{"_id":"6947dbabb0c2281ad30ff225","slug":"maharashtra-local-body-elections-mahayuti-alliance-swept-all-seats-in-latur-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"महाराष्ट्र निकाय चुनाव: लातूर की सभी सीटों पर महायुति का कब्जा; चार पर भाजपा का कब्जा, एक NCP के खाते में","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
महाराष्ट्र निकाय चुनाव: लातूर की सभी सीटों पर महायुति का कब्जा; चार पर भाजपा का कब्जा, एक NCP के खाते में
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई।
Published by: राहुल कुमार
Updated Sun, 21 Dec 2025 05:06 PM IST
विज्ञापन
महायुति के नेता।
- फोटो : ANI
विज्ञापन
महाराष्ट्र के लातूर जिले में नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों के नतीजों में भाजपा का दबदबा देखने को मिला है। जिले की पांच स्थानीय निकायों में से चार में भाजपा ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है, जबकि एक सीट पर उसकी महायुति सहयोगी एनसीपी को सफलता मिली है। अधिकारियों के अनुसार, भाजपा ने उदगीर, अहमदपुर, निलंगा और रेणापुर नगर निकायों में अध्यक्ष पद जीता है। वहीं, उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने औसा नगर परिषद में अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया।
Trending Videos
जानें किस नगर परिषद में कौन जीता?
उदगीर नगर परिषद में भाजपा की स्वाति सचिन हुडे ने कांग्रेस प्रत्याशी खादरी अंजुम फातिमा सैयद अब्दुल्ला को हराया। अहमदपुर में भाजपा के स्वप्निल महारुद्र व्हाट्टे ने एनसीपी के अभय बलवंत मिरकले को पराजित किया। निलंगा में भाजपा के प्रमोद संजयराज हलगरकर विजयी रहे, जबकि कांग्रेस के शेख हामिद इब्राहिम दूसरे स्थान पर रहे। इसी तरह रेणापुर में भाजपा की शोभा श्यामराव अकांगिरे ने कांग्रेस की अर्चना प्रदीप माने को हराकर अध्यक्ष पद जीता। औसा में एनसीपी की शेख परवीन नवाबोद्दीन ने जीत दर्ज कर भाजपा के एकाधिकार को चुनौती दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बीड की सभी सीटों पर एनसीपी का कब्जा
बीड नगर परिषद में पार्टी की प्रेमलता परवे की जीत के साथ एनसीपी ने बीड में अपना गढ़ बरकरार रखा। बीड नगर पालिका में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है।
दौंड नगर परिषद चुनाव में एनसीपी की दुर्गादेवी जगदाले की बड़ी जीत
अजित पवार की एनसीपी की उम्मीदवार दुर्गादेवी इंद्रजीत जगदाले ने दौंड नगर परिषद के महापौर चुनाव में बड़ी जीत दर्ज की है। उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी मोनाली वीर को 4,891 मतों के अंतर से हराया। इस जीत के साथ दौंड नगर परिषद में एनसीपी का दबदबा और मजबूत हुआ है। चुनाव नतीजों के बाद दुर्गादेवी जगदाले ने कहा कि यह जीत उन सभी लोगों की है, जिन्होंने उन पर भरोसा जताया और सेवा करने का मौका दिया। उन्होंने कहा कि वह जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने और चुनाव के दौरान किए गए वादों को पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगी। जगदाले की जीत को स्थानीय राजनीति में अहम माना जा रहा है। समर्थकों ने परिणाम आते ही जश्न मनाया। पार्टी नेताओं ने इसे विकास और जनहित की राजनीति की जीत बताया।
मालेगांव नगर पंचायत चुनाव में शिवसेना ने मारी बाजी
महाराष्ट्र के वाशिम जिले में मालेगांव नगर पंचायत चुनाव में शिवसेना को अहम सफलता मिली है। शिवसेना उम्मीदवार ओम प्रकाश खुर्सडे ने चुनाव जीतकर नगर पंचायत पर कब्जा जमाया। जीत के बाद खुर्सडे ने इसे पूरी तरह जनता की जीत बताते हुए कहा कि लोगों के आशीर्वाद और समर्थन के बिना यह संभव नहीं था। ओम प्रकाश खुर्सडे ने कहा कि चुनाव से पहले पार्टी प्रमुख और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मालेगांव आए थे और उन्होंने यहां बैठक कर कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया था। उनका दौरा इस जीत में बेहद अहम साबित हुआ। खुर्सडे ने कहा कि यह जीत नेताओं से ज्यादा आम जनता की है, जिन्होंने भरोसा जताया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि नगर पंचायत क्षेत्र में विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी और जनता से किए गए सभी वादों को पूरा करने की पूरी कोशिश की जाएगी। शिवसेना की इस जीत से क्षेत्र में पार्टी का राजनीतिक आधार और मजबूत हुआ है।