सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   maharashtra news updates 31 december, civic Polls, mumbai crime, thane, beed, New Year celebrations Hindi News

Maharashtra: नए साल के जश्न के लिए मुंबई-ठाणे में सुरक्षा कड़ी; PMC चुनाव में उतरे आपराधिक छवि वाले उम्मीदवार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: पवन पांडेय Updated Wed, 31 Dec 2025 02:40 AM IST
विज्ञापन
maharashtra news updates 31 december, civic Polls, mumbai crime, thane, beed, New Year celebrations Hindi News
महाराष्ट्र की बड़ी खबरें - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
नए साल के स्वागत को लेकर मुंबई और ठाणे में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मुंबई पुलिस ने 31 दिसंबर की रात और 1 जनवरी की सुबह तक कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 17000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया है। गेटवे ऑफ इंडिया, मरीन ड्राइव, गिरगांव चौपाटी, बांद्रा बैंडस्टैंड, जुहू और वर्सोवा बीच जैसे इलाकों में बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की संभावना है। होटल, रेस्तरां और मॉल में भी देर रात तक कार्यक्रम चलेंगे। इसे देखते हुए जगह-जगह नाकाबंदी, सड़क पर गश्त और सख्त निगरानी की व्यवस्था की गई है।
Trending Videos


मुंबई पुलिस के साथ-साथ SRPF, क्विक रिस्पॉन्स टीम, बम निरोधक दस्ते और होम गार्ड्स को भी संवेदनशील इलाकों में तैनात किया गया है। छेड़छाड़, नशे में गाड़ी चलाने और अवैध शराब या ड्रग्स की बिक्री पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं ठाणे में 739 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। 54 जगहों पर सड़क अवरोध लगाए गए हैं और ब्रेथ एनालाइजर से जांच होगी। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और नया साल शांति से मनाएं।
विज्ञापन
विज्ञापन

पुणे नगर निगम चुनाव में आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों की एंट्री
पुणे नगर निगम (पीएमसी) के आगामी चुनावों में कुछ ऐसे उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं, जिन पर गंभीर आपराधिक आरोप हैं या जिनके नाम कुख्यात गिरोहों से जुड़े बताए जाते हैं। इससे शहर की राजनीति में हलचल मच गई है। अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने सोनाली आंडेकर और लक्ष्मी आंडेकर को टिकट दिया है। दोनों, कुख्यात गैंग लीडर सूर्यकांत उर्फ बंडू आंडेकर के परिवार से जुड़ी हैं। सोनाली उनकी बहू हैं, जबकि लक्ष्मी उनकी साली हैं। इन दोनों पर बंडू आंडेकर के नाती आयुष कोमकर की हत्या का आरोप है और फिलहाल ये जेल में बंद हैं। बंडू आंडेकर ने भी निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया है। उन्हें पुलिस सुरक्षा में येरवडा जेल से नामांकन केंद्र लाया गया। 

इसके अलावा एनसीपी ने कुख्यात गैंगस्टर गजानन उर्फ गज्या मारने की पत्नी जयश्री मारने और स्थानीय गुंडे बापू नायर को भी टिकट दिया है। एनसीपी नेताओं का कहना है कि आंडेकर परिवार का राजनीतिक इतिहास रहा है और पहले भी उनके परिवार के सदस्य नगर निगम में रहे हैं। पार्टी ने यह भी बताया कि वह शरद पवार की एनसीपी-एसपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है।

भाजपा ने मुंबई में दिग्गज उत्तर भारतीयों के काटे टिकट
बृहन्मुंबई महानगरपालिका चुनाव में भाजपा से उत्तर भारतीय दावेदारों को झटका लगा है। पिछले चुनाव में दो दर्जन लोगों को मैदान में उतारने वाली भाजपा ने इस बार 14 लोगों पर ही भरोसा जताया। हिंदी भाषी में 5 राजस्थानियों को भी मौका दिया है। जबकि बीएमसी में कुल 227 सीटें हैं। 137 सीटों पर भाजपा और 90 सीटों पर शिवसेना चुनाव लड़ रही। उन लोगों का भी पत्ता काटा है, जिनकी गिनती उत्तर भारतीय समाज के दिग्गजों में होती है। वहीं, विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के भाई और पूर्व पार्षद मकरंद नार्वेकर, भाभी हर्षिता नार्वेकर और चचेरी बहन गौरवी शिवलकर नार्वेकर को टिकट मिला है।

50,000 टन ऑर्गेनिक चीनी निर्यात की मंजूरी
सरकार ने हर वित्त वर्ष के दौरान 50,000 टन तक ऑर्गेनिक चीनी के निर्यात की मंजूरी दी है। यह निर्यात एग्रीकल्चरल एंड प्रोसेस्ड फूड प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट डेवलपमेंट अथॉरिटी (एपीडा) के नियमों के तहत होगा। विदेश व्यापार महानिदेशालय ने नोटिफिकेशन में कहा, ऑर्गेनिक चीनी का निर्यात हर वित्त वर्ष में 50,000 टन की कुल सीमा के तहत एपीडा के तय किए गए तरीकों के आधार पर किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed