{"_id":"6905d882cab7cd6e29054aff","slug":"maharashtra-mva-mns-satyacha-morcha-updates-in-mumbai-target-ec-bjp-on-voters-list-irregularities-2025-11-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Maharashtra: मतदाता सूची में गड़बड़ी के खिलाफ एमवीए का 'सत्यचा मोर्चा', चुनाव आयोग पर लगाए गंभीर आरोप","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Maharashtra: मतदाता सूची में गड़बड़ी के खिलाफ एमवीए का 'सत्यचा मोर्चा', चुनाव आयोग पर लगाए गंभीर आरोप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: नितिन गौतम
Updated Sat, 01 Nov 2025 03:23 PM IST
सार
राज ठाकरे अपने समर्थकों और पार्टी सहयोगी बाला नंदगांवकर के साथ दादर स्टेशन से ट्रेन में चढ़े और चर्चगेट के लिए रवाना हुए। इस हफ्ते की शुरुआत में मुंबई में एक सभा को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने मनसे कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने की अपील की थी।
विज्ञापन
महाविकास अघाड़ी का विरोध मार्च
- फोटो : पीटीआई
विज्ञापन
विस्तार
मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए महाराष्ट्र का विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी आज विरोध मार्च आयोजित कर रहा है। इस मार्च को 'सत्यचा मोर्चा' नाम दिया गया है। महाविकास अघाड़ी की पार्टियों कांग्रेस, शिवसेना यूबीटी और एनसीपी (एसपी) के साथ ही महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना भी इस मार्च में शामिल होगी।
एमवीए के चुनाव आयोग पर आरोप
सत्यचा मोर्चा दक्षिण मुंबई के फैशन स्ट्रीट से शुरू होकर बीएमसी मुख्यालय पर खत्म होगा। इस मार्च में पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे, एनसीपी एसपी प्रमुख शरद पवार, मनसे प्रमुख राज ठाकरे और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बालासाहेब थोराट समेत अन्य नेता शामिल होंगे। मोर्चा के समापन पर एक रैली को भी संबोधित किया जाएगा, जिसमें नेता मतदाता सूची में कथित गड़बड़ियों के खिलाफ आवाज उठाएंगे। विपक्ष का दावा है कि मतदाता सूची में कई फर्जी नाम हैं और गलत तरीके से नाम जोड़े और हटाए गए हैं। विपक्ष ने चुनाव आयोग पर इस मुद्दे पर आंख मूंदने का आरोप लगाया और जोर देकर कहा कि महाराष्ट्र निकाय चुनाव तभी होने चाहिए, जब इन कमियों को दूर कर लिया जाए।
राज ठाकरे अपने समर्थकों और पार्टी सहयोगी बाला नंदगांवकर के साथ दादर स्टेशन से ट्रेन में चढ़े और चर्चगेट के लिए रवाना हुए। इस हफ्ते की शुरुआत में मुंबई में एक सभा को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने मनसे कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने की अपील की थी।
ये भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश: श्रीकाकुलम के वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में एकादशी पर भगदड़, 10 लोगों की मौत; पीएम ने जताया दुख
भाजपा का एमवीए पर झूठ फैलाने का आरोप
भाजपा ने भी मतदाता सूची में कथित गड़बड़ी के खिलाफ एमवीए के सत्यचा मोर्चा के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया। भाजपा ने दावा किया कि विपक्ष निकाय चुनाव से पहले झूठा नैरेटिव फैलाने की कोशिश कर रहा है। भगवा पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपने मुंह पर काली पट्टी बांधकर दक्षिण मुंबई के गिरगांव इलाके में विरोध प्रदर्शन किया। महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण ने कहा कि इस विरोध का मकसद चुनावों से पहले MVA द्वारा झूठे नैरेटिव फैलाने की कोशिशों को बेनकाब करना है। उन्होंने कहा, 'एमवीए नेताओं ने हर चुनाव से पहले लोगों को गुमराह करने की लगातार कोशिश की है। 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले भी ऐसी ही कोशिशें की गईं, जब उन्होंने जानबूझकर संविधान में बदलाव के बारे में झूठे दावे फैलाए।'
Trending Videos
एमवीए के चुनाव आयोग पर आरोप
सत्यचा मोर्चा दक्षिण मुंबई के फैशन स्ट्रीट से शुरू होकर बीएमसी मुख्यालय पर खत्म होगा। इस मार्च में पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे, एनसीपी एसपी प्रमुख शरद पवार, मनसे प्रमुख राज ठाकरे और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बालासाहेब थोराट समेत अन्य नेता शामिल होंगे। मोर्चा के समापन पर एक रैली को भी संबोधित किया जाएगा, जिसमें नेता मतदाता सूची में कथित गड़बड़ियों के खिलाफ आवाज उठाएंगे। विपक्ष का दावा है कि मतदाता सूची में कई फर्जी नाम हैं और गलत तरीके से नाम जोड़े और हटाए गए हैं। विपक्ष ने चुनाव आयोग पर इस मुद्दे पर आंख मूंदने का आरोप लगाया और जोर देकर कहा कि महाराष्ट्र निकाय चुनाव तभी होने चाहिए, जब इन कमियों को दूर कर लिया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
राज ठाकरे अपने समर्थकों और पार्टी सहयोगी बाला नंदगांवकर के साथ दादर स्टेशन से ट्रेन में चढ़े और चर्चगेट के लिए रवाना हुए। इस हफ्ते की शुरुआत में मुंबई में एक सभा को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने मनसे कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने की अपील की थी।
#WATCH | Mumbai: On MVA's morcha against the Election Commission, NCP-SCP MLA, Rohit Pawar says, "We are protesting against vote theft, because the BJP and Election Commission are attempting to undermine democracy. False Aadhaar cards are being used to register and vote under… pic.twitter.com/w0ogS4wKkm
— ANI (@ANI) November 1, 2025
ये भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश: श्रीकाकुलम के वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में एकादशी पर भगदड़, 10 लोगों की मौत; पीएम ने जताया दुख
भाजपा का एमवीए पर झूठ फैलाने का आरोप
भाजपा ने भी मतदाता सूची में कथित गड़बड़ी के खिलाफ एमवीए के सत्यचा मोर्चा के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया। भाजपा ने दावा किया कि विपक्ष निकाय चुनाव से पहले झूठा नैरेटिव फैलाने की कोशिश कर रहा है। भगवा पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपने मुंह पर काली पट्टी बांधकर दक्षिण मुंबई के गिरगांव इलाके में विरोध प्रदर्शन किया। महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण ने कहा कि इस विरोध का मकसद चुनावों से पहले MVA द्वारा झूठे नैरेटिव फैलाने की कोशिशों को बेनकाब करना है। उन्होंने कहा, 'एमवीए नेताओं ने हर चुनाव से पहले लोगों को गुमराह करने की लगातार कोशिश की है। 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले भी ऐसी ही कोशिशें की गईं, जब उन्होंने जानबूझकर संविधान में बदलाव के बारे में झूठे दावे फैलाए।'
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन