Hanumanth Rao: कांग्रेस नेता बोले- बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की स्थिति दयनीय, दोषियों पर हो कड़ी कार्रवाई
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वी. हनुमंत राव ने बांग्लादेश में हिंदू की हत्या पर चिंता जताया है। उन्होंने कहा कि पिछले दो हफ्तों में यह तीसरी हिंदू की हत्या है। ऐसी घटनाएं वहां पर अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा में हुई विफलता को दर्शाती हैं।
विस्तार
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वी. हनुमंत राव ने बांग्लादेश में हिंदू की हत्या पर चिंता व्यक्त किया है। बुधवार को बांग्लादेश में एक हिंदू कपड़ा कारखाने के सुरक्षा गार्ड की हत्या की कड़ी निंदा की। इसके साथ ही पड़ोसी देश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की। उन्होंने एएनआई से बताया कि बांग्लादेश के मयमनसिंह जिले में एक कारखाने के अंदर एक हिंदू मजदूर की हत्या बेहद चिंताजनक है। यह वहां के अल्पसंख्यकों की बिगड़ती स्थिति को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि पिछले दो हफ्तों में इस तरह की यह तीसरी हत्या है, जो अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए चिंता का विषय होनी चाहिए।
सहकर्मी ने सरकारी बंदूक से मारा
मृतक एक कपड़ा कारखाने में सुरक्षा गार्ड था, जिसकी पहचान बजेन्द्र बिस्वास (42) के रूप में हुई है। उनकी ड्यूटी के दौरान कारखाने के अंदर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि उसके एक सहकर्मी ने सरकारी बंदूक से गोलीबारी की। पुलिस ने बताया कि आरोपी नोमान मियां (29) उसी कारखाने में अंसार का सदस्य भी था।
यह भी पढ़ें- India Rejects China Claim: 'भारत-PAK संघर्ष रोकने में तीसरा पक्ष नहीं'; चीनी भूमिका के दावे पर सरकार की दो-टूक
दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो- राव
राव ने कहा कि ऐसी घटनाएं अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफलता को दर्शाती हैं। उन्होंने बांग्लादेश सरकार से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आग्रह किया। कांग्रेस नेता ने सरकार से राजनयिक चैनलों के माध्यम से इस मामले को उठाने और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की बार-बार होने वाली घटनाएं गंभीर चिंता का विषय हैं। और इन्हें नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए।
राव ने कहा कि शांति, सांप्रदायिक सद्भाव और कानून के शासन को कायम रखा जाना चाहिए, और इस बात पर जोर दिया कि पहचान के आधार पर होने वाली हिंसा का किसी भी सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं है। वहीं, बांग्लादेश पुलिस के अनुसार, यह घटना कारखाने के अंदर काम के घंटों के दौरान घटी, जिससे श्रमिकों में दहशत फैल गई। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें- BMC Election: 'योगी आदित्यनाथ को लाकर माहौल खराब करना चाहती है भाजपा', संजय राउत ने क्यों कही ये बात
मृतक के बाईं जांघ में गंभीर चोट लगी
इस बीच, रिपोर्ट में कहा गया है कि यह घटना सोमवार को शाम लगभग 6:30 बजे उपजिला के मेहराबारी क्षेत्र में स्थित सुल्ताना स्वेटर्स लिमिटेड फैक्ट्री में हुई। पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार सुल्ताना स्वेटर्स लिमिटेड फैक्ट्री में कुल 20 अंसार सदस्य ड्यूटी पर थे। घटना के समय, अंसार सदस्य नोमान मियां और बजेंद्र दास एक साथ बैठे थे। उसी दौरान, नोमान मियां के पास मौजूद शॉटगन से गोली चलाई गई, जिससे बजेंद्र दास की बाईं जांघ में गंभीर चोट आई।"
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.