सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Maharashtra Ladki Bahin Scheme CM Fadnavis assured financial help says women empowerment mahayuti govt resolve

Ladki Bahin Scheme: सीएम फडणवीस ने दिलाया भरोसा- नहीं बंद होगी लाड़की बहिन योजना, महिला सशक्तिकरण हमारा संकल्प

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई। Published by: ज्योति भास्कर Updated Wed, 17 Sep 2025 03:01 PM IST
विज्ञापन
सार

जरूरतमंद महिलाओं की आर्थिक मदद के लिए महाराष्ट्र की महायुति सरकार (भाजपा+शिवसेना+एनसीपी) ने लाड़की बहिन योजना चलाई है। इस योजना के तहत पैसे भेजे सीधे महिलाओं के बैंक खातों में जाते हैं। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आश्वस्त किया है कि यह योजना बंद नहीं की जाएगी। उन्होंने महिला सशक्तिकरण को सरकार का संकल्प बताया है। जानिए उन्होंने और क्या बातें कहीं

Maharashtra Ladki Bahin Scheme CM Fadnavis assured financial help says women empowerment mahayuti govt resolve
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे (फाइल) - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान स्पष्ट किया कि उनके नेतृत्व वाली सरकार अपनी लोकप्रिय स्कीम- 'मुख्यमंत्री लाड़की बहिन योजना' बंद नहीं होगी। बता दें कि इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने ₹1500 की आर्थिक सहायता मिलती है। उन्होंने कहा, विपक्षी दल अफवाहें फैला रहे हैं कि यह योजना बंद हो जाएगी। सरकार न केवल इस योजना को जारी रखेगी बल्कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नई पहलें भी करेगी।

loader
Trending Videos


महिलाएं बनेगीं 'लखपति दीदी'
फडणवीस ने कहा, सरकार का लक्ष्य 'एक करोड़ लखपति दीदी' बनाने का है। महिलाएं हर साल कम से कम एक लाख रुपये कमाएंगी। सरकार महिलाओं को एक लाख तक बिना ब्याज का ऋण मुहैया कराती है। मुख्यमंत्री ने कहा, गांवों में महिलाओं के नेतृत्व में बनने वाली 'क्रेडिट सोसाइटी' रोजगार सृजन का भी माध्यम बनेंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


'मुख्यमंत्री समृद्ध पंचायत राज अभियान'
मुख्यमंत्री ने छत्रपति संभाजीनगर के फुलंब्री तालुका में राज्यव्यापी 'मुख्यमंत्री समृद्ध पंचायत राज अभियान' की भी शुरुआत की। इस अभियान का मकसद हर गांव तक केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। सीएम ने कहा, दलितों और आदिवासियों के लिए योजनाएं लागू की जाएंगी। सरकार बेहतर प्रदर्शन करने वाले गांवों के बीच ₹250 करोड़ के पुरस्कार वितरित करेगी।

ये भी पढ़ें- EC: 'अधिकांश राज्यों में मतदाता सूची पुनरीक्षण के वक्त दस्तावेजों की जरूरत ही नहीं', एसआईआर को लेकर बड़ा दावा

महाराष्ट्र के मॉडल गांव और विकास कार्य
सीएम फडणवीस ने कहा, पहले 'ग्राम समृद्धि अभियान' से कई मॉडल गांव बनाने में सफलता मिली। अब सरकार का लक्ष्य है कि 28,000 ग्राम पंचायतें और 40,000 गांव मॉडल गांव बनें। इसके लिए सरकारी फंड, सीएसआर (कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) के साथ-साथ सरकार जनभागीदारी पर जोर दिया जाएगा।

रोजगार और आधारभूत ढांचे पर सरकार का जोर
रोजगार सृजन का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, मनरेगा (MGNREGA) को अन्य सरकारी योजनाओं से भी जोड़ा जाएगा। गांव स्तर पर आंगनवाड़ी, सड़कें, पानी की टंकियां, नालों की गहराई बढ़ाने जैसे काम किए जाएंगे। गांवों में 17 प्रकार के व्यवसायों को बढ़ावा देने के लिए ग्राम स्तरीय सोसाइटियां भी बनाई जाएंगी।

ये भी पढ़ें- Supreme Court: हरियाणा विलेज कॉमन्स पर 2022 के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने पलटा, मालिकों के भूमि अधिकार बहाल किए

मराठवाड़ा क्षेत्र पर फोकस
छत्रपति संभाजीनगर के इस कार्यक्रम में राज्य सरकार के मंत्री संजय शिरसाट ने मराठवाड़ा क्षेत्र के लंबित प्रोजेक्ट पूरे करने की मांग भी रखी। उन्होंने कहा, यह क्षेत्र सूखे से प्रभावित और पिछड़ा माना जाता है, इसलिए विशेष पैकेज दिया जाए। जवाब में मुख्यमंत्री फडणवीस ने आश्वासन दिया कि सरकार का लक्ष्य 'मराठवाड़ा को सूखा-मुक्त' बनाना है। वहां तेजी से विकास कार्य किए जाएंगे। बता दें कि आमतौर पर राज्य के इस इलाके में पर्याप्त बारिश नहीं होती। इस क्षेत्र में आठ जिले; छत्रपति संभाजी नगर, जालना, बीड, परभणी, लातूर, नांदेड़, उस्मानाबाद और हिंगोली शामिल हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed