{"_id":"66041d434a78d2b23d08964a","slug":"maharashtra-politics-sharad-pawar-faction-election-symbol-tutari-players-apprehension-amid-marriage-season-2024-03-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"सियासत: पवार खेमे के चुनाव चिह्न से तुरही बजाने वाले कलाकारों पर संकट; MCC के कारण शादियों में पाबंदी की आशंका","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
सियासत: पवार खेमे के चुनाव चिह्न से तुरही बजाने वाले कलाकारों पर संकट; MCC के कारण शादियों में पाबंदी की आशंका
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: ज्योति भास्कर
Updated Wed, 27 Mar 2024 06:51 PM IST
सार
महाराष्ट्र का राजनीतिक घटनाक्रम एक बार फिर चर्चा में है। इस बार चर्चा का कारण किसी नेता की बयानबाजी नहीं तुरही नाम के वाद्ययंत्र को बजाने वाले कलाकारों की चिंता है। लोकसभा चुनाव 2024 के कारण लागू आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण इन कलाकारों को इस बात की चिंता है कि उनकी आमदनी पर मार पड़ सकती है।
विज्ञापन
शरद पवार और उन्हें मिला चुनाव चिह्न तुरही बजाता इंसान
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार लोकसभा चुनाव 2024 में विपक्षी दलों के गठबंधन की धुरी की तरह माने जा रहे हैं। भले ही पवार की पार्टी निर्वाचन आयोग की तरफ से मिले नए चुनाव चिह्न के साथ आगामी चुनावों की तैयारियों में जुटी है, लेकिन उनके चुनाव चिह्न के कारण महाराष्ट्र के कलाकारों का एक तबका चिंतित है। दरअसल, पवार खेमे को निर्वाचन आयोग ने तुहरी बजाने वाले इंसान का चुनाव चिह्न दिया है। ताजा घटनाक्रम में महाराष्ट्र के तुरही बजाने वाले कलाकार इस बात को लेकर चिंतित हैं कि चुनावी माहौल में उनकी आमदनी प्रभावित हो सकती है। ऐसा आदर्श आचार संहिता के कारण होने की आशंका है।
Trending Videos
तुरही का इस्तेमाल और सियासत की आशंका
छत्रपति संभाजीनगर में पारंपरिक वाद्ययंत्र बजाने वाले तुरही वादकों को धंधा चौपट होने का डर है। आम चुनाव और शादी का सीजन एक ही समय होने के कारण उन्हें इस बात की आशंका है कि शायद उन्हें शादियों एवं अन्य कार्यक्रमों में 'तुरही' बजाने के काम पर नहीं रखा जाएगा। बता दें कि तुरही अंग्रेजी के ‘सी’ अक्षर की शक्ल में होती है। मेहमानों का स्वागत करने के लिए इसे बजाया जाता है। पहले तुरही राजाओं के आगमन पर बजाया जाता था।
विज्ञापन
विज्ञापन
धंधा चौपट होने की आशंका से जूझ रहे तुरही कलाकार
तुरही बजाने वाले कलाकारों के पेशे से जुड़े जयसिंह होलिये के मुताबिक यह पारंपरिक वाद्ययंत्र है। महाराष्ट्र में शादी और दूसरे समारोहों में इसका इस्तेमाल बड़े पैमाने पर होता है। उन्होंने कहा, इस साल लोकसभा चुनाव और शादी का सीजन एक ही समय पर होने के कारण हमें डर है कि इस साल हमारा धंधा चौपट न हो जाए।
एक पार्टी का निशान बनने के कारण दूसरे कर सकते हैं किनारा
एक अन्य तुरही वादक बाबूराव गुराव के मुताबिक, हमारे रोजमर्रा के जीवन में इस्तेमाल होने वाली चीज चुनावी निशान के रूप में राजनीतिक दलों की पहचान बन चुके हैं। हम इनसे बच नहीं सकते। हालांकि, उन्हें इस बात का भरोसा नहीं है कि एक प्रमुख राजनीतिक दल से जुड़ाव होने के कारण क्या शादियों और अन्य पारिवारिक कार्यक्रमों में तुरही को बजाने पर अंकुश लगेगा? उन्होंने कहा, राजनीतिक कार्यक्रमों के कारण हमारा धंधा छूट सकता है। आम तौर पर तुरही वादकों को सभी राजनीतिक दल चुनाव रैलियों में बुलाते हैं। लेकिन, अब हमें डर है कि शायद सभी राजनीतिक दलों से ऐसे ऑर्डर नहीं मिलें। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता प्रभाव में है, ऐसे में लोग हमें सांस्कृतिक या पारिवारिक कार्यक्रमों में भी नहीं बुलाने का फैसला भी कर सकते हैं।
जुलाई, 2022 में दो फाड़ हुई एनसीपी
गौरतलब है कि शरद पवार और उनके भतीजे के बीच तनातनी के कारण जुलाई, 2022 में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) दो फाड़ हो गई। एनसीपी संस्थापक शरद पवार को चौंकाते हुए बारामती से विधायक उनके बेटे अजित पवार ने विधायकों का समर्थन हासिल कर बगावत की और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में शामिल हो गए। चुनाव चिह्न पर विवाद के बाद निर्वाचन आयोग ने घड़ी का निशान अजित खेमे को दिया और शरद गुट को तुरही बजाने वाले इंसान का चुनाव चिह्न आवंटित हुआ। पार्टी का नाम एनसीपी (शरद चंद्र पवार) है।