Maharashtra: मुंबई में AFT जज आवास से चोरी; मुंबई जोगेश्वरी वेस्ट में बिजनेस सेंटर में भीषण आग, कई लोग फंसे

मुंबई के भुलाभाई देसाई रोड स्थित बेल्वेडियर अपार्टमेंट्स में सशस्त्र बल न्यायाधिकरण (Armed Forces Tribunal) के एक न्यायाधीश के घर से लगभग ₹4.82 लाख के कीमती सामान की चोरी का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, यह चोरी 21 फरवरी से 6 अक्टूबर के बीच हुई। शिकायत न्यायाधीश की पत्नी ने दर्ज कराई है। आरोप है कि मध्य प्रदेश और बिहार के रहने वाले दो नौकरों ने 35 ग्राम सोने के सिक्के और अन्य कीमती वस्तुएं चुरा लीं, जब दंपति शहर से बाहर थे। दोनों नौकर बाद में बिना सूचना दिए काम छोड़कर चले गए। जांच जारी है, अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

मुंबई के जोगेश्वरी वेस्ट में बिजनेस सेंटर में लगी भीषण आग, कई लोग फंसे
महाराष्ट्र के मुंबई स्थित जोगेश्वरी वेस्ट इलाके में JMS बिजनेस सेंटर में गुरुवार को भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद इमारत की ऊपरी मंजिल पर कई लोग फंसे हुए दिखाई दिए। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंच गई हैं और राहत-बचाव अभियान जारी है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। हादसे में किसी के घायल होने या हताहत की सूचना नहीं मिली है। फिलहाल दमकल विभाग आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटा है। अधिक जानकारी का इंतजार है।
मुंबई की एक अदालत ने न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के 122 करोड़ के घोटाले के मुख्य आरोपी और पूर्व महाप्रबंधक (जीएम) हितेश मेहता की जमानत याचिका खारिज कर दी है। अदालत ने कहा कि आरोप गंभीर हैं। मेहता पर आरोप है कि उन्होंने पांच साल में बैंक की रकम का दुरुपयोग किया और करोड़ों रुपये अन्य आरोपियों को ट्रांसफर किए। अदालत ने कहा कि आरोपपत्र (चार्जशीट) में मेहता की भूमिका साफ तौर पर बताई गई है।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के PA के बंगले में चोरी की कोशिश, गार्ड गिरफ्तार
महाराष्ट्र के नागपुर से निर्वाचित भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के निजी सहायक कौस्तुभ फलटंकर के बंगले में चोरी की कोशिश के आरोप में एक सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान रतन कार्तिक कस्तुरे (33) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, सोमवार रात करीब 10.55 बजे कस्तुरे, जिसे हाल ही में बंगले पर सुरक्षा गार्ड के रूप में नियुक्त किया गया था, फलटंकर की पत्नी के वकील दफ्तर में घुसा और दराज खोलने की कोशिश की। घर के एक कर्मचारी ने यह देखा और फलटंकर को सूचित किया, जिन्होंने तुरंत पुलिस को बुलाया। बेलतरोडी थाने में बीएनएस की धारा 305(2) के तहत मामला दर्ज हुआ है।