सब्सक्राइब करें

Live

Gig Workers Strike LIVE: गिग वर्कर्स की हड़ताल से 10 मिनट डिलीवरी पर असर, राइडर्स बोले- काम के बराबर वेतन नहीं

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हैदराबाद Published by: नितिन गौतम Updated Wed, 31 Dec 2025 12:34 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

Gig Workers Strike LIVE in Hindi: नए साल का जश्न इस बार गिग वर्कर्स की हड़ताल के चलते फीका पड़ सकता है। दरअसल गिग वर्कर्स ने 10 मिनट डिलीवरी के विकल्प को खत्म करने और डिलीवरी के लिए मिलने वाले भुगतान में बढ़ोतरी की मांग को लेकर देशव्यापी हड़ताल का एलान किया है। यह हड़ताल बुधवार से शुरू हो गई है और यह हड़ताल इंडियन फेडरेशन ऑफ ऐप बेस्ड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स के बैनर तले आयोजित की जा रही है।

gig workers strike live updates over ten minute delivery option demand change in pay
गिग वर्कर्स की हड़ताल - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

12:13 PM, 31-Dec-2025

'जुर्माना भी राइडर को भरना पड़ता है'

एक अन्य फूड डिलीवरी एजेंट ने कहा, 'इस हड़ताल के कई कारण हैं। उदाहरण के लिए, रेट कार्ड। हमें पर्याप्त वेतन नहीं मिलता। कंपनी बीमा भी नहीं देती। जब हम ग्राहक के पास जाते हैं, चाहे कितनी भी परेशानी हो, हम मुस्कुराते हैं और कहते हैं, 'धन्यवाद महोदय, कृपया हमें रेटिंग दें।' अगर किसी कारण से ऑर्डर रद्द हो जाता है, तो जुर्माना राइडर को भरना पड़ता है। कंपनी को इस मामले पर कार्रवाई करनी चाहिए। हम दिन-रात सड़क पर 14 घंटे काम करते हैं। हमें काम के हिसाब से वेतन नहीं मिलता।'

12:11 PM, 31-Dec-2025

'एजेंट को एक्सीडेंट क्लेम भी नहीं मिला'

एक अन्य फूड डिलीवरी एजेंट ने हड़ताल को लेकर कहा, 'शुरू में रेट कार्ड ठीक था, लेकिन अब उन्होंने इसे बदल दिया है, जिससे सभी राइडर्स को दिक्कतें और परेशानियां हो रही हैं। हमें इंश्योरेंस क्लेम भी नहीं मिल रहे हैं। हाल ही में बाराखंबा में एक राइडर का एक्सीडेंट हो गया, और उसे कोई क्लेम नहीं मिला। हमारे टीम लीडर और कंपनी के सीनियर अधिकारियों ने उसे एक पीडीएफ बनाने को कहा, जिसे वे बेंगलुरु भेजेंगे, लेकिन वहां से कोई जवाब नहीं आया। हम सबने मिलकर उस राइडर की मदद के लिए 1000-2000 रुपये जमा किए। अब वह रात में भी काम कर रहा है, रात के 1 या 2 बजे तक ऑर्डर ले रहा है। टीम लीडर कभी फोन नहीं उठाता। 20-25 बार कॉल करने के बाद, टीम लीडर अकड़कर फोन उठाता है। और अगर आप उससे थोड़ी सी भी बहस करते हैं, तो वह आपकी आईडी ब्लॉक कर देता है। 14 घंटे काम करने के बाद भी हमें सिर्फ 700-800 रुपये मिल रहे हैं। आज दिल्ली भर में हड़ताल है।'
11:25 AM, 31-Dec-2025

हड़ताल को लेकर क्या बोले डिलीवरी एजेंट्स

एक फूड डिलीवरी एजेंट का कहना है, 'फिलहाल डिलीवरी बंद है। हमने सुना है कि हड़ताल है, इसलिए हम बिल्कुल काम नहीं कर रहे हैं। हम कंपनी के आभारी हैं कि उन्होंने शुरुआत में हमें बहुत कुछ दिया। लेकिन अब वे सब कुछ वापस ले रहे हैं। दूसरी कंपनियां प्रमोशन देती हैं, लेकिन यहां हमें सिर्फ डिमोशन मिल रहा है। हमें गुजारा करने के लिए 15-16 घंटे काम करना पड़ता है।'
 
11:15 AM, 31-Dec-2025

बड़े स्तर पर ऑर्डर हो सकते हैं प्रभावित

शेख सलाहुद्दीन ने कहा, '25 दिसंबर की हड़ताल से 50 से 60 फीसदी ऑर्डर प्रभावित हुए थे। 25 दिसंबर को जो हुआ, वह तो बस एक झलक थी, असली तस्वीर 31 दिसंबर को सामने आएगी।' यह हड़ताल इंडियन फेडरेशन ऑफ ऐप बेस्ड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स के बैनर तले आयोजित की जा रही है। यह फेडरेशन स्विगी, जोमैटो, जेप्टो और अमेजन जैसी कंपनियों से जुड़े डिलीवरी कर्मचारियों और ड्राइवरों का प्रतिनिधित्व करती है। 
11:11 AM, 31-Dec-2025

केंद्र और राज्य सरकारों से भी हस्तक्षेप की मांग

शेख सलाहुद्दीन ने कहा कि देशभर के गिग वर्कर्स इस हड़ताल में शामिल होंगे, जिससे डिलीवरी सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। उन्होंने कहा 'प्लेटफॉर्म कंपनियों से हमारी मांग है कि हमारी पुरानी भुगतान प्रणाली बहाल की जाए और सभी प्लेटफॉर्म्स से 10 मिनट डिलीवरी का विकल्प हटा दिया जाए। हमने 25 और 31 दिसंबर को हड़ताल का आह्वान किया था और 25 तारीख को पूरे भारत में 40 हजार कर्मियों ने हड़ताल का समर्थन किया था। हम इस मुद्दे पर चर्चा और बातचीत के लिए तैयार हैं। हम राज्य और केंद्र सरकार से भी इसमें हस्तक्षेप करने की मांग करते हैं।'
10:57 AM, 31-Dec-2025

Gig Workers Strike LIVE: गिग वर्कर्स की हड़ताल से 10 मिनट डिलीवरी पर असर, राइडर्स बोले- काम के बराबर वेतन नहीं

तेलंगाना गिग वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष शेख सलाहुद्दीन का कहना है कि तुरंत डिलीवरी मॉडल से कर्मचारियों की सुरक्षा प्रभावित होती है और भुगतान व्यवस्था में किए गए बदलाव से उनकी कमाई भी कम हो गई है। 
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed