Live
Gig Workers Strike LIVE: गिग वर्कर्स की हड़ताल से 10 मिनट डिलीवरी पर असर, राइडर्स बोले- काम के बराबर वेतन नहीं
Gig Workers Strike LIVE in Hindi: नए साल का जश्न इस बार गिग वर्कर्स की हड़ताल के चलते फीका पड़ सकता है। दरअसल गिग वर्कर्स ने 10 मिनट डिलीवरी के विकल्प को खत्म करने और डिलीवरी के लिए मिलने वाले भुगतान में बढ़ोतरी की मांग को लेकर देशव्यापी हड़ताल का एलान किया है। यह हड़ताल बुधवार से शुरू हो गई है और यह हड़ताल इंडियन फेडरेशन ऑफ ऐप बेस्ड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स के बैनर तले आयोजित की जा रही है।
लाइव अपडेट
'जुर्माना भी राइडर को भरना पड़ता है'
एक अन्य फूड डिलीवरी एजेंट ने कहा, 'इस हड़ताल के कई कारण हैं। उदाहरण के लिए, रेट कार्ड। हमें पर्याप्त वेतन नहीं मिलता। कंपनी बीमा भी नहीं देती। जब हम ग्राहक के पास जाते हैं, चाहे कितनी भी परेशानी हो, हम मुस्कुराते हैं और कहते हैं, 'धन्यवाद महोदय, कृपया हमें रेटिंग दें।' अगर किसी कारण से ऑर्डर रद्द हो जाता है, तो जुर्माना राइडर को भरना पड़ता है। कंपनी को इस मामले पर कार्रवाई करनी चाहिए। हम दिन-रात सड़क पर 14 घंटे काम करते हैं। हमें काम के हिसाब से वेतन नहीं मिलता।'#WATCH | Delhi | Platform-based workers associated with companies such as Swiggy, Zomato, Zepto and Amazon are on a nationwide strike today under the banner of the Indian Federation of App-Based Transport Workers (IFAT).
— ANI (@ANI) December 31, 2025
A food delivery agent says, "We are also participating in… pic.twitter.com/enZSFAaxII
'एजेंट को एक्सीडेंट क्लेम भी नहीं मिला'
एक अन्य फूड डिलीवरी एजेंट ने हड़ताल को लेकर कहा, 'शुरू में रेट कार्ड ठीक था, लेकिन अब उन्होंने इसे बदल दिया है, जिससे सभी राइडर्स को दिक्कतें और परेशानियां हो रही हैं। हमें इंश्योरेंस क्लेम भी नहीं मिल रहे हैं। हाल ही में बाराखंबा में एक राइडर का एक्सीडेंट हो गया, और उसे कोई क्लेम नहीं मिला। हमारे टीम लीडर और कंपनी के सीनियर अधिकारियों ने उसे एक पीडीएफ बनाने को कहा, जिसे वे बेंगलुरु भेजेंगे, लेकिन वहां से कोई जवाब नहीं आया। हम सबने मिलकर उस राइडर की मदद के लिए 1000-2000 रुपये जमा किए। अब वह रात में भी काम कर रहा है, रात के 1 या 2 बजे तक ऑर्डर ले रहा है। टीम लीडर कभी फोन नहीं उठाता। 20-25 बार कॉल करने के बाद, टीम लीडर अकड़कर फोन उठाता है। और अगर आप उससे थोड़ी सी भी बहस करते हैं, तो वह आपकी आईडी ब्लॉक कर देता है। 14 घंटे काम करने के बाद भी हमें सिर्फ 700-800 रुपये मिल रहे हैं। आज दिल्ली भर में हड़ताल है।'हड़ताल को लेकर क्या बोले डिलीवरी एजेंट्स
एक फूड डिलीवरी एजेंट का कहना है, 'फिलहाल डिलीवरी बंद है। हमने सुना है कि हड़ताल है, इसलिए हम बिल्कुल काम नहीं कर रहे हैं। हम कंपनी के आभारी हैं कि उन्होंने शुरुआत में हमें बहुत कुछ दिया। लेकिन अब वे सब कुछ वापस ले रहे हैं। दूसरी कंपनियां प्रमोशन देती हैं, लेकिन यहां हमें सिर्फ डिमोशन मिल रहा है। हमें गुजारा करने के लिए 15-16 घंटे काम करना पड़ता है।'#WATCH | Delhi | Platform-based workers associated with companies such as Swiggy, Zomato, Zepto and Amazon are on a nationwide strike today under the banner of the Indian Federation of App-Based Transport Workers (IFAT).
— ANI (@ANI) December 31, 2025
A food delivery agent says, "Currently, deliveries are… pic.twitter.com/aiHEb3LQSD