सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Maharashtra government signs over 50 MoUs worth over 15 lakh crore during WEF in Davos

WEF: महाराष्ट्र सरकार ने दावोस में 15.70 लाख करोड़ के 54 एमओयू पर हस्ताक्षर किए, तीन लाख नौकरियां पैदा होंगी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Thu, 23 Jan 2025 01:58 AM IST
सार

सीएमओ महाराष्ट्र ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि सरकार और रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 3,05,000 करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। इससे विभिन्न क्षेत्रों में निवेश होगा, जिसमें पेट्रोकेमिकल्स, नवीकरणीय ऊर्जा, खुदरा, डेटा सेंटर और दूरसंचार, आतिथ्य और रियल एस्टेट शामिल हैं। 

विज्ञापन
Maharashtra government signs over 50 MoUs worth over 15 lakh crore during WEF in Davos
दावोस में एमओयू हस्ताक्षर के बाद अधिकारियों के साथ महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस - फोटो : X@CMOMaharashtra
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महाराष्ट्र सरकार ने दावोस में विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के दौरान 15.70 लाख करोड़ रुपये के 54 एमओयू पर हस्ताक्षर किए, इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ तीन लाख करोड़ रुपये का समझौता भी शामिल है। महाराष्ट्र सरकार के अनुसार, आरआईएल के साथ समझौते से संभावित रूप से 3 लाख नौकरियां पैदा होंगी। सरकार ने इन समझौतों के बारे में बुधवार को जानकारी दी, जो पिछले दो दिनों में किए गए हैं। 

Trending Videos


मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस राज्य प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं, जिसमें उद्योग मंत्री उदय सामंत और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। 

डेटा केंद्रों में 71,795 करोड़ रुपये का निवेश करेगा अमेजन
महाराष्ट्र सरकार द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि अमेजन भी मुंबई महानगर क्षेत्र में डेटा केंद्रों में 71,795 करोड़ रुपये का निवेश करेगा, जिससे 83,100 नौकरियां पैदा होंगी। 
विज्ञापन
विज्ञापन


रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ समझौता महाराष्ट्र के लिए बड़ा कदम: सीएमओ
सीएमओ महाराष्ट्र ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि सरकार और रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 3,05,000 करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। इससे विभिन्न क्षेत्रों में निवेश होगा, जिसमें पेट्रोकेमिकल्स, नवीकरणीय ऊर्जा, खुदरा, डेटा सेंटर और दूरसंचार, आतिथ्य और रियल एस्टेट शामिल हैं। सीएमओ ने कहा कि यह महाराष्ट्र के लिए बड़ा कदम है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ एमओयू साइन करने से 3 लाख रोजगार के अवसर पैदा होंगे। इसके लिए, सीएमओ ने अनंत अंबानी और रिलायंस इंडस्ट्रीज को धन्यवाद दिया। 

अन्य महत्वपूर्ण समझौतों में ये भी शामिल

  • इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में वर्धन लिथियम के साथ 42,535 करोड़ रुपये का समझौता, जिससे 5,000 नौकरियां पैदा होंगी। 
  • ब्लैकस्टोन के साथ 43,000 करोड़ रुपये का समझौता, बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में करेगा निवेश।
  • इंडोरामा के साथ 31,200 करोड़ रुपये का समझौता, कपड़ा क्षेत्र में निवेश से 4,000 नौकरियां पैदा होंगी।
  • एलएंडटी डिफेंस के साथ 10,000 करोड़ रुपये का समझौता, तालेगांव में निवेश से 2,500 नौकरियां पैदा होंगी। 
  • रेनेसां सोलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स मैटेरियल्स के साथ 5000 करोड़ रुपये का समझौता, हरित ऊर्जा में निवेश से 1,300 नौकरियां पैदा होंगी। 
  • ग्रेटा एनर्जी के साथ समझौते से चंद्रपुर में 10,319 करोड़ रुपये का निवेश होगा और 7,000 नौकरियां पैदा होंगी। 

सीएम फडणवीस ने इन लोगों से भी की मुलाकात
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विश्व आर्थिक मंच के दौरान पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर, हुंडई मोटर्स के कार्यकारी उपाध्यक्ष बम किम, डीपी वर्ल्ड के अध्यक्ष सुल्तान अहमद बिन सुलेयम, डीपी वर्ल्ड इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ रिजवान सोमर से भी मुलाकात की। इसके अलावा, उन्होंने लोन्जा समूह के मुख्य सूचना अधिकारी जेरजी जेनेज्को से भी मुलाकात की। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed