीए को मिली मदद, स्वाभिमानी पार्टी ने समर्थन देने का किया एलान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: नितिन गौतम
Updated Wed, 31 Dec 2025 01:58 PM IST
विज्ञापन
सार
निकाय चुनाव से पहले स्वाभिमानी पार्टी ने महाविकास अघाड़ी को समर्थन देने का एलान किया है। स्वाभिमानी पार्टी के नेता राजू शेट्टी ने सत्ताधारी पार्टियों पर मनमानी करने का आरोप लगाया।
बीएमसी चुनाव
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
महाराष्ट्र की स्वाभिमानी पार्टी ने आगामी निकाय चुनाव में महाविकास अघाड़ी (एमवीए) को समर्थन देने का एलान किया है। स्वाभिमानी पार्टी ने कहा कि महाविकास अघाड़ी गठबंधन ही महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहा है। कांग्रेस के विधान परिषद के नेता सतेज पाटिल को लिखे पत्र में स्वाभिमानी पार्टी के नेता और पूर्व सांसद राजू शेट्टी ने कहा कि निकाय चुनाव ऐसे समय लड़े जा रहे हैं, जब शहरी नागरिक बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और प्रशासन की नाकामी के चलते भारी परेशानी झेल रहे हैं।
शेट्टी ने लिखा- सत्ताधारी पार्टियां मनमानी कर रहीं
शेट्टी ने सत्ताधारी पार्टियों पर विकास के नाम पर भ्रष्टाचार और मनमाने तरीके से प्रशासन करने का आरोप लगाया। पत्र में शेट्टी ने लिखा कि इसके परिणामस्वरूप गरीब और आम नागरिक परेशान हैं। महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (एसपी) शामिल हैं, जबकि सत्ताधारी गठबंधन महायुति में भाजपा, शिवसेना और एनसीपी साझेदार हैं। राजू शेट्टी ने कहा कि एमवीए के उम्मीदवार जनता के मुद्दों पर आवाज उठाने और शहरी निवासियों के हितों की रक्षा के लिए मैदान में हैं। पत्र में कहा गया है, 'इसे देखते हुए, स्वाभिमानी पार्टी ने राज्य भर में नगर निगम चुनावों में महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवारों को अपना समर्थन देने का फैसला किया है।' राज्य भर के 29 नगर निगमों में चुनाव 15 जनवरी को होंगे और वोटों की गिनती अगले दिन होगी।
ये भी पढ़ें- High Court: बीएमसी आयुक्त के कोर्ट कर्मियों की चुनावी ड्यूटी लगाने से हाईकोर्ट नाराज, अधिकार पर उठे सवाल
Trending Videos
शेट्टी ने लिखा- सत्ताधारी पार्टियां मनमानी कर रहीं
शेट्टी ने सत्ताधारी पार्टियों पर विकास के नाम पर भ्रष्टाचार और मनमाने तरीके से प्रशासन करने का आरोप लगाया। पत्र में शेट्टी ने लिखा कि इसके परिणामस्वरूप गरीब और आम नागरिक परेशान हैं। महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (एसपी) शामिल हैं, जबकि सत्ताधारी गठबंधन महायुति में भाजपा, शिवसेना और एनसीपी साझेदार हैं। राजू शेट्टी ने कहा कि एमवीए के उम्मीदवार जनता के मुद्दों पर आवाज उठाने और शहरी निवासियों के हितों की रक्षा के लिए मैदान में हैं। पत्र में कहा गया है, 'इसे देखते हुए, स्वाभिमानी पार्टी ने राज्य भर में नगर निगम चुनावों में महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवारों को अपना समर्थन देने का फैसला किया है।' राज्य भर के 29 नगर निगमों में चुनाव 15 जनवरी को होंगे और वोटों की गिनती अगले दिन होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- High Court: बीएमसी आयुक्त के कोर्ट कर्मियों की चुनावी ड्यूटी लगाने से हाईकोर्ट नाराज, अधिकार पर उठे सवाल