{"_id":"68ff039919d41a09a60b2346","slug":"maharashtra-news-updates-27-november-juvenile-sets-teen-girl-ablaze-after-fight-in-thane-detained-2025-10-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Maharashtra: नाबालिग ने 17 साल की लड़की को जिंदा जलाया, 80 फीसदी जली पीड़िता; हालत गंभीर","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Maharashtra: नाबालिग ने 17 साल की लड़की को जिंदा जलाया, 80 फीसदी जली पीड़िता; हालत गंभीर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: नितिन गौतम
Updated Mon, 27 Oct 2025 11:01 AM IST
विज्ञापन
महाराष्ट्र की बड़ी खबरें
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
महाराष्ट्र के ठाणे में एक नाबालिग ने 17 साल की लड़की को जिंदा जला दिया। घटना में पीड़िता 80 फीसदी तक जल गई है और उसकी हालत गंभीर है। पुलिस ने बताया कि आरोपी नाबालिग ने पीड़िता के घर में घुसकर उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। पड़ोसियों ने घर से धुआं उठते देखकर पीड़िता के पिता को सूचना दी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना ठाणे के बालकुम इलाके की है। जांच में पता चला है कि आरोपी की उम्र भी 17 साल है और पीड़िता का दोस्त है। दोनों के बीच पूर्व में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। माना जा रहा है कि उसी नाराजगी में आरोपी ने ये खौफनाक कदम उठाया।
घटना के समय पीड़िता के परिजन बाहर गए हुए थे। पुलिस ने आरोपी नाबालिग को जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे रिमांड होम भेज दिया गया। ठाणे की कपूरबावड़ी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 109 (हत्या की कोशिश) और 351(2) (आपराधिक धमकी) के तहत FIR दर्ज की है।
घटना के समय पीड़िता के परिजन बाहर गए हुए थे। पुलिस ने आरोपी नाबालिग को जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे रिमांड होम भेज दिया गया। ठाणे की कपूरबावड़ी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 109 (हत्या की कोशिश) और 351(2) (आपराधिक धमकी) के तहत FIR दर्ज की है।
विज्ञापन
विज्ञापन